सोमवार, 17 मई 2021

श्रद्धा और विश्वास

 श्रद्धा और विश्वास के बिना कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हो सकता।हर एक रिश्ते में विश्वास होता हैतभी तो वह रिश्ता परिपक्व होता है और पूर्ण होता है।जिस प्रकार हमने कभी भगवान को देखा नहीं लेकिन हम जानते हैं कि ऐसी कोई शक्ति जरूर है जो इस संसार को चला रही है,इस प्रकृति को नियंत्रित कर रही है और उसी शक्ति को हमने भगवान कहकर अलग अलग नाम से पुकारते हैं।

जैसे -- राम और कृष्ण ।

       कृष्ण शब्द का अर्थ है--  "सर्व आकर्षक "

         सब जीवो को आकर्षित करने वाला ।

        राम शब्द का अर्थ है---   "रमणीय "

      सब जीवो में रमन करने वाला ।

     जिस प्रकार देवकी और वासुदेव ने आकाशवाणी पर अपना विश्वास रखा और भगवान का इंतजार करते रहे और उनके विश्वास को पूरा करने के लिए भगवान कृष्ण आए  और उन्हें कंस के अत्याचार से मुक्त किया। उनके विश्वास ने पूरी मथुरा की प्रजा को कंस से मुक्ति दिलाई  ।

            जब इंद्र देव को अपने ऊपर अभिमान हो गया था।जब पूरे ब्रज वासियों ने भगवान कृष्ण पर विश्वास करके उनका साथ दिया था,तब उसी  विश्वास की लाज रखने के लिए और इंद्र का अभिमान तोड़ने के लिए भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत अपनी उंगली पर उठा लिया था।यह था विश्वास का चमत्कार।

     जब भरी सभा में कौरवों और पांडवों के बीच चौसर  खेला जा रहा था।और महाराज युधिष्ठिर अपना सब कुछ हार गए थे यहां तक कि अपनी रानी द्रौपदी को भीतब दुशासन उसे भरी सभा में बालों समेत खींचकर लाया था।और जब उसका चीरहरण करने लगा तब द्रौपदी ने सभा में सब को पुकारा अपनी सहायता के लिएलेकिन कोई नहीं आया तब द्रौपदी ने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ कृष्ण को पुकारा।उसने अपनी आत्मा के तार कृष्ण से जोड़ दिए ।और  कृष्ण ने वहां आकर उसकी लाज बचाई।उसकी श्रद्धा और विश्वास की लाज रखी ।

        जब अर्जुन कुरुक्षेत्र के युद्ध से पहले कृष्ण के पास सहायता मांगने गए थे।उसी समय दुर्योधन भी वहां पर आया था लेकिन वह जबरदस्ती भेजा गया था और अर्जुन श्रद्धा और विश्वास के साथ वहां गया था।जब कृष्ण ने कहा कि अर्जुन जो चाहे वह मांग लो तो अर्जुन ने कहा कि मैं तो आपको मांगने आया हूं आप युद्ध में मेरा मार्गदर्शन कीजिए, मेरा विश्वास बढ़ाइए और मेरी विनती स्वीकार कीजिए।तभी कृष्ण ने अर्जुन की श्रद्धा और विश्वास की लाज रखते हुए उनका सारथी बनना स्वीकार किया। और इसी श्रद्धा और विश्वास के कारण ही हम सबको श्रीमद्भगवद्गीता जैसा ग्रंथ मिला जो कि कृष्ण ने अर्जुन को सुनाया था।

      कृष्ण प्रेम करना जानते थे और कुछ उन्हें अच्छा लगता ही नहीं था। हर एक व्यक्ति कृष्ण की वह प्यारी सी मुस्कान पर मर मिटने को तैयार रहता था। कृष्ण से तो ग्वाल -बाल,गाय और पशु -पक्षी, ग्वालने ने अमीर गरीब सब प्यार करते थे ।उनकी उस मधुर मुस्कान पर सब अपना मन न्योछावर कर जाते थे।कृष्ण कभी भी किसी मर्यादा में नहीं बंधे प्रेम के सिवाए।प्रेम ही सबसे बड़ा आधार है कृष्ण के जीवन का राधा का प्रेम, मीरा का प्रेम ,कर्मा बाई का प्रेम, नानी बाई का प्रेम, सुदामा का प्रेम,ग्वालिनो काप्रेम  और ना जाने कितने लोगों का प्रेम हैं इतने भक्त हैं और इन सब भक्तों के प्रेम से बंधे हुए हैं कृष्ण। भक्तों के विश्वास को कभी तोड़ते नहीं बल्कि उसे और ज्यादा मजबूत करते हैं। भक्त जिस रूप में भी उन्हें श्रद्धा और विश्वास के साथ पुकारते हैं उसी रूप में दौड़े चले आते हैं।

