शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

देवी सरस्वती लक्ष्मी और गंगा का पृथ्वी आगमन

 हमारी पवित्र भूमि भारत माता के अंदर कई नदियों का निवास है जिन्हें हम माता का दर्जा देते हैं मनुष्य ही ऐसा प्राणी नहीं है जिसमें क्रोध ईर्ष्या लालच हो बल्कि यह सब देवताओं में भी होता है उन्हें भी क्रोध आता है एक दूसरे के प्रति ईर्ष्या होती है और सिंहासन का लालच भी होता है इन्हीं से जन्म लेने वाली नदियों की कथा आज मैं बताने जा रही हूं कि किस प्रकार ईष्या और क्रोध के फल स्वरुप इन तीनों देवियों को( सरस्वती लक्ष्मी और गंगा) धरती पर नदी रूप में अवतरित होना पड़ा ।

           श्रीमद् देवी भागवत में यह कथा है कि -  महालक्ष्मी सरस्वती और गंगा यह तीनों भगवान श्री हरि की अर्धांगिनी है एक बार मां सरस्वती को यह शंका हुई कि प्रभु श्री हरि मुझसे ज्यादा गंगा से प्रेम करते हैं इस शंका की वजह से मां सरस्वती भगवान को कठोर वचन कहने लगी तो मां लक्ष्मी ने उन्हें रोकना चाहा लेकिन वह समझने की जगह उन्हीं पर शंका करने लगी कि मां लक्ष्मी गंगा का पक्ष ले रही है तो उन्होंने क्रोध में आकर मां लक्ष्मी को श्राप दे दिया कि" तुम नदी रूपा हो जाओ "लेकिन मां लक्ष्मी श्राप सुन कर भी ना दुखी हुई और ना ही क्रोधित हुए लेकिन गंगा यह सब सुन रही थी उसे यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और उसे भी क्रोध आ गया कि निर्दोष लक्ष्मी को सरस्वती ने श्राप क्यों दिया अतः देवी गंगा ने क्रोध में आकर सरस्वती को श्राप दे दिया कि "तुम नदी रूपा हो जाओ "इस  श्राप को सुनकर सरस्वती अत्यधिक क्रोधित हो गए और उन्होंने गंगा को भी श्राप दे दिया कि "तुम नदी रूपा हो जाओ "इस प्रकार इन दोनों की ईर्ष्या और क्रोध में निर्दोष लक्ष्मी भी श्राप  ग्रसित हो गई उसी समय भगवान श्रीहरि आ गए और सब वृतांत सुनने के बाद उन देवियों को समझाते हुए बोले यह लक्ष्मी तुम भारतवर्ष में नदी पद्मावती के रूप में जाओ और बाद में वृक्ष रूप में निवास करो भारतवर्ष में तुम' तुलसी' नाम से विख्यात होगी और सभी घरों में तुम्हारी पूजा होगी मां सरस्वती तुम नदी रूप में भारतवर्ष में जाओ और दुखी प्राणियों को सुख प्रदान करो जहां अकाल है वहां पर जाकर पानी की समस्या को समाप्त करो और अंत में गंगा से कहा कि हे गंगा तुम्हारा समय अभी धरती पर जाने का नहीं आया है जब राजा सगर के पुत्र भगीरथ तपस्या करके तुम्हें धरती पर बुलाएंगे तब तुम्हें धरती पर नदी रूप में जाना होगा और तुम 'भागीरथी' के नाम से प्रसिद्ध होगी उसके बाद तुम पापमोचनी गंगा कहलाओगी ।

                     इस प्रकार ईष्या, क्रोध ,लालच यह सब विनाशकारी ही होते हैं इसलिए इनसे बचना चाहिए और सच्चे मन से कर्म करना चाहिए क्योंकि कर्मों का ही फल हमें इस जन्म में और अगले जन्म में मिलता है ।

                                                      प्रणाम 

                                           अन्नपूर्णा शर्मा





English Translation 

Title - Goddess Saraswati Lakshmi and Ganga's arrival to Earth

Inside our holy land Bharat Mata is inhabited by many rivers, which we give the status of mother. Man is not the only creature in whom anger is jealousy but also it happens in all the gods. They also feel envy towards each other.  And the throne also has greed. Today I am going to tell the story of the rivers born from these, how as a result of jealousy and anger these three goddesses (Saraswati Lakshmi and Ganga) had to appear in the river form on earth.

