शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

कहानी कुहरे या धुंध की

 यह कहानी बहुत ही प्राचीन है और सत्य भी है कहानी या कथा श्रीमद् देवी भागवत में से ली गई है इस कथा के अनुसार एक समय महा ज्ञानी ऋषि पाराशर घूमते हुए यमुना नदी के तट पर पहुंचे उन्होंने यमुना नदी को पार करने के लिए मल्लाह को नौका चलाने को कहा मल्लाह उस समय भोजन कर रहा था अतः उसने अपनी पुत्री मत्स्यगंधा (सत्यवती )को कहा कि हे पुत्री !इन ऋषि को तुम यमुना पार उतारआओ मैं भोजन छोड़कर नहीं आ सकता क्योंकि इससे अन्न का अपमान होता है पिता की आज्ञा मानकर मत्स्यगंधा ऋषि पाराशर को नाव में बैठाकर नाव चलाते हुए पार ले जाने लगी ऋषि के मन में मत्स्यगंधा को देखकर काम उत्पन्न होने लगा और उन्होंने मत्स्यगंधा का हाथ पकड़कर कहा कि तुम मेरे मन को भा गई हो तो मेरी इच्छा पूर्ण करो यह सुनकर मत्स्यगंधा घबराई और ऋषि से बोली की है मुनि श्रेष्ठ आप उत्तम कुल में उत्पन्न धर्मात्मा ,तपस्वी, ब्राह्मण और शास्त्रों के ज्ञाता हैं आप मुझ जैसी नीच कुल की कन्या से ऐसे वचन कहते हुए शोभा नहीं देते । मत्स्यगंधा  ने कहा कि मुझ जैसी दुर्गंधा को देखकर आप में यह इच्छा कैसे उत्पन्न हो सकती  है यह सुनकर ऋषि पाराशर ने अपने तपोबल से मत्स्यगंधा का शरीर कस्तूरी की गंध जैसा सुगंधित बना दिया उसने पुनः निवेदन  किया तब मत्स्यगंधा ने कहा कि ऐसे कर्म दिन में नहीं करते यह कर्म तो पशु कर्म कहलाते हैं  जिन्हें ज्ञान नहीं होता मनुष्य को दिन में ऐसे कार्य करने की आज्ञा शास्त्र नहीं देता इसलिए आप अपनी इच्छा को रोके रहिए क्योंकि दिन के उजाले में जनमानस हमें देख रहा होगा सत्यवती के मुख से शास्त्रों के ऐसे वचन सुनकर ऋषि पाराशर ने अपने तपोबल से उसी क्षण कोहरा उत्पन्न कर दिया कोहरे के कारण वहां अंधेरा छा गया तब मत्स्यगंधा घबराई और कहने लगी मैं अविवाहित कन्या हूं मेरे साथ यह कर्म करके आप तो चले जाएंगे लेकिन आप का वीर्य व्यर्थ नहीं जाएगा तब मैं एक अविवाहित कन्या इस संसार का सामना कैसे कर पाऊंगी तब ऋषि ने कहा मत्स्यगंधा मेरे यह कर्म करने के पश्चात भी तुम पूर्ण रूप से कुंवारी कन्या ही रहोगी तुम्हारा कन्या व्रत भंग नहीं होगा और अगर फिर भी तुम्हें मुझसे कोई वर मांगना है तो तुम मांग सकती हो इन सब बातों को सुनकर मत्स्यगंधा कुछ सोचने लगी और फिर बोली हे ऋषि अगर आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो यह वर दे कि मेरा कन्या व्रत भंग ना हो मेरे तन की यह सुगंध जो आपने मुझे अपने तपोबल से प्रदान की है वह सुगंध सदैव बनी रहे और मैं सदा यूं ही युवती बनी रहूॅ  मेरे गर्भ से जो संतान हो वह आपके समान तेजस्वी हो और इसका रहस्य कोई भी ना जान सके

