रामायण कथा के अनुसार रावण की बहन का नाम सुपनखा था सुपनखा से रावण अत्यंत प्रेम करता था क्योंकि वह छोटी बहन थी अपने भाइयों की रावण ने सुपनखा का विवाह उच्च कुल के राजकुमार के संग कर दिया विवाह के कुछ समय पश्चात ही सुपनखा ने एक पुत्र को जन्म दिया वह पुत्र 10 वर्ष की आयु में ही बहुत बड़ा धनुर्धारी बन गया था और अत्यधिक बलशाली था उसकी वीरता की प्रशंसा हर जगह होने लगी उसकी वीरता के किस्से सुनकर रावण भी उससे मिलने के लिए आया रावण ने उसे प्रेम से अपनी गोद में बैठाया और लाड प्यार करने लगा कि अचानक वह बालक जोर-जोर से हंसने लगा और हंसते हुए बोला मामा जी यह आपके 20 हाथ और 10 सिर अच्छे नहीं लग रहे हैं आप कहे तो जो अधिक संख्या में है 18 हाथ और नौ सिर अपनी तलवार से काट कर फेंक देता हूं तब एक सिर और दो हाथ रह जाएंगे जैसे हम सबके हैं अपने प्रिय भांजे की यह बात सुनकर रावण क्रोध से लाल हो गया और भांजे को अपनी गोद से उतारकर क्रोध में ही अपने घर लंका वापस चला गया जब यह सारी बात उस बालक ने अपने मां सुपनखा को बताई तो सुपनखा आत्मा के अंदर तक कांप उठी और उसे भय लग रहा था कि रावण का घोर अपमान हुआ है मेरे पुत्र ने रावण का अपमान किया है रावण उसका प्रतिशोध अवश्य लेगा और अपनी आशंकाओं को उसने अपने अंदर ही रखा और अपने पुत्र को फटकार ते हुए कहा कि तुम्हें अपने मामा जी से ऐसी बात कदापि नहीं करनी चाहिए थी तुमने उनका अपमान किया है और मुझे लगता है कि कोई ना कोई अनर्थ होकर ही रहेगा तेरे मामा जी अत्यधिक क्रोधित स्वभाव के हैं और सूपनखा भविष्य में होने वाले अनर्थ के बारे में सोचने लगी एक दिन उसके मन में आया कि वह लंका जाकर भाई रावण से क्षमा मांग लेगी और उनका क्रोध शांत हो जाएगा वह ऐसा करती उसके पहले ही क्रोध से आगबबूला हुए रावण ने अपने अपमान का प्रतिशोध लेने के लिए एक रात सूपनखा के घर आया और जहां वह पिता पुत्र सो रहे थे वहां पर आकर उसने उन दोनों पिता-पुत्र की तलवार से हत्या कर दी और वापस लंका चला गया रावण ने अपनी छोटी बहन को विधवा बना दिया और पुत्र का वध करके पुत्रहीन कर दिया सुपनखा की आंखों के सामने अंधेरा छा गया वे रोयी तड़पी और उसने घटना का प्रतिशोध रावण से लेने की प्रतिज्ञा की उसने अपने आप से कहा कि है रावण मेरे पुत्र की तो बालक बुद्धि थी लेकिन तू तो बड़ा और ज्ञानी था तूने अज्ञानीयो जैसा कुकर्म किया है तूने बिल्कुल भी विचार नहीं किया कि तेरे इस कुकर्म से मेरे ऊपर क्या बीतेगी इसलिए आज मैं यह प्रतिज्ञा करती हूं कि लंका की सभी नारियों को जब तक विधवा और पुत्रहीन ना बना दूं चैन से नहीं बैठूंगी और उसने अपनी प्रतिज्ञा पूरी करने के लिए ही रावण से राम और लक्ष्मण के बारे में झूठ बोला और उसने रावण को राम के विरुद्ध भड़काया और सीता का हरण करवाने पर विवश कर दिया लेकिन रावण भी महापंडित था उसे भूत भविष्य और वर्तमान तीनों कालों का ज्ञान था वह ज्योतिष का विद्वान था उसने नव ग्रहों को बंदी बना रखा था वह जन्म से ब्राह्मण था लेकिन उसकी माता राक्षसी थी इस कारण से वह कर्म से राक्षस था वह जानता था कि राक्षस योनि अच्छी नहीं होती और मुझे इससे मुक्ति चाहिए लेकिन वह अत्यधिक बलशाली था उसके आगे सभी की शक्तियां कमज़ोर पड़ जाती थी उसने अपनी नाभि में अमृत कुंड रख रखा था इसी वजह से अमर हो गया था कोई भी उसको मारने में सफल नहीं था लेकिन उसे यह पता था कि भगवान विष्णु धरती पर राम के रूप में अवतार लेंगे और इनके द्वारा ही मेरी मृत्यु होगी और मैं अपने साथ-साथ अपने पूरे वंश को भी मोक्ष दिलवा लूंगा इसलिए सुपनखा रावण को राम के विरुद्ध कर रही थी सीता हरण का परामर्श दे रही थी तब रावण ने स्वयं ही राम से शत्रुता ली थी क्योंकि बिना शत्रुता की मुक्ति नहीं मिल सकती थी उसने अपने पूरे परिवार का राम रावण युद्ध में मुक्ति दिलवाई मोक्ष दिलवाई विभीषण को छोड़कर क्योंकि विभीषण स्वयं ही राम की शरण में चले गए थे और अंत मेंं राावण स्वयं भी राम के हाथों मर कर मोक्ष को प्राप्त किया पूरी लंका विधवा नारियों से भर गई कहीं भी कोई नहीं बचा सभी मां पुत्र हीन हो गई और सूपनखा के पति ज्ञा पूरी हुई
प्रतिशोध क्रोध एक ऐसी ज्वाला है जो पहले स्वयं को जलाती है फिर दूसरों को जलाती है इसलिए माफ करने वाला बड़ा होता है माफ करके मन साफ कर लेना चाहिए जो अपने मन में रखकर प्रतिशोध की भावना रखता है वह अपना तो विनाश करता ही है औरों का भी विनाश का कारण बन जाता है इसलिए मन को साफ रखिए और दूसरों की गलतियों को माफ करते चलिए सुखी जीवन का यही आधार है
जय सियाराम
अन्नपूर्णा शर्मा
Title - An interesting story of dreams