 There is a legend in Srimad Devi Bhagwat that - Mahalaxmi Saraswati and Ganga is the ardhangini of the three Lord Sri Hari. Once Mother Saraswati suspected that Lord Shri Hari loves Ganga more than me, because of this doubt, Mother Saraswati is hardened to God.  When she started saying the word, Lakshmi wanted to stop them, but instead of realizing that she was doubting that mother Lakshmi was taking the side of Ganga, she cursed mother Lakshmi in anger that "You become a river Rupa" but mother  Lakshmi was neither saddened nor angry at hearing the curse, but Ganga was listening to all this and she did not like it at all and she was also angry that Saraswati cursed the innocent Lakshmi so Goddess Ganga came in anger and Saraswati  Cursed that "You become a river Rupa", Saraswati became extremely angry on hearing this curse and he cursed Ganga also that "You become a river Rupa" thus innocent Lakshmi in the jealousy and anger of both of them also cursed.  Was afflicted at that time Lord Srihari came and after listening to all the stories explained to those ladies  You said this Lakshmi, you go in the form of the river Padmavati in Bharatvarsha and later reside in the tree form, in Bharatvarsha you will be known by the name 'Tulsi' and you will be worshiped in all the houses Maa Saraswati.  Provide happiness to you and go to the place where there is a famine and end the problem of water, and finally said to the Ganges, O Ganga, your time has not yet come to go to earth, when Bhagiratha, son of King Sagara, will do penance and call you to earth, then you will get the earth.  But you will have to go in river form and you will be known as 'Bhagirathi', after that you will be called Papamochani Ganga.

 In this way, jealousy, anger, greed are all destructive, so they should be avoided and we should work with a sincere mind because we get the fruits of actions in this life and in the next life.

 Greetings

 Annapurna Sharma


बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

भगवती देवी के अलग-अलग रूप

 प्राचीन काल में कई कथाएं प्रचलित हैं जिनमें में से एक है कि हिरण्याक्ष के कुल में एक दुर्गम नामक दैत्य हुआ जो कि वेदों को नष्ट करने करना चाहता था इसके फलस्वरूप उसने हिमालय पर्वत पर ब्रह्मा जी की कठिन तपस्या प्रारंभ की उसके कठिन तप से प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी ने उसे वरदान मांगने को कहा उसने ब्रह्मा जी से देवताओं को परास्त करने और सारे वेद उसे प्रदान करने को कहा तब ब्रह्मा जी ने तथास्तु कहकर सारे वेद उस दैत्य को प्रदान कर दिए दुर्गम के हाथों में वेद आ जाने से पृथ्वी पर ब्राह्मण संध्या वंदन जब तक नित्य पूजा पाठ हवन करना भूल गए चारों और पाप का अंधेरा फैलने लगा देवताओं को हवन का भाग मिलना बंद हो गया जिससे देवताओं की शक्ति क्षीण हो गई और पाप बढ़ने से दुर्गम शक्तिशाली हो गया इंद्र पर आक्रमण कर इंद्र को परास्त कर दिया पूजा पाठ हवन ना होने से देवता कमजोर हो गए जिससे वर्षा नहीं हो रही थी जिससे नदी नाले तालाब सूख गए जिसे जीव जंतु और प्राणी त्राहि-त्राहि करने लगे तब ब्राह्मणों ने मां जगदंबा की स्तुति की हे माता!हम तुम्हारी शरण में हैं हमारी रक्षा करें हम तुम्हारे पुत्र हैं जो कि भूख प्यास से तड़प रहे हैं हमारी रक्षा करें हम आपके शरणागत हैं हमारी रक्षा करें मां जगदंबा हमारी रक्षा करें करुण पुकार सुनकर मां भगवती ने ब्राह्मणों को दर्शन दिए उस समय उनके हाथों में धनुष बाण कमल पुष्प शाक एवं सुंदर फल शोभायमान हो रहे थे उसी समय ब्राह्मणों के मलिन  और दुखी मुख को देखकर भगवती के नेत्रों से जलधाराएं गिरने लगी नेत्रों से निकली जलधारा से 9 दिन और नौ रातों तक वर्षा होती रही जिससे सारे संसार की प्राणी सुखी हो गए तब ब्राह्मणों ने मां भगवती को कहा कि आपने हमारे कष्टों को दूर करने के लिए जो आपने अपने नेत्रों से जल की धाराएं निकाली है अतः अब आप शताक्षी नाम से विराजने  की कृपा करें और दुर्गम दैत्य से वेद छीन लेने की कृपा करें भगवती शताक्षी ने अनेक प्रकार के शाक एवं मधुर फल देवताओं और प्राणियों के लिए उपस्थित किया जिस कारण वह शाकंभरी देवी कहलाई ।

