शनिवार, 29 अगस्त 2020

विवाह में अग्नि क्यों जरूरी होती है

विवाह वेद मंत्रों द्वारा संपन्न होने वाला हिंदू समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है विवाह में अग्नि की आवश्यकता क्यों होती है इसका सीधा सा जवाब यह होना चाहिए कि अग्नि कभी दूषित नहीं होती अग्नि सदैव पवित्र मानी गई है अग्नि में जलकर सभी चीजें पवित्र हो जाती हैं और अग्नि हर चीज को शुद्ध कर देती है इसलिए विवाह के समय अग्नि को साक्षी मानकर वर वधु उसके चारों ओर परिक्रमा करते हैं और सात परिक्रमा करते हैं कई वर्णों में जैसे ब्राह्मण वर्ण में चार परिक्रमा का ही महत्व है और इस परिक्रमा का मतलब होता है कि हम कई जन्मों के लिए एक दूसरे के साथ हैं अग्नि की परिक्रमा में वधू आगे चलती है और वर पीछे चलता है क्योंकि हमारे धर्म ग्रंथों में वेदों में नारी को प्रथम स्थान दिया है सभी देवताओं के नाम के आगे नारी का नाम जुड़ा हुआ है बिना नारी के जब देवता भी अधूरे हैं और देवता भी पहले नारी को आगे रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं तब हम मनुष्य तो क्या चीज हैं जिस घर में नारी का मान सम्मान होता है उस घर में अपने आप देवताओं का निवास हो जाता है नारी को लक्ष्मी का अन्नपूर्णा का स्थान दिया गया है जिस का मान सम्मान करोगे तो वह आपके घर में धन की कमी नहीं होने देगी और अगर उसका अपमान करोगेधनधान्य सब नष्ट हो जाएगा इसलिए अपने अपने घर की लक्ष्मी ओ का मान सम्मान कीजिए और सुख सुविधाओं को प्राप्त कीजिए 
प्रणाम. 
 अन्नपूर्णा शर्मा
English Translation 

Marriage is an important part of Hindu society performed by Ved Mantras. The simple answer to why fire is needed in marriage should be that fire is never contaminated. Fire is always considered holy. All things become holy by burning in fire  And Agni purifies everything, so at the time of marriage, Agni is considered as a witness and the bride and groom revolve around it and do seven circumambulation.In many varnas, as in the Brahmin varna, four revolutions are important and this circumambulation means.  That we are with each other for many births In the orbit of fire, the bride walks forward and the groom walks backwards because in our religious texts, the Vedas have given the first place to the woman, the woman's name is attached to the name of all the gods without  When the Gods of a woman are also incomplete and the Gods also put the woman ahead and worship them, then what are we human beings, the house in which the honor of the woman is respected, the house itself becomes the residence of the gods  Lakshmi has been given the place of Annapurna, whom she will respect if she comes.  There will be no shortage of money in your home and if you insult it, all will be destroyed, so pay respect to your home's Lakshmi O and get the amenities.

 Greetings.