    राम " मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम "जिन्होंने  अपना जीवन मर्यादाओं में रहकर बिताया। कभी भी अपने आप को भगवान नहीं माना ।उन्होंने अपनी मर्यादा में रहकर ही हर कार्य पूर्ण किया। उनकी भक्ति अत्यंत कठिन है ।उनके भक्तों को वर्षों तक इंतजार  करने पर ही उनके दर्शन होते हैं लेकिन उन्होंने कभी अपने आप को इस बात के लिए जिम्मेदार नहीं माना और भक्तों को ऊंचा रखा है। उनके परम भक्त लक्ष्मण ,भरत ,हनुमान ,शबरी ,तुलसीदास यह ऐसे अनन्य भक्त हैं जिनकी श्रद्धा और विश्वास अटूट है और यह अपने श्रद्धा और विश्वास अपने भक्ति के बल पर यह आज भी अमर हैं। इनकी भक्ति भी अपने भगवान के जैसी ही थी मर्यादित।

   भगवान राम हमें अपने लिए ही नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीना सिखाते हैं ।सब को आदर देना, मान -सम्मान देना सिखाते हैं चाहे वह वानर हो, रीछ हो ,निषाद हो कोई भी हो वह सब को गले लगाते हुए प्यार करते हुए आगे बढ़ते हैं। सब संतो के कष्टों को हरते हुए जीवन में आगे बढ़ते हैं ।राम सब जीवो मे  रमन करने वाले हैं ।उन्होंने अपने जीवन में कष्ट उठाए लेकिन उन कष्टों को सहते हुए भी उन्होंने अपने भक्तों के कष्टों को हरा। उन्हें अपने भक्ति प्रदान की।

   इस प्रकार भगवान पर और अपने अपनों पर श्रद्धा और विश्वास रखिए और जीवन में आगे बढ़ते रहिए।

"हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। "

                                                           प्रणाम

                                                  अन्नपूर्णा शर्मा

 

2 gold and red hindu deity figurines

 

 English Translation 

Title - Faith and trust

Nothing can be complete without faith and faith. In every relationship there is trust, then that relationship matures and is complete. Just as we have never seen God but we know that there is definitely some power  She is running this world, controlling this nature, and we call the same power with different names as God.

 Like - Rama and Krishna.

 The word Krishna means "all enchanting".

 One who attracts all beings.

 The word Ram means "delightful"

 Raman among all living beings.

 Just as Devaki and Vasudeva put their faith in Akashvani and kept waiting for the Lord and to fulfill their faith Lord Krishna came and freed them from the tyranny of Kamsa.  His faith liberated the subjects of entire Mathura from Kamsa.

 When Indra Dev was proud of himself, when the entire Braj people believed Lord Krishna and supported him, then Lord Krishna lifted the Govardhan mountain on his finger to keep the same faith and break the pride of Indra.  It was a miracle of faith.

 When Chaucer was being played between the Kauravas and the Pandavas in the Bhari Sabha, and Maharaja Yudhishthira lost everything he had, even his queen Draupadi had dragged him with hair to the full gathering.  Draupadi called everyone in the assembly to help her but no one came, then Draupadi called Krishna with full devotion and faith. She connected her soul to Krishna. And Krishna came there and saved her shame. Her reverence and faith.  Was ashamed of

 When Arjuna went to Krishna to ask for help before the battle of Kurukshetra. At the same time Duryodhana also came there but he was forcefully sent and Arjuna went there with reverence and faith. When Krishna said that Arjuna wanted whatever he wanted.  So Arjun said that I have come to ask you, guide me in the war, increase my faith and accept my plea. Then Krishna accepted Arjuna to be his charioteer with respect and reverence.  And it is due to this reverence and belief that we all got a scripture like Shrimad Bhagavad Gita that Krishna told Arjuna.

 Krishna knew how to love and he did not like anything.  Every person was ready to die on that sweet smile of Krishna.  Gwal-Bal, cow and animal-husband were loved by Krishna, Gwalane loved the rich and poor. Everybody gave up his mind on that sweet smile. Krishna was never bound in any dignity except love. Love is the most.  The big basis is Radha's love of Krishna's life, Meera's love, Karma Bai's love, Nani Bai's love, Sudama's love, Gwilino Caprem and how many people are so devout and so bound by the love of all these devotees  Krishna has happened.  They never break the faith of the devotees but strengthen them more.  Devotees run in whatever form they call them with reverence and faith.

 Ram "Maryada Purushottam Shri Ram" who spent his life living in dignities.  Never considered himself a god. He completed every task by staying within his dignity.  His devotion is extremely difficult. His devotees only see him after waiting for years, but he has never considered himself responsible for this and has kept the devotees high.  His supreme devotees Lakshmana, Bharata, Hanuman, Shabari, Tulsidas are such unique devotees whose reverence and faith is unwavering and their devotion and faith are still immortal on the strength of their devotion.  His devotion was the same as that of his God.

 Lord Rama teaches us to live not only for ourselves but for others. We teach respect to all, respect and honor, no matter whether it is a monkey, a bear, a Nishad, embracing everyone and moving forward with love  Huh.  They go ahead in life, defeating the sufferings of all saints. Ram is a Raman of all lives. He suffered in his life, but even after suffering those sufferings, he defeated the sufferings of his devotees.  Conferred upon him his devotion.

 In this way, have faith and trust in God and your loved ones and keep moving forward in life.

 "Hare Rama Hare Rama Rama Hare Hare

 Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare.  "

 Greetings

 Annapoorna Sharma


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you want to know more about Indian Culture. Please let me know.

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17

  श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17  --- इन श्लोकों में तत्वदर्शीयों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि असत् (भौतिक शरीर) का तो कोई चीर ...