गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

सुख

  सुख - सुख क्या है ? सुख को क्या हम परिभाषित कर सकते हैं ? क्योंकि सब मनुष्य को अलग-अलग काम में सुख की अनुभूति होती है उनके स्वयं के विचारों के द्वारा किसी मनुष्य को दूसरों को सुख देने में सुख की अनुभूति होती है तो किसी को दुख देने में सुख की अनुभूति होती है किसी को किसी के लिए त्याग करने में सुख की अनुभूति होती है तो किसी को किसी से छीन कर सुख की अनुभूति होती है अपने मन में जिस प्रकार के संस्कारों की छाप होती है हमें वैसे ही सुख का आभास होता है धार्मिक ग्रंथों में ऋषि मुनियों द्वारा सुख को कई प्रकार का बताया गया है सुख को लेकर मुनीभृगु भी असमंजस में थे तब उनकी दुविधा भगवान शिव ने ज्ञान देकर दूर की कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश देकर कर्म सुख की परिभाषा दी श्री राम ने अपने पूरे जीवन काल में दूसरों के सुखों को अहमियत देते हुए सुख की परिभाषा दी सबके अपने अलग-अलग विचार हैं -

           सुख को हम आठ भागों में बांट सकते हैं -

   1 -   शब्द सुख - अपनी वाणी से मीठा बोल कर यदि हम किसी को  प्रसन्न करते हैं या उसके दुख को दूर करते हैं तो वह शब्द सुख कहलाता है किसी के शब्दों में इतना जादू होता है कि वह किसी भी कार्य क्षेत्र में क्रांति ला सकता है किसी भी निराशा को आशा में बदल सकता है किसी भी  उत्साहहीन व्यक्ति में उत्साह भर सकता है कि किसी के शब्द किसी के लिए उसका पूरा व्यक्तित्व ही बदल देते हैं जीने का मार्ग ही बदल देते हैं ऐसी ऊर्जा का संचार होता है कि मनुष्य सब निराशा ओं को छोड़कर आशा की ओर प्रेरित होता है तभी तो दुखी मनुष्य भगवान की तरफ मुड़ता है धर्म ग्रंथों की वाणी में शब्दों में सुख को ढूंढता है और सही मायने में वहां पर सुख मिलता भी है

 2 -  प्रशंसा का सुख - प्रशंसा का सुख ऐसा होता है जिसे कोई  व्यक्ति ऐसा नहीं है जो सुनना नहीं चाहेगा आजकल इस भौतिकवादी दुनिया में कोई भी मनुष्य जो भी कार्य करता है वह अपनी प्रशंसा को सुनने के लिए ही करता है कोई भी अपनी बुराई सुनना पसंद नहीं करता प्रशंसा सुनकर लोगों में अहंकार भी उत्पन्न होता है और कई लोगों में आत्मिक संतोष भी उत्पन्न होता है आज अगर कोई व्यक्ति स्कूल बनाता है या अस्पताल बनवा ता है या कोई भी धार्मिक क्षेत्र में कार्य करवाता है तो उस पर बड़े बड़े अक्षरों में अपना नाम जरुर लिखवाता है अपनी प्रशंसा के लिए यह सुख कब अहंकार में परिवर्तित हो जाता है पता भी नहीं चलता और अहंकार पाप के द्वार खोल देता है इसीलिए इस सुख में बुद्धि का प्रयोग करते हुए अपने ऊपर अहंकार को हावी नहीं होने देना चाहिए तो आप प्रशंसा का सुख अनुभव कर सकते हो

 3 - मान - प्रतिष्ठा का सुख- समाज में राज्य में यदि कोई आपको मान प्रतिष्ठा देता है तो हम फूले नहीं समाते हैं इससे हमें सम्मानित करने की प्रक्रिया भी हो सकती है या फिर किसी भी क्षेत्र में इनाम या ट्रॉफी मिलने  का सम्मान भी हो सकता है समाज में समाज सेवा द्वारा मिला सम्मान भी हो सकता है यह सुख मन को बहुत अच्छा लगता है और हम अंदर ही अंदर फूले नहीं समाते हैं समाज में मान प्रतिष्ठा होना इज्जत होना बड़े गर्व की बात होती है