 Annapoorna Sharma

बुधवार, 26 अगस्त 2020

भविष्य क्या है भविष्य को भाग्य के सहारे छोड़ सकते हैं क्या

 कई कई लोग कहते हैं या डरते हैं कि पता नहीं हमारे साथ भविष्य में क्या होने वाला है भविष्य का पता लगाने के लिए मनुष्य ने कई विद्याओं का भी प्रचलन किया है जैसे अंक ज्योतिष जन्म कुंडली हस्त रेखा ललाट रेखा आदि फिर भी भविष्य में सही रूप में में। समझने या सुलझना बहुत कठिन है रामचरितमानस में तुलसीदासजी ने लिखा है कर्म प्रधान विश्व रचि राखा कर्म ही प्रधान है श्रीमद भगवत गीता में कृष्ण ने कहा है कि कर्म ही प्रधान है लेकिन क्या हम भविष्य को भाग्य के सहारे छोड़ सकते हैं यह प्रश्न ही हमें नहीं है है बल्कि द्वापर युग में कुंती ने कृष्ण से किया था अगर संसार कर्म प्रधान है कठोर परिश्रम और पुरुषार्थ से सब कुछ पाया जा सकता है तो मेरा बेटा युधिष्ठिर जिससे लोग धर्मराज कहते हैं भीम जो कि परम गदाविजुन जो परम धनुर्धारी है नकुल और सहदेव जैसे। । पुत्रों के होते हुए भी हमें बहुत कष्ट और वन भटकना पड़ा था जबकि दुर्योधन जैसा दुष्ट व्यक्ति राजभवन का भोग रहा था।अह तो यह सब भाग्य था की बात नहीं है कृष्ण कहते हैं भाग्य में जो लिखा है वह तो भोगना ही पड़ता है लेकिन परिश्रम और पुरुषार्थ से इसे हम भाग्य कर्म के अनुसार ही फल भोगता है जिस प्रकार आप अपने जीवन में कर्म करेंगे उसी प्रकार कर्म करेंगे फल भोगता आपका भविष्य होगा उसी कर्मों का फल होगा भाग्य के सहारे मनुष्य अपनी जिंदगी नहीं बता सकते भाग्य के सहारे रहने पर मनुष्य आलसी और जीवन के प्रति निराशा से भर जाता है लेकिन जो लोग पुरुषार्थ करते हैं सत्य पर अडिग रहते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं। क्या वह अपने भविष्य को सुनहरा और उज्ज्वल बना लेते हैं इसीलिए कोशिश यही करते हैं कि अपने में विश्वास को सत्य पर अडिग रहें और आने वाले कल को सुनहरा करें भगवान भी उनकी मदद जरूर करें हैं जो स्वयं की मदद करते हैं भाग्य को बदलो और भविष्य में को। उज्जवल बनाएँ कम या बदल सकते हैं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ और पुरुषार्थ से इसे हम भाग्य कर्म के अनुसार ही फल भोगता है उसी प्रकार आप अपने जीवन में कर्म करेंगे वही टाइप आपको कर्म फल भोगने होंगे आपका भविष्य उसी कर्मों का फल होगा भाग्य के सहारे मनुष्य अपनी जिंदगी नहीं बता सकते भाग्य के सहारे रहने की कोशिश कर सकते हैं: आलसी और जीवन के प्रति निराशा से भर जाता है लेकिन जो लोग पुरुषार्थ करते हैं शनि पर हैं। अडिग रहते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं वह अपने भविष्य को सुनहरा और उज्ज्वल बना लेते हैं इसीलिए कोशिश यही करते हैं कि अपने में विश्वास को सत्य पर अडिग रखें। आने वाले कल को सुनहरा करें भगवान भी उनकी मदद जरूर करते हैं जो खुद की मदद करते हैं भाग्य को बदलो और भविष्य कोjwal बनाएं कम या बदल सकते हैं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ हैं।और पुरुषार्थ से इसे हम भाग्य कर्म के अनुसार ही फल भक्तिता हैं। है उसी प्रकार आप अपने जीवन में कर्म करेंगे उसी प्रकार आपको कर्म फल भोगने होंगे आपका भविष्य उसी कर्मों का फल होगा भाग्य के सहारे मनुष्य अपनी जिंदगी नहीं बता सकते भाग्य के सहारे रहने की कोशिश कर सकते हैं: आलसी और जीवन के प्रति निराशा से भर जाता है लेकिन जो लोग पुरुषार्थ करते हैं सत्य पर अडिग रहते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं वह अपने भविष्य को सुनहरा और उज्ज्वल बना लेते हैं इसीलिए कोशिश यही करें कि अपने में विश्वास को सत्य पर अडिग रखें। आने वाले कल को सुनहरा करें भगवान भी उनकी मदद जरूर करते हैं जो खुद की मदद करते हैं भाग्य को बदलो और भविष्य को उज्जवल बनाएं कम या बदल सकते हैं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ हैं। भाग्य के सहारे रहने पर मनुष्य आलसी और जीवन के प्रति निराशा से भर जाता है लेकिन जो लोग पुरुषार्थ करते हैं सत्य पर अडिग रहते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं वह अपने भविष्य को सुनहरा और उज्ज्वल बना लेते हैं इसीलिए कोशिश यही करते हैं कि अपने विश्वास को बनाए रखें। सत्य पर अडिग रहें और आने वाले कल को सुनहरा करें भगवान भी उनकी मदद अवश्य  करते हैं जो स्वयं की मदद करते हैं भाग्य को बदलो और भविष्य को उज्जवल  बनाओ या बदल सकते हैं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ.भाग्य के सहारे रहने पर मनुष्य आलसी और जीवन के प्रति निराशा से भर जाता है लेकिन जो लोग पुरुषार्थ करते हैं सत्य पर अडिग रहते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं वह अपने भविष्य को सुनहरा और उज्ज्वल बना लेते हैं इसीलिए कोशिश  करनी चाहिए कि अपने विश्वास को बनाए रखें  सत्यपर अडिग रहें और आने वाले कल को सुनहरा करें भगवान भी उनकी मदद अवश्य करते हैं जो स्वयं की मदद करते हैं भाग्य को बदलो और भविष्य को उज्जवल बनाओ 

