शनिवार, 29 अगस्त 2020

विवाह में अग्नि क्यों जरूरी होती है

विवाह वेद मंत्रों द्वारा संपन्न होने वाला हिंदू समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है विवाह में अग्नि की आवश्यकता क्यों होती है इसका सीधा सा जवाब यह होना चाहिए कि अग्नि कभी दूषित नहीं होती अग्नि सदैव पवित्र मानी गई है अग्नि में जलकर सभी चीजें पवित्र हो जाती हैं और अग्नि हर चीज को शुद्ध कर देती है इसलिए विवाह के समय अग्नि को साक्षी मानकर वर वधु उसके चारों ओर परिक्रमा करते हैं और सात परिक्रमा करते हैं कई वर्णों में जैसे ब्राह्मण वर्ण में चार परिक्रमा का ही महत्व है और इस परिक्रमा का मतलब होता है कि हम कई जन्मों के लिए एक दूसरे के साथ हैं अग्नि की परिक्रमा में वधू आगे चलती है और वर पीछे चलता है क्योंकि हमारे धर्म ग्रंथों में वेदों में नारी को प्रथम स्थान दिया है सभी देवताओं के नाम के आगे नारी का नाम जुड़ा हुआ है बिना नारी के जब देवता भी अधूरे हैं और देवता भी पहले नारी को आगे रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं तब हम मनुष्य तो क्या चीज हैं जिस घर में नारी का मान सम्मान होता है उस घर में अपने आप देवताओं का निवास हो जाता है नारी को लक्ष्मी का अन्नपूर्णा का स्थान दिया गया है जिस का मान सम्मान करोगे तो वह आपके घर में धन की कमी नहीं होने देगी और अगर उसका अपमान करोगेधनधान्य सब नष्ट हो जाएगा इसलिए अपने अपने घर की लक्ष्मी ओ का मान सम्मान कीजिए और सुख सुविधाओं को प्राप्त कीजिए 
प्रणाम. 
 अन्नपूर्णा शर्मा
English Translation 

Marriage is an important part of Hindu society performed by Ved Mantras. The simple answer to why fire is needed in marriage should be that fire is never contaminated. Fire is always considered holy. All things become holy by burning in fire  And Agni purifies everything, so at the time of marriage, Agni is considered as a witness and the bride and groom revolve around it and do seven circumambulation.In many varnas, as in the Brahmin varna, four revolutions are important and this circumambulation means.  That we are with each other for many births In the orbit of fire, the bride walks forward and the groom walks backwards because in our religious texts, the Vedas have given the first place to the woman, the woman's name is attached to the name of all the gods without  When the Gods of a woman are also incomplete and the Gods also put the woman ahead and worship them, then what are we human beings, the house in which the honor of the woman is respected, the house itself becomes the residence of the gods  Lakshmi has been given the place of Annapurna, whom she will respect if she comes.  There will be no shortage of money in your home and if you insult it, all will be destroyed, so pay respect to your home's Lakshmi O and get the amenities.

 Greetings.

 Annapoorna Sharma

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you want to know more about Indian Culture. Please let me know.

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17

  श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17  --- इन श्लोकों में तत्वदर्शीयों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि असत् (भौतिक शरीर) का तो कोई चीर ...