सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

नवरात्रों में देवी पूजा और कन्या पूजा का क्या महत्व है

 नवरात्रि वर्ष में दो बार आते हैं प्रथम 'चैत्र मास 'में जिससे हमारे हिंदुओं का नववर्ष भी प्रारंभ होता है और दूसरा 'शारदीय नवरात्रि '  'जो दीपावली से पहले आते हैं आश्विन और चैत्र महीना को "यमद्रष्ट" कहा गया है जो कि सभी प्राणियों के लिए अत्यधिक कष्टदायक होता है इसीलिए इन महीनों में अपने आपको और पूरे परिवार को देवी जगदंबा दुर्गा भगवती को सौंप कर उनका व्रत उपासना की जाती है जिससे देवी प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर अपनी ममता की असीम कृपा बरसाती रहे ।

          हमारे ग्रंथों में वेदों में यह पौराणिक कथाओं में यह बताया गया है कि जब भी असुरों ने घोर तपस्या की है तो ब्रह्मा जी ने उन्हें वरदान दिए हैं वरदान पाकर असुरों ने पृथ्वी पर रहने वाले ऋषि मुनियों सज्जन पुरुषों पर अत्याचार किया है वह त्राहि-त्राहि मचाई है और जब यह अत्याचार बढ़ जाते हैं तब ऋषि मुनि प्रार्थना करते हुए मां पार्वती के पास जाते हैं और मां पार्वती अलग-अलग रूप लेकर अवतार लेकर उन असुरों का संहार करती हैं कभी शुंभ निशुंभ का वध करने के लिए तो कभी चंड मुंड का संघार करने के लिए कभी रक्तबीज का नाश करने के लिए तो कभी महिषासुर का मर्दन करने के लिए कभी दुर्गम का वध करने के लिए कभी काली कभी चंडी कभी दुर्गा का रूप धारण किया और इस पृथ्वी को असुरों केअत्याचारों से मुक्त कराया ।

                     एक मां का हृदय ही होता है जो दया और कृपा बरसाता है ममता की छांव सबसे ज्यादा शीतलता प्रदान करती है औरत को कमजोर माना जाता है लेकिन जब उसके बच्चों की बात आती है तो वह हर रूप धारण करने को तैयार हो जाती है ऐसी गजब की शक्ति होती है उसके अंदर ।वह अपने बच्चों को सब अत्याचारों से मुक्ति दिलाती है उन्ही मां जगदंबा दुर्गा को याद करने के लिए यह नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है जिससे कि हम अपनी माता के साथ रहे उन्हें याद करने और उनसे बुरे कामों से लड़ने की शक्ति प्राप्त कर सकें 

                 नवरात्रों में की गई पूजा, साधना ,तंत्र- मंत्र, जप -तप ,अनुष्ठान सिद्धियां आदि पूर्ण रूप से सफल एवं प्रभावशाली होती है क्योंकि ऐसा माना गया है कि नवरात्रों में स्वयं "आदि शक्ति मां दुर्गा "  मूर्ति मान होकर विराजित होती हैं और भक्तों के कष्टों का निवारण करती हैं

                मां दुर्गा कई रूपों में अवतार लेकर धरती पर आई उनमे मां वैष्णो माता के रूप में भी वह कटरा में विराजित हैं वहां पर वह नौ रूपों में विराजित है जो छोटी कन्या के रूप में आई थी इसलिए नवरात्रों में अष्टमी और नवमी के दिन 2 से लेकर 10 वर्ष तक की आयु वाली नौ कन्याओं का पूजन किया जाता है इस आयु वाली कन्याओं को मां का स्वरूप माना जाता है ।

               नवरात्रों में 9 कन्याओं के पूजन का महत्व क्यों है तो मैं आपको बताती हूं कि हमारे ग्रंथों और पौराणिक कथाओं में यह मान्यता है कि  नौ कन्याओं को अलग-अलग रूपों में देखा गया है जैसे - 

 1 - पहली कन्या के पूजन से पूजा करने वाले को ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है ।

  2 - दो कन्याओं के पूजन से भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है पूजा करने वाले को ।

  3 -  तीन कन्याओं के पूजन से धर्म और काम की प्राप्ति होती है ।

  4 -  चार कन्याओं के पूजन से राज्य पद की प्राप्ति होती है ।

  5 -  पांच कन्याओं के पूजन से विद्या बुद्धि की प्राप्ति होती है ।

  6 -  छह कन्याओं के पूजन से छह प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती 