                       देवी ने दुर्गम के वध हेतु अपने विग्रह से अनेक शक्तियां प्रकट की और जाकर दुर्गम को ललकार ते हुए कहा अरे दुष्ट वर पाकर तू अभिमानी हो गया है तेरी मृत्यु का समय निकट आ गया है ऐसा कहकर मां जगदंबा ने दैत्य दुर्गम पर बाणों की वर्षा आरंभ कर दी और उसके रथ को तोड़ दिया और सारथी को मार दिया देवी जगदंबा ने दैत्य कि एक अक्षैहिणी  सेना को नष्ट कर दिया बाणों की वर्षा इतनी भयंकर थी कि उनमें से दो बाण उसके नेत्रों में जा लगे फिर पांच बाणों से उसकी छाती छेद डाली जिससे वह मृत्यु को प्राप्त हो गया मां जगदंबा ने उससे वेद ले लिए और देवताओं को प्रदान कर दिए जिससे पूरे आकाश में शंखनाद होने लगा मां जगदंबा की विजय स्तुति होने लगी सभी देवता और ब्राह्मण मां पर पुष्पों की वर्षा करने लगे इस प्रकार दुर्गम दैत्य को मारने से देवी जगदंबा का दुर्गा नाम विख्यात हुआ प्रसिद्ध हुआ ।

                        जय मां अंबे

                     अंबे मात की जय।  

                                                   प्रणाम 

                                           अन्नपूर्णा शर्मा



English Translation 

Title - Different forms of Bhagwati Devi

Many stories are prevalent in ancient times, one of which is that in the family of Hiranyaksha, there was a demon called inaccessible who wanted to destroy the Vedas, consequently he started the hard penance of Brahma Ji on the Himalayan mountain, being pleased with his difficult austerity.  Brahma ji asked him to ask for a boon. He asked Brahma ji to defeat the gods and bestow all the Vedas to him. Then Brahma ji gave all the Vedas to the demon by saying Aastastu, the Brahmin Sandhya on earth due to the arrival of Vedas in the hands of the inaccessible.  Vandan until the ritual of havan forgot to recite the havan and the darkness of sin began to spread and the gods ceased to have a part of the havan, which weakened the power of the deities and became stronger by increasing sin and attacked Indra and defeated Indra.  Due to non-worship worship, the gods were weakened due to which there was no rain, the river drains dried up, which the animals and animals started to cry, then the Brahmins praised Mother Jagadamba, O Mother, we are in your shelter to protect us.  We are your sons who yearn for hunger and thirst  O protect us, we are your refuge, protect us, protect our mother, Jagadamba protect us, Mother Bhagwati appeared to the Brahmins and appeared to the Brahmins, at that time, the bow, arrow, lotus flower and beautiful fruits were being decorated at the same time.  Seeing the sad face, the streams started falling from the eyes of Bhagwati, the water coming out of the eyes kept raining for 9 days and nine nights, which made the beings of the whole world happy, then the Brahmins said to the mother Bhagwati that you should take away our sufferings.  You have drained streams of water from your eyes, so now please be pleased to sit in the name of Shatakshi and take away the Vedas from the inaccessible monster, Bhagwati Shatakshi presented many kinds of herbs and sweet fruits to the gods and beings, due to which she is the Shakambhari.  Devi Kahalai