प्रणाम

 अन्नपूर्णा शर्मा

English Translation 

Many people say or are afraid that we do not know what is going to happen to us in the future. To find the future, man has also introduced many disciplines like numerology birth chart, hand line, frontal line, etc., yet the right form in future  In in  Tulsidasji has written in Ramcharitmanas that it is very difficult to understand or solve. Karma is the dominant world, Rakha Karma is the prime, in the Srimad Bhagavad Gita, Krishna has said that Karma is the prime but can we leave the future with the help of luck?  In the Dwapar Yuga, Kunti had done to Krishna. If the world is karma predominant, everything can be found through hard work and effort. So my son Yudhishthira whom people call Dharmaraja is Bhima who is the ultimate gadavijun who is the ultimate archer like Nakula and Sahadeva.  .  .  Despite the sons, we had to suffer a lot of hardship and forest while a wicked person like Duryodhana was suffering from the Raj Bhavan. It is not all a matter of luck that Krishna says that what is written in luck has to be suffered but hard work  And by virtue of our efforts, we are able to enjoy the fruits according to our own destiny, just as you will do the work in your life, you will do the same work, you will enjoy your future, the fruits of those actions will be the result of human beings cannot tell their lives by luck.  Lazy and filled with despair towards life, but those who make effort, stick to the truth and work hard.  Do they make their future golden and bright, that's why they try to keep their faith in the truth and make the future tomorrow golden. God also helps those who help themselves change their destiny and the future.  In the  Make you bright, you can reduce or change with strong will and by effort we will enjoy the fruits according to luck karma, in the same way you will do karma in your life, in the same way you will have to bear the fruits of karma, your future will be the fruit of the same actions.  Can't tell your life, you can try to live by luck: lazy and filled with despair towards life but those who make effort are on Saturn.  He is unwavering and works hard. He makes his future golden and bright. That is why we try to keep our faith in him true.  Make the coming tomorrow golden, God also helps those who help themselves. Change your destiny and make the future jwal. You can reduce or change it with strong will. And by virtue of this we are devotional according to Bhagya Karma.  .  It is the same way you will do karma in your life, in the same way you will have to bear the fruits of your karma, your future will be the result of the same deeds, with the help of luck, human beings cannot tell their life.  Goes but those who make effort and remain firm on the truth and work hard, they make their future golden and bright, so try to keep faith in yourself in the truth.  Make the coming tomorrow golden, God also helps those who help themselves, change the destiny and make the future brighter, can be reduced or changed with strong will.  With the help of luck, man is lazy and full of despair towards life, but those who make effort, stick to the truth and work hard, they make their future golden and bright, that's why they try their faith  Keep it  Stand firm on the truth and make the future a golden one. God also helps those who help themselves. Change the destiny and make the future bright or can change with strong will. Man can be lazy and live life with the help of luck  He is filled with despair towards the people, but those who make effort and persevere on the truth and work hard, they make their future golden and bright, so it should be tried to maintain their faith and remain firm in the truth and tomorrow.  Let the golden God also help those who help themselves, change your destiny and make the future brighter