                        सत्यवती के वचनों को सुनकर ऋषि ने उन्हें यह वरदान दे दिया और कहा कि तुम्हें गर्भ से जो बालक उत्पन्न होगा वह भगवान विष्णु का अवतार होगा और वेद के गूढ़ रहस्यों का ज्ञान अर्जित कर के वेद को चार भागों में विभाजित करेगा यह कहकर पाराशर ऋषि वहां से चले गए सत्यवती के गर्भ से समय अनुसार पुत्र की उत्पत्ति हुई वह उत्पन्न होते ही बड़ा हो गया और वह माता से बोला कि हे माता में तप के प्रभाव से आप के गर्भ में प्रविष्ट हुआ था मुझ में असीम तप के प्रभाव है अतः में तप करने के लिए बन में जा रहा हूं और आप अपने पिता के घर जाएं जब भी तुम मुझे याद करोगी मैं उसी क्षण तुम्हारे सामने उपस्थित हो जाऊंगा यमुना के तट पर व्यास जी का जन्म हुआ जिससे वह" द्वैपायन "कहलाए कलयुग में मनुष्य को मुक्ति मार्ग दिखाने के लिए वेद को चार भागों में विभाजित किया जिस कारण उनका नाम "वेदव्यास "हुआ इन्हें "कृष्णदेवयापन "भी कहते हैं।

              यह थी कथा कोहरे की। इस कोहरे से ही हमें एक महान ऋषि वेदव्यास मिले उनकी महान कृति" महाभारत" मिली।

                                                          प्रणाम

                                                      अन्नपूर्णा शर्मा



English Translation 

Title - Story of mist or fog 

This story is very ancient and is also true. The story or story is taken from Srimad Devi Bhagwat. According to this legend, once a great sage Rishi Parashar roamed the banks of the Yamuna river, he ferryed the sailor to cross the Yamuna river.  The sailor was eating food at that time, so he told his daughter Matsyagandha (Satyavati) that, O daughter, take these sages across the Yamuna, I cannot leave food because it insults the grain, obeying the father, the Matsyagandha sage  Seeing Matsyagandha in the mind of a sage who started taking Parashar in a boat and taking him across the boat, work started to arise and he held the hand of Matsyagandha and said that if you have liked my mind, then fulfill my wish, Matsyagandha panics and tells the sage  It is said that the Muni is the best. You are a god of spiritual, ascetic, Brahmin and scriptures born in the best clan. You do not suit by saying such words to a daughter of a low caste like me.  Matsyagandha said that how could this desire arise in you by looking at a bad smell like me, Rishi Parashar made Matsyagandha's body smell like musk with his tapobal, he requested again, then Matsyagandha said that such deeds are not in the day  While doing this deeds are called animal deeds which do not have knowledge, the scripture does not allow a man to do such a day, so you hold your desire because in the daylight, the public will be watching us listening to such words of scriptures from the mouth of Satyavati.  Sage Parashar created a fog from his tapobal at that instant because of the fog there was darkness, then Matsyagandha panicked and said, "I am an unmarried girl, you will go away by doing this deed with me but your semen will not go in vain, then I am an unmarried girl."  How will I be able to face this world, then the sage said, "Matsyagandha, even after doing this deed, you will remain a completely virgin girl, your girl's fast will not be disturbed and if you still want to ask me for something, then you can ask all these  Listening to things  Sayagandha started thinking something and then said, O sage, if you are happy with me, then give this boon that my Virgo fast should not be disturbed, the fragrance of my body that you have provided me with your tapobal, the fragrance will always remain and I will always  Remain a girl, the child from my womb is as bright as you and no one can know its secret

 Hearing the words of Satyavati, the sage gave them this boon and said that the child you will be born with from the womb will be the incarnation of Lord Vishnu and after acquiring knowledge of the deep mysteries of the Veda, divide the Veda into four parts, saying that the Parashar Rishi will be there.  Gone from the time of the birth of the son from the womb of Satyavati, he grew up as soon as he was born and he said to the mother that he had entered his womb with the effect of tenacity in his mother, I have the effect of unlimited austerity, so I have tenacity  I am going to the bana to do this and you go to your father's house whenever you will remember me. I will appear before you on the banks of the Yamuna, Vyas ji was born so that he is called "Dwaipayan".  To show, the Vedas were divided into four parts, which is why they were named "Vedavyas", they are also called "Krishnadevayapan".

 This was the story of fog.  It was from this fog that we got a great sage Ved Vyas and got his magnum opus "Mahabharata".

 Greetings

 Annapurna Sharma

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you want to know more about Indian Culture. Please let me know.

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17

  श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17  --- इन श्लोकों में तत्वदर्शीयों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि असत् (भौतिक शरीर) का तो कोई चीर ...