 Goddess manifested many powers with her Deity for slaughter of the inaccessible and went on daunting the inaccessible and said, "O wicked one, you have become conceited after receiving the death, your time of death has come near,"  And broke his chariot and killed the charioteer. Goddess Jagadamba destroyed a demon army, the rain of arrows was so fierce that two arrows started going into her eyes and pierced her chest with five arrows.  He died and his mother Jagadamba took the Vedas from him and gave it to the gods, which caused the whole sky to be shankhanad, the victory of Maa Jagadamba began to be praised. All the gods and Brahmins started showering flowers on the mother, thus killing the inaccessible monster.  The name Durga of Goddess Jagadamba became famous.

 Jai Maa Ambe

 Hail Ambe Maat.

 Greetings

 Annapurna Sharma

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

नव दुर्गा शक्ति नमो नमः

 आप सभी को शारदीय नवरात्रों की बहुत-बहुत बधाई देवी भगवत पुराण के अनुसार यदि नवरात्रि रविवार या सोमवार को प्रारंभ होते हैं तो मां भगवती हाथी पर सवार होकर आती हैं शनिवार या मंगलवार से नवरात्रि प्रारंभ होते हैं तो मां भगवती घोड़े पर सवार होकर आती हैं गुरुवार या बृहस्पतिवार और शुक्रवार को नवरात्रि प्रारंभ होते हैं तो मां भगवती डोले पर सवार होकर आती हैं और बुधवार के दिन नवरात्रि प्रारंभ होते हैं तो मां भगवती नौका में सवार होकर आती हैं जब मां हाथी पर सवार होकर आती हैं तो ज्योतिष आचार्यों का अनुमान होता है कि इस साल बारिश बहुत अच्छी होगी हर जगह हरियाली और खुशी छाई होगी जब मां घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो ज्योतिष आचार्यों का अनुमान होता है कि घोड़े का अर्थ होता है भरपूर ऊर्जा शक्ति का होना आपस में युद्ध होना लड़ाई होना जब मां डोले पर सवार होकर आती है तो ज्योतिष आचार्यों का अनुमान होता है कि उस वर्ष मृत्यु का तांडव होगा अर्थात अकाल मृत्यु का योग बनता है पूरे देश में । जब मां नौका पर सवार होकर आती हैं तो ज्योतिष आचार्यों का अनुमान होता है कि वह अपने साथ सिद्धि लेकर आती है । इसलिए मां भगवती का हाथी और नौका पर सवार होकर आना शुभ होता है ।

             इस बार नवरात्रे स्थापना शनिवार को है इसलिए मां भगवती घोड़े पर सवार होकर आएंगी पूरे संसार में तनाव का वातावरण रहेगा और हमारे पड़ोसी देशों से भी तनाव बना रहेगा ।

           प्राचीन मान्यताओं के अनुसार हम मां भगवती की भक्ति इन 9 दिनों में करते हैं तो उसमें 9 खास रंगों नो प्रकार के भोगों नो प्रकार की पसंदीदा पुष्प और मां दुर्गा के नौ रूपों का खास मंत्रों के साथ आराधना करना बहुत ही शुभ होता है नवरात्रि के 9 दिनों में मां के अलग-अलग रूपों का वर्णन इस प्रकार है -- 

 1 -  प्रथम नवरात्र - प्रथम दिन मां भगवती की शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है मां शैलपुत्री को हरा रंग अत्यंत प्रिय है भोग में मां को गाय का शुद्ध घी या उन से बनी मिठाई का भोग लगाते हैं मां को श्वेत या सफेद रंग का पुष्प अर्पण करना चाहिए इस दिन मां की आराधना में  - ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः मंत्र  का जाप करना चाहिए जिससे हमारा दिन शुभ हो और हम निरोगी रहें ।