  4 - स्पर्श सुख- जो सुख किसी के छूने मात्र से या स्पर्श मात्र से मिले वह सुख स्पर्श  सुख होता है जिस प्रकार मां अपने बच्चे को गोद में उठाकर उसे प्यार करती है तो उसे परम आनंद की अनुभूति होती है जिस प्रकार कई सालों के बाद किसी से मिलते हैं तो उन्हें देखते ही गले लगा लेते हैं और गले लगाने का जो स्पर्श होता है वह बहुत ही सुख देने वाला होता है ऐसा सुख श्री कृष्ण ने सुदामा को गले लगाकर प्राप्त किया था जब  वह सुदामा से द्वारिका में मिले थे इसे ही स्पर्श सुख कहते है।

  5 - गंध (खुशबू )सुख- इस सुख को हम नाक द्वारा प्राप्त कर सकते हैं जिस प्रकार हम फूलों के उद्यान में जाते हैं तो वहां तरह तरह के फूलों की सुगंध हमारे मन को सुख देती है जब मिठाई की दुकान पर जाते तो पकवानों या मिठाई की मीठी मीठी सुगंध हमारे मन को सुख देती है उसी प्रकार जब एक भक्त भगवान के मंदिर में जाता है तो उस भक्त की खुशबू भी पूरे मंदिर परिसर के अंदर फैल जाती है और उससे पूरा मंदिर परिसर महक उठता है।

  6 -  रूप (सौंदर्य )सुख- किसी का सौंदर्य या फिर जब हम भगवान के मंदिर में जाकर उनकी झांकी देखते हैं उनका रूप सौंदर्य देखते हैं तो हमारी आंखों को परम सुख का अनुभव होता है अलग-अलग फूलों से झांकी सजाई जाती है सुंदर सुंदर वस्त्र और आभूषणों के द्वारा भगवान को सजाया जाता है  जिनका रूप देखकर आंखें चकित रह जाती हैं और मन और आंखें उनकी झांकी से हटती ही नहीं है जहां भी मां का दरबार सजाया जाता है बहुत ही अद्भुत सौंदर्य होता है दरबार में मां का। श्याम बाबा का दरबार सजाया जाता है उसमें श्याम बाबा का फूलों केद्वारा जो श्रृंगार किया जाता है उससेआंखें हटती ही नहीं है और मन परम सुख को प्राप्त होता है।

 7-  रस सुख- रस सुख का तात्पर्य यह है कि जब हम गर्मियों में बाहर से या कहीं से घर आते हैं और हमें पीने को ठंडा शीतल जल शरबत शिकंजी आधी मिल जाता है तो आत्मा तृप्त हो जाती है और इसे ही रस सुख कहते हैं पानी का मूल्य एक प्यासा व्यक्ति ही समझ सकता है जोकि बहुत प्यासा हो और कहीं से उसे पानी मिल जाए तो उसका गला गिला हो जाए उसके प्राण बच जाए वह उससे ज्यादा सुखी और कौन होगा जब भक्तों को अपने भगवान का बखान करने के लिए भजन कीर्तन करने को मिल जाए तो उसकी रसना या जीभ धन्य हो जाती है और वह इस सुख को रस सुख या रसना सुख भी कहते हैं

 8 -  आराम सुख - आराम का सुख वही व्यक्ति ले सकता है जो दिन भर कठिन परिश्रम करके आया हो जब उसे आराम करने को मिलता है तो वोआराम उसके सुख का कारण बन जाता है और उसकी सारी थकान भी मिट जाती है

        सुख अपने आप में सुख की अनुभूति है हमारे ऋषि-मुनियों ने हमारे भले के लिए कहा भी है कि' संतोषी सदा सुखी 'जो अपने जीवन में संतोष को धारण कर लेता है वह सदा सुखी रहता है क्योंकि भोग विलास की तरफ भागते रहने से कभी भी सुख प्राप्त नहीं होता मन के अनुसार चलते रहने से हम मृगतृष्णा में भटकते ही रहेंगे और इसी जोड़-तोड़ में लगे रहेंगे कि अब आगे कैसे बढ़े और कैसे और धन कमाया जाए इसलिए अगर सुख की अनुभूति चाहते हो तो संतोष को धारण करना ही होगा उसके बिना सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती

                                                 प्रणाम

                                       अन्नपूर्णा शर्मा



English Translation 

Title -  Happiness 

What is happiness?  Can we define happiness?  Because all human beings feel pleasure in different work, through their own thoughts, a person feels pleasure in giving happiness to others, then there is a feeling of pleasure in giving pain to someone, sacrifice for someone  If there is a feeling of happiness in doing it, then one feels a sense of happiness by snatching it from someone, we feel the same kind of sanskars in our mind, in the same way, in religious texts, there are many types of happiness told by sage sages in religious texts.  Munibhrigu was also confused about happiness, when Lord Shiva gave away his dilemma, Krishna gave knowledge and taught Arjuna, Karma gave definition of happiness, Shri Rama gave importance to others' happiness throughout his life.  Everyone has their own different ideas -

