शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

विवाह क्या है और जरूरी क्यों है

विवाह केवल एक दूसरे के उपभोग के करने के लिए नहीं होता बल्कि जीवन भर एक दूसरे के सुख दुख हंसी-खुशी आदि का सामंजस्य है एक दूसरे को समझना और समझते हुए अपनी गृहस्थी का निर्वाह करना विवाह है वेदों में इसे इस प्रकार वर्णित किया गया है दो आत्माओं दोहे दे दो मन दो प्राण दो शरीर का मिलन पवित्र संस्कार होता है भारत की संस्कृति में आठ प्रकार के विवाह बताए गए हैं ब्रह्मा देव ऑन प्रजापत्य आशूर गंधर्व राक्षस और प्रसाद उत्तम विवाह प्रथम चार और निकृष्ट विवाह बाद के चार माने गए हैं. विवाह के समय या फेरे लेते समयकं वर के कंधे पर दुपट्टा रखकर वधू की साड़ी के पल्लू से बांधा जाता है इसे गठबंधन कहते हैं जिसका सही रूप है जीवन भर का साथ. गठबंधन करते समय पंडित जी पल्ले में सिक्का हल्दी पुष्प दूब और चावल बांधते हैं इसका मतलब यह होता है कि धन पर दोनों का अधिकार होगा खर्च करते समय दोनों एक दूसरे को बता कर और सहमति से खर्च करेंगे पुष्प का मतलब है प्रसन्नता जिस प्रकार पुष्प को देखकर मन प्रसन्न होता है उसी प्रकार वर वधु एक दूसरे को देखकर प्रसन्न रहें हल्दी का मतलब है स्वास्थ्य दोनों स्वस्थ रहें आरोग्य रहें दूब का मतलब है कि जीवन में कभी दुख ना हो कोई कष्ट ना हो क्योंकि ऐसा माना जाता है कि दूब मर जाती नहीं है हमेशा हरी भरी रहती है अन्न से मतलब है कि आपके जीवन में कभी अन्न की अन्नपूर्णा की कमी ना हो आपके घर में धन-धान्य भरा पूरा हो विवाह परिवार और समाज के प्रति एक जिम्मेदारी है जिससे आप परिवार और समाज की सेवा करें अपने वंश को आगे बढ़ाने में सहायक होता है विवाह नए-नए रिश्तो को जन्म देता है विवाह जो कि समाज के प्रति सबसे बड़ा कर्तव्य है मनुष्य का| 
 प्रणाम 
 अन्नपूर्णा शर्मा

English Translation 

Rather, it is the harmony of happiness and laughter, happiness etc. of each other throughout the life. Understanding and understanding each other and taking care of your family is marriage. It is described in the Vedas as follows: Give two souls couplets, two souls and two bodies.  There are eight types of marriages in the culture of India. The holy rites are performed. Brahma Dev on Prajapatya Ashur Gandharva Rakshasa and Prasad Uttam Vivah is the first four, and inferior marriages are considered as the latter four.  At the time of marriage or taking a wedding, the scarf is tied on the shoulder of the bride, tied to the pallu of the bride's sari, it is called alliance, which is the true form of life.  At the time of alliance, Pandit ji tied coin turmeric wreath and rice in the pulp. This means that both will have the right over the money while spending it by telling each other and agree with the flower. Pleasure means the way the flower is happy  The mind is happy to see that the bride and groom are happy to see each other. Turmeric means health both stay healthy. Arogya means that there should never be any pain in life because there is no reason to believe that Doub does not die.  It is always green, food means that there is no lack of food grains in your life. Your house is full of money and marriage. Marriage is a responsibility towards family and society so that you can serve the family and society in your family.  It is helpful in taking forward marriage. Marriage gives birth to new relationships. Marriage which is the biggest duty towards society.

 Greetings

 Annapurna Sharma

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you want to know more about Indian Culture. Please let me know.

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17

  श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17  --- इन श्लोकों में तत्वदर्शीयों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि असत् (भौतिक शरीर) का तो कोई चीर ...