 2 -   दूसरा नवरात्रा -  दूसरे दिन मां भगवती के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है ब्रह्मचारिणी का मतलब जो तप का आचरण करने  वाली हो मां ब्रह्मचारिणी को नीलारंग अत्यंत प्रिय हैं भोग में मां को शक्कर का भोग लगाएं मां को पीले और सफेद रंग के पुष्प अर्पण करनी चाहिए इस दिन मां की आराधना में - 

            ॐ देवी ब्रह्मचारिणी नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे हमें दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्राप्त होता है ।

 3 -  तीसरा नवरात्रा -  तीसरे दिन मां भगवती के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है मां चंद्रघंटा को भूरा रंग अत्यंत प्रिय है भोग में मां को दूध या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए मां को शंखपुष्पी पुष्प अर्पण करने चाहिए इस दिन मां की आराधना में - ॐ देवी चंद्रघंटायै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे हमें हमारे सभी दुखों से छुटकारा मिल जाता है ।

 4 -   चौथा नवरात्रा - चौथे दिन मां भगवती के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है मां कुष्मांडा को नारंगी रंग अत्यंत प्रिय है भोग में मां को मालपुए का भोग चढ़ाना चाहिए मां को पीले रंग के पुष्प अर्पण करने चाहिए इस दिन मां की आराधना में - 

        ॐ देवी कुष्मांडायै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे हमें बल बुद्धि का वरदान प्राप्त हो सके ।

 5 -   पांचवा नवरात्रा - पांचवे दिन मां भगवती के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है जो कि अपने आप में ही सुख प्रदान करने वाली होती हैं मां को क्रीम रंग अत्यंत प्रिय है भोग में मां को केले का भोग लगाना चाहिए मां को नीले रंग का पुष्प अर्पण करना चाहिए इस दिन मां की आराधना में - 

      ॐ देवी स्कंदमातायै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे समस्त भक्त जनों को आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है

6 - छठे दिन मां भगवती के कात्यायनी स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है जो कि धर्म अर्थ काम और मोक्ष प्रदान करने वाली देवी है मां को लाल रंग अत्यंत प्रिय है भोग के रूप में मां को शहद का भोग लगाना चाहिए मां को लाल रंग के पुष्प अर्पण करने चाहिए इस दिन मां की आराधना में -

     ॐ देवी कात्यायनी नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे भक्तों की सौंदर्य व आकर्षण शक्ति बढ़ती है ।

 7 -   सातवां नवरात्रा -   सातवें दिन मां भगवती के कालरात्रि स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है मां को नीला रंग अति प्रिय है भोग के रूप में मां को गुड़ का भोग लगाना चाहिए मां को गुड़हल के पुष्प अर्पित करने चाहिए इस दिन मां की आराधना में -  

      ओम देवी कालरात्र्यै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे भक्तों के संकटों का नाश होता है और सिद्धियों की प्राप्ति होती है

 8 -   आठवां नवरात्रा -   आठवें  दिन मां भगवती के महागौरी स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है मां को गुलाबी रंग अति प्रिय है भोग के रूप में मां को नारियल का भोग लगाना चाहिए मां को सफेद या लाल रंग के पुष्प अर्पित करने चाहिए इस दिन मां की आराधना में - ओम देवी महागौर्य नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे कि दांपत्य जीवन में सुख की वृद्धि होती है ।

 9 - नवां नवरात्रा -   नौवें दिन मां भगवती के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है मां को बैंगनी रंग अति प्रिय है भोग के रूप में मां को तिल का भोग लगाना चाहिए मां को लाल रंग के पुष्प अर्पित करने चाहिए इस दिन मां की आराधना में  - 

         ओम देवी सिद्धिदात्री नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे मां अपने भक्तों को सिद्धि का आशीर्वाद देती हैं और उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं ।