 We can divide happiness into eight parts -

 1 - The word happiness - If we make someone happy or remove his sorrow by speaking sweet with his voice, then that word is called happiness, there is so much magic in someone's words that he can revolutionize any work area.  Any disappointment can turn into hope, any enthusiastic person can get excited that someone's words change their entire personality for someone, only change the way of life, such energy is communicated that human beings are all despair  Except, one is motivated towards hope, then only the unhappy man turns to God and finds the happiness in words in the words of the religious texts and in the true sense there is happiness.

 2 - Pleasure of praise - Pleasure of praise is something which no person is not willing to listen to. Nowadays, in this materialistic world, whatever a person does, he does only to listen to his praise, any one can hear his evil.  People do not like to hear praise, arrogance is also generated in many people and spiritual satisfaction is also generated in many people. Today, if a person builds a school or a hospital is built or someone works in a religious field, then in big letters on it  It is sure to write your name, when this pleasure is converted into ego for your praise, it is not known and the ego opens the door of sin, so you should not let the ego dominate you by using intelligence in this happiness.  You can feel the joy of appreciation

 3 - Honor - happiness of prestige - If someone in the state gives you honor in the society, then we do not blossom, it can also be a process of honoring us or it can be an honor to get reward or trophy in any field.  There is also respect in society, this happiness can be enjoyed by social service and the mind feels very good and we do not get puffed up inside. It is a matter of great pride to have dignity in society

 4 - Tactile pleasure- The pleasure that is attained by the touch of someone or by the touch is the pleasure of touching, as the mother loves her child by raising her in his lap, then he feels the ultimate bliss, after many years.  When you meet someone, you hug them on seeing them and the touch of a hug is very pleasing, the happiness that Krishna received by embracing Sudama when he met Sudama in Dwarka.  It is called tactile pleasure.

 5 - Smell (fragrance) Happiness- We can get this pleasure through our nose, the way we go to the flower garden, the aroma of different flowers gives our mind happiness when we go to the sweet shop,  The sweet and sweet aroma of sweets gives pleasure to our mind. Similarly, when a devotee goes to the temple of God, the scent of that devotee also spreads inside the entire temple premises and that makes the entire temple complex smell.

 6 - Roop (beauty) happiness - Somebody's beauty or when we go to the temple of God and see their tableau, see their form beauty, then our eyes experience the ultimate happiness, the tableau is decorated with different flowers beautiful beautiful  God is decorated by clothes and jewelery whose eyes are amazed at the appearance and the mind and eyes do not move away from their tableaux, wherever the court of the mother is decorated, there is a very amazing beauty of the mother in the court.  The court of Shyam Baba is decorated, the eyes are not removed from the adornment done by the flowers of Shyam Baba and the mind gets ultimate happiness.

 7- Ras Sukh- Ras Sukh means that when we come home from outside or somewhere in summer and we get half of cold water to drink cold water syrup, then the soul is satisfied and this is called rasa pleasures.  Only a thirsty person can understand the value of water, who is very thirsty and if he gets water from somewhere, his throat is strangled, his life will be much happier than that and who will be there when the devotees worship hymns to recite their Lord  If found to be done, his tongue or tongue becomes blessed and he also calls this pleasure as juice pleasure or juice pleasure.

 8 - Relaxation happiness - Relaxation can be enjoyed by a person who has come to work hard throughout the day, when he gets to rest, the rest becomes the reason for his happiness and all his tiredness is also erased.

 Happiness is a feeling of happiness in itself. Our sages and sages have also said for our good that 'Santoshi always happy' one who embraces contentment in his life is always happy because by indulging in the pursuit of luxury  Happiness is not attained, we will continue to wander in the mirage and continue to engage in this manipulation as to how we can move ahead and earn more money, so if you want to experience happiness, then you have to be content.  Happiness cannot be achieved without it

 Greetings

 Annapurna Sharma

2 टिप्‍पणियां:

If you want to know more about Indian Culture. Please let me know.

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17

  श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17  --- इन श्लोकों में तत्वदर्शीयों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि असत् (भौतिक शरीर) का तो कोई चीर ...