 Greetings

 Annapurna Sharma

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

विवाह क्या है और जरूरी क्यों है

विवाह केवल एक दूसरे के उपभोग के करने के लिए नहीं होता बल्कि जीवन भर एक दूसरे के सुख दुख हंसी-खुशी आदि का सामंजस्य है एक दूसरे को समझना और समझते हुए अपनी गृहस्थी का निर्वाह करना विवाह है वेदों में इसे इस प्रकार वर्णित किया गया है दो आत्माओं दोहे दे दो मन दो प्राण दो शरीर का मिलन पवित्र संस्कार होता है भारत की संस्कृति में आठ प्रकार के विवाह बताए गए हैं ब्रह्मा देव ऑन प्रजापत्य आशूर गंधर्व राक्षस और प्रसाद उत्तम विवाह प्रथम चार और निकृष्ट विवाह बाद के चार माने गए हैं. विवाह के समय या फेरे लेते समयकं वर के कंधे पर दुपट्टा रखकर वधू की साड़ी के पल्लू से बांधा जाता है इसे गठबंधन कहते हैं जिसका सही रूप है जीवन भर का साथ. गठबंधन करते समय पंडित जी पल्ले में सिक्का हल्दी पुष्प दूब और चावल बांधते हैं इसका मतलब यह होता है कि धन पर दोनों का अधिकार होगा खर्च करते समय दोनों एक दूसरे को बता कर और सहमति से खर्च करेंगे पुष्प का मतलब है प्रसन्नता जिस प्रकार पुष्प को देखकर मन प्रसन्न होता है उसी प्रकार वर वधु एक दूसरे को देखकर प्रसन्न रहें हल्दी का मतलब है स्वास्थ्य दोनों स्वस्थ रहें आरोग्य रहें दूब का मतलब है कि जीवन में कभी दुख ना हो कोई कष्ट ना हो क्योंकि ऐसा माना जाता है कि दूब मर जाती नहीं है हमेशा हरी भरी रहती है अन्न से मतलब है कि आपके जीवन में कभी अन्न की अन्नपूर्णा की कमी ना हो आपके घर में धन-धान्य भरा पूरा हो विवाह परिवार और समाज के प्रति एक जिम्मेदारी है जिससे आप परिवार और समाज की सेवा करें अपने वंश को आगे बढ़ाने में सहायक होता है विवाह नए-नए रिश्तो को जन्म देता है विवाह जो कि समाज के प्रति सबसे बड़ा कर्तव्य है मनुष्य का| 
 प्रणाम 
 अन्नपूर्णा शर्मा

English Translation 

Rather, it is the harmony of happiness and laughter, happiness etc. of each other throughout the life. Understanding and understanding each other and taking care of your family is marriage. It is described in the Vedas as follows: Give two souls couplets, two souls and two bodies.  There are eight types of marriages in the culture of India. The holy rites are performed. Brahma Dev on Prajapatya Ashur Gandharva Rakshasa and Prasad Uttam Vivah is the first four, and inferior marriages are considered as the latter four.  At the time of marriage or taking a wedding, the scarf is tied on the shoulder of the bride, tied to the pallu of the bride's sari, it is called alliance, which is the true form of life.  At the time of alliance, Pandit ji tied coin turmeric wreath and rice in the pulp. This means that both will have the right over the money while spending it by telling each other and agree with the flower. Pleasure means the way the flower is happy  The mind is happy to see that the bride and groom are happy to see each other. Turmeric means health both stay healthy. Arogya means that there should never be any pain in life because there is no reason to believe that Doub does not die.  It is always green, food means that there is no lack of food grains in your life. Your house is full of money and marriage. Marriage is a responsibility towards family and society so that you can serve the family and society in your family.  It is helpful in taking forward marriage. Marriage gives birth to new relationships. Marriage which is the biggest duty towards society.

 Greetings

 Annapurna Sharma

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17

  श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17  --- इन श्लोकों में तत्वदर्शीयों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि असत् (भौतिक शरीर) का तो कोई चीर ...