             जिस प्रकार मां के आगमन को लेकर पुराणों में ग्रंथों में कई विचार व्यक्त किए जाते हैं उसी प्रकार मां की विदाई को लेकर भी कहा जाता है कि यदि रविवार या सोमवार को नवरात्रि समाप्त होते हैं तो मां की सवारी भैंसा होती है जिससे देश में रोग और दुख की वृद्धि होती है अगर नवरात्रि शनिवार या मंगलवार को समाप्त होते हैं तो इससे विकलता की वृद्धि होती है यदि नवरात्रि बुधवार या शुक्रवार को समाप्त होते हैं तो मां भगवती हाथी पर सवार होकर जाती हैं जिससे बारिश अच्छी होती है और यदि बृहस्पतिवार को नवरात्रि समाप्त होते हैं और मां मनुष्य की सवारी करती हुई जाती है तो जीवन में खुशियों का आगमन होता है ।

               इस बार नवरात्रि रविवार को समाप्त हैं इसका मतलब है कि मां भगवती जाते समय भैंसे पर सवार होकर जाएंगी जो कि दुख और रोग का कारण है इसलिए हम सभी को मां भगवती से प्रार्थना करनी चाहिए कि देश में सब अच्छा हो मंगल हो हमें ऐसा आशीर्वाद देकर जाएं मां भगवती ।

                 अंबे मां की जय 

                                                          प्रणाम 

                                               अन्नपूर्णा शर्मा





English Translation 

Title - Nav Durga Shakti Namo Namah

Many congratulations to all of you on the Sharadiya Navratri.According to the Goddess Bhagavata Purana, if Navratri starts on Sunday or Monday, then mother Bhagwati comes riding on an elephant, Navratri starts on Saturday or Tuesday, then mother Bhagwati comes on horseback.  If Navratri starts on Thursday or Thursday and Friday then mother Bhagwati arrives on the dole and on Wednesday, Navratri begins, then mother Bhagwati comes in a boat, when the mother comes on elephant, the astrology masters would guess.  It is said that this year the rain will be very good, greenery and happiness will be everywhere, when the mother comes on horseback, astrologers predict that the horse means to have a lot of energy power, war among themselves, fight when mother dole  But when astrology arrives, the astrologers predict that there will be death in that year, that is, famine is the sum of death all over the country.  When the mother comes riding on the boat, the astrologers predict that she brings Siddhi with her.  That is why it is auspicious for Maa Bhagwati to come riding on an elephant and a boat.

 This time Navaratre establishment is on Saturday, therefore, mother Bhagwati will come on horseback and there will be tension in the whole world and tension will also remain from our neighboring countries.

 According to ancient beliefs, we do devotion to Goddess Bhagwati during these 9 days, then it is very auspicious to worship nine special colors with no special types of bhogas, favorite flowers of any kind and nine forms of Maa Durga with special mantras.  The description of different forms of mother in days is as follows -

 1 - First Navratri - First day Mother Bhagwati's Shailputri form is worshiped. Green color is very dear to mother Shailputri. She offers pure white ghee of cow or sweet made of white flowers to her mother in enjoyment.  Should worship this day in worship of the mother - should chant the 4-Goddess Shailputri Namah Mantra, so that our day will be auspicious and we will remain healthy.

 2 - Second Navaratri - On the second day, Brahmacharini form of Maa Bhagwati is worshiped. Brahmacharini means the person who is going to conduct penance, Neelrang is very dear to mother Brahmacharini.  You should offer flowers on this day in worship of the mother -

 ॐ Goddess Brahmacharini Namah Mantra should be chanted which gives us the blessings of longevity.

 3 - Third Navratra - On the third day, Chandraghanta form of Goddess Bhagwati is worshiped. Mother Chandraghanta is very fond of brown color. In Bhog, mother should offer milk or sweets made of milk, mother should offer Shankhpushpi flowers.  In the worship of - जा Devi Chandraghantayai Namah Mantra should be chanted so that we get rid of all our sufferings.

 4 - Fourth Navratra - On the fourth day, the Kushmanda form of Mother Bhagwati is worshiped. Orange color is very dear to mother Kushmanda. She should offer Malpuya to her mother in bhog and should offer yellow flowers to her mother.  -

 ॐ Goddess Kushmandai Namah Mantra should be chanted so that we can get the gift of strong wisdom.