          है ।

  7 -  सात कन्याओं के पूजन से राज्य की प्राप्ति होती है ।

  8 -  आठ कन्याओं की पूजा से सुख ,संपत्ति ,संपदा की प्राप्ति होती है 

  9 -  नौ कन्याओं के पूजन से पृथ्वी के प्रभुत्व की प्राप्ति होती है अर्थात उसका यश कीर्ति मान मर्यादा इतनी बढ़ जाती है कि उसका नाम संसार में सूर्य की भांति चमकने लगता है ।

                    इसलिए नौ कन्याओं के पूजन का महत्व नवरात्रों की अष्टमी और नवमी में बताया गया है सभी कन्या छोटी या बड़ी देवी का ही रूप है और इनका मान सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है हमारी संस्कृति में कन्या का रूप बेटी बहन बहू पत्नी मां दादी नानी आदि रूपों में बताया गया है इस की मान मर्यादा और इज्जत का ख्याल हमें हमेशा करना चाहिए और हमारी नई पीढ़ी को भी इसके बारे में जागरूक करना चाहिए ।

                         जय मां दुर्गा 

                   

                                                 प्रणाम 

                                      अन्नपूर्णा शर्मा



English Translation 

Title - What is the importance of Goddess worship and Virgo worship in Navratri

Navaratri comes twice a year in the first 'Chaitra month' which also marks the beginning of the new year of our Hindus and the second 'Sharadiya Navaratri' which comes before Diwali. Ashwin and Chaitra month is called "Yamdrishta" which is the life of all beings.  It is extremely painful for this, that is why in these months, by offering herself and the whole family to Goddess Jagadamba Durga Bhagwati, her fast is worshiped, so that the Goddess will be pleased and show her devotion to her devotees with immense grace.

 In our scriptures, it is told in the Vedas that in the mythology that whenever Asuras have done severe penance, Brahma ji has given them a boon, after receiving a boon, the Asuras have tortured sage sages and gentlemen living on the earth.  There is a stir and when these atrocities escalate, the sage Muni prays and goes to mother Parvati and mother Parvati takes different forms and destroys those asuras, sometimes to kill Shumbha Nishumbha and sometimes to kill Chand Mund.  To destroy the bloodbeds, to destroy the bloodbath, sometimes to kill Mahishasura, sometimes to slay the inaccessible, sometimes Kali, sometimes Chandi, sometimes took the form of Durga and liberated this earth from the atrocities of the Asuras.

 It is the heart of a mother who showers mercy and kindness, Mamta's shade gives the most coolness. The woman is considered weak but when it comes to her children, she is ready to wear every form of wonder  There is power in it. She frees her children from all atrocities. To remember her mother Jagadamba Durga, this Navratri festival is celebrated so that we can be with our mother to remember her and fight her evil deeds.  To gain power

 Worship, sadhana, tantra-mantra, chanting, rituals, etc. performed in Navratri are completely successful and effective as it is believed that Navratras themselves are considered as "Adi Shakti Maa Durga" idol and are devout.  Relieves the suffering of

 Maa Durga came to earth in many forms, as her mother Vaishno Mata, she is also worshiped in Katra, there she is enshrined in nine forms which came in the form of a little girl, hence in Navratras from Ashtami and Navami day 2  Nine girls up to the age of 10 years are worshiped, girls of this age are considered as the mother.

 Why is the worship of 9 girls important in Navratri, then let me tell you that in our texts and mythology it is recognized that nine girls have been seen in different forms like -

 1 - By worshiping the first girl, the worshiper attains opulence.

 2 - The worshiper of two girls attains enjoyment and salvation for the worshiper.

 3 - The worship of three girls leads to the attainment of religion and work.

 4 - Worshiping four girls leads to statehood.

 5 - Wisdom is achieved by worshiping five girls.

 6 - Worshiping six girls gives six types of attainments.

 is .

 7 - The worship of seven girls leads to the attainment of the kingdom.

 8 - Worshiping eight girls brings happiness, wealth and wealth.

 9 - The worship of nine girls attains the dominion of the earth, that is, its fame, fame, dignity increases so much that its name starts shining like the sun in the world.

 Therefore, the importance of worshiping nine girls has been told in the Ashtami and Navami of Navratras, all the girls are the form of the goddess, small or big, and it is our responsibility to honor them, in our culture, the form of a daughter in the form of a daughter, sister-in-law, wife, mother, grandmother, etc.  It has been said that we should always take care of dignity and respect for this and make our new generation aware of this also.

 Jai Maa Durga


 Greetings

 Annapurna Sharma

1 टिप्पणी:

If you want to know more about Indian Culture. Please let me know.

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17

  श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17  --- इन श्लोकों में तत्वदर्शीयों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि असत् (भौतिक शरीर) का तो कोई चीर ...