According to the Ramayana legend, Ravana's sister's name was Supanakha, Ravan loved Supanakha because she was the younger sister, Ravana of her brothers married Supanakha with the prince of high clan.Supanakha gave birth to a son shortly after marriage. Born that son had become a very big archer at the age of 10 and was very strong. His valor started being praised everywhere. Hearing the stories of his valor, Ravana also came to meet him. Lad started loving that suddenly the child started laughing loudly and said, Mama ji, your 20 hands and 10 heads are not looking good, you say, which is more number 18 hands and nine heads with your sword. Then I will throw one head and two hands as we all are. Hearing this thing of my dear nephew, Ravana became red with anger and took the nephew off his lap and went back to his house in anger in anger when that child When he told his mother Supanakha, Supanakha trembled inside the soul and he was afraid that Ravana has been insulted my son. He has insulted Ravana, Ravana must take revenge on him and he kept his fears inside himself and rebuked his son saying that you should never do such a thing to your uncle, you have insulted him and I think That some or the other will remain in vain, your maternal uncle is of a very angry nature and Supanakha started thinking about the future misfortune, one day it came to her mind that she would go to Lanka and ask for forgiveness from brother Ravana and his anger would be pacified. Alarmed by anger before she did so, Ravana came to Soupankha's house one night to take revenge for his insult and, coming to the place where his father was sleeping, he killed both of them with the sword and returned. Gone to Lanka Ravana made his younger sister a widow and killed the son and made him sonless. Supanakha's eyes were covered with darkness, she cried and she vowed to take revenge of the incident from Ravana. My son had a child's intellect, but you were big and knowledgeable, you have done mischief like ignorance. You have not considered at all what will happen to me with your misdeeds, so today I promise that I will not sit quietly until I make all the women of Lanka widowed and sonless, and she has only to fulfill her promise. He lied about Rama and Lakshmana and provoked Ravana against Rama and forced Sita to be killed, but Ravana was also a great devotee. He had knowledge of the past and present three times. He was a scholar of astrology. Held captive He was a Brahmin by birth but his mother was demonic, for this reason he was a demon by karma. He knew that the demon's vagina is not good and I want to get rid of it, but he was very powerful, all his powers were weak before him. He kept the Amrit Kund in his navel, that is why he became immortal, no one was successful in killing him but he knew that Lord Vishnu would incarnate as Rama on the earth and by this I would die and I would Along with this, I will also get my whole lineage to be saved, so Supanakha Ravana is Ram Sita was advising Haran against Ravana, then Ravan himself had enmity with Rama because without the enmity salvation could not be achieved, he liberated his entire family in the Ravan Ravan war, liberating salvation, except Vibhishana because Vibhishan himself He had gone to the shelter of Rama and finally Ravan himself got salvation by dying at the hands of Rama. The whole of Lanka was filled with widows and women, there was no one left, all the mother sons became inferior and Soupanakha's husband Gya was fulfilled.
Vengeance is a flame that burns itself first and then burns others, so the one who forgives is big. Forgiveness should clear the mind, the one who has a feeling of vengeance in his mind, he destroys others. It also causes destruction, so keep the mind clean and forgive the mistakes of others, this is the basis of a happy life.
Jai Siyaram
Annapurna Sharma
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to know more about Indian Culture. Please let me know.