 5 - Fifth Navratra - On the fifth day, the Skandmata form of Mother Bhagwati is worshiped, which is itself pleasing, the cream color is very dear to the mother, the mother should offer banana in enjoyment to the mother blue  Should offer a flower of this day in the worship of mother -

 ॐ Goddess Skandamataye Namah Mantra should be chanted, so that all the devotees get the boon of healing.

 6 - On the sixth day, Katyayani form of Maa Bhagwati is worshiped, which is the goddess who provides religious work and salvation, the red color is very dear to the mother, as a bhog, the mother should offer honey to her mother in red color  Worshiping the mother on this day in worship of the mother -

 ॐ Devi Katyayani Namah Mantra should be chanted, which increases the beauty and attractiveness of the devotees.

 7 - Seventh Navratra - The seventh day is worshiped in the Kaalratri form of Mother Bhagwati. Blue color is very dear to the mother. Mother should offer jaggery as a bhog. Mother should offer flowers of jaggery to the mother on this day.  -

 Om Devi Kalratrayai Namah Mantra should be chanted, which eliminates the troubles of devotees and leads to attainment of siddhis.

 8 - Eighth Navratra - On the eighth day, the Mahagauri form of Mother Bhagwati is worshiped. The mother is very fond of pink color. Mother should offer coconut as a bhog. Mother should offer white or red flowers on this day.  In worship of - Om Devi Mahagorya Namah Mantra should be chanted so that there is increase of happiness in married life.

 9 - Nava Navaratra - On the ninth day the worship of Siddhidatri form of mother Bhagwati is worshiped. Purple color is very dear to mother; Mother should offer sesame as a bhog. Mother should offer red flowers to the mother on this day.  In  -

 Om Devi Siddhidatri Namah Mantra should be chanted by which mother blesses her devotees with fulfillment and fulfills all their wishes.

 Just as many ideas are expressed in the scriptures in the Puranas about the arrival of the mother, similarly it is also said about the farewell of the mother that if the Navratri ends on Sunday or Monday, the mother's ride is buffalo, causing disease and disease in the country.  There is an increase of sadness. If Navratri ends on Saturday or Tuesday, then there is an increase in perplexity. If Navratri ends on Wednesday or Friday, then the mother rides on the Bhagwati elephant, which causes good rain and if Navratri ends on Thursday  Happiness and happiness comes in life when mother goes riding human.

 This time Navaratri ends on Sunday, it means that mother will go on a buffalo while going to Bhagwati which is the cause of sorrow and disease, so we all should pray to mother Bhagwati that all is good in the country by blessing us with such blessings  Go mother Bhagwati.

 Ambe Maa ki Jai

 Greetings

 Annapurna Sharma

              

            

सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

श्री विंधेश्वरी चालीसा



  देवी वंदना - नमो नमो विंधेश्वरी ,नमो नमो जगदंब ।

                   संत जनों के काज में ,करती नहीं विलंब ।।

                 श्री विंधेश्वरी चालीसा 

    जय जय जय विंध्याचल रानी  ।आदिशक्ति जग विदित भवानी ।।

  सिंह वाहिनी जय जग माता  ।जय जय जय त्रिभुवन सुखदाता ।।

 कष्ट निवारणी जे जग देवी  ।जय जय संत असुर सुर सेवी ।।

 महिमा अमित अपार तुम्हारी  ।शेष सहस मुख वर्णन हारी ।।

 दीनन के दुखहरत भवानी  ।नहीं देखे हो तुम सब कोई दानी ।।

 सब कर मनसा पुरवत माता  ।महिमा अमित जगत विख्याता ।।

 जोजन ध्यान तुम्हारो लावे  ।सो तुरंत ही वांछित फल पावे ।।

 तू ही वैष्णवी तू ही रुद्राणी  ।तू ही शारदा और ब्रह्माणी ।।

 रमा राधिका श्यामा काली ।तू ही मात संतन प्रतिपाली ।।

 उमा माधवी चंडी ज्वाला । बेगी मोहि पर होहु दयाला ।।

 तुम ही हिंगलाज महारानी  ।तुम ही शीतला औरू विज्ञानी ।।

 दुर्गा दुर्गविनाशिनी माता  ।तुम ही लक्ष्मी जग सुखदाता ।।

 तुम जाहन्वी और इंद्राणी । हेमावती अंबे निर्वाणी ।।

 अष्टभुजी वाराहीनी देवा  ।करत विष्णु शिव जाकर सेवा ।।

 चौसठ देवी और कल्याणी  ।गौरी मंगला सब गुण खानी ।।

 पाटन मुंबा दंत कुमारी । भद्रकाली सुन विनय हमारी ।।

 वज्र धारिणी शोक नाशिनी  ।आयु रक्षणि विंध्यवासिनी ।।

जया और विजया बैताली  ।मातु सुगंधा और विकराली ।।

नाम अनंत तुम्हारे भवानी  ।बरने किमी मानुष अज्ञानी ।।

 जा पर कृपा मातु तब होई  ।तो वह करें चाहे मन जोई ।।

 कृपा करहु मोपर महारानी  ।सिद्ध करिए अब यह मम बानी ।।

 जो नर धरे मात कर ध्याना ।ताकर सदा होए कल्याणा ।।

 विपत्ति ताहि सपनेहु नहीं आवे  ।जो देवी का जाप करावे ।।

  जो नर कहे ऋण मोचन हुई जाई ।जो नर पाठ करें मन लाई ।।

 अस्तुति जो न पढे पढ़ावे ।या जग में सो बहु सुख पावे ।।

 जागो व्याधि सातवें भाई  ।जाप करत सब दूर पराई ।।

 जो नर अति बंदी महॅ होई  ।बार हजार पाठ कर सोई ।।

 निश्चय बंदी ते छुट्टी जाई ।सत्य वचन  मम् मानहुं भाई ।।

 जा पर जो कुछ संकट हुई  ।निश्चय  देविहीं सुमिरे सोई ।।

 जा कह पुत्र होए नहीं भाई  ।सोनरी या विधि करें उपाई।।

 पांच वर्ष जो पाठ करावे  ।नौरातर महू विप्र जिमावे ।।

 निश्चय हो ही प्रसन्न भवानी  ।पुत्र देहिंता कहं गुण खानी ।।

 ध्वजा नारियल आनी चढ़ावे  ।विधि समेत पूजन करवावे ।।

 नित्य प्रति पाठ करें मन लाई  ।प्रेम सहित नहीं आन उपाई ।।

 यह श्री विंध्याचल चालीसा  ।रंक पढत होवे अवनीसा ।।

 यह जानी अचरज मानाहूं भाई  ।कृपा दृष्टि जा पर हुई जाई ।।

 जय जय जय जग मातु भवानी  ।कृपा करहुं मोहि पर जन जानी ।।

                       चालीसा समाप्त

 यह चालीसा महालक्ष्मी प्रकाशन से ली गई है ।

                                                            प्रणाम

                                          अन्नपूर्णा शर्मा

 



 English Translation 

Title - Sri Vindeshwari Chalisa


Goddess Vandana - Namo Namo Vindeshwari, Namo Namo Jagadamb.

 In the work of saints, there is no delay.

 Sri Vindeshwari Chalisa

 Jai Jai Jai Vindhyachal Rani. Adishakti Jag Vidit Bhavani.

 Singh Vahini Jai Jag Mata. Jai Jai Jai Tribhuvan Sukhdata.

 Trouble Prevention J Jag Devi. Jai Jai Sant Asura Sur Sevi.

 Glory is immense and yours.

 The sadness of Dinan Bhavani. You have not seen all of you.

 All things Mansa Purvata Mata. Mahima Amit Jagat

 Whoever meditates on you, so immediately get the desired fruit.

 You are Vaishnavi, you are Rudrani. You are only Sharada and Brahmani.

 Rama Radhika Shyama Kali.

 Uma Madhavi Chandi Jwala.  Hohu Dayala on Begi Mohi.

 You are Hinglaj Maharani. You are the only Shitla and a scientist.

 Durga Durgavinashini Mata. You are Lakshmi Jag Sukhdata.

 You Jahnavi and Indrani.  Hemavati Ambe Nirvani.

 Ashtabhuji Varahini Deva. Karat Vishnu going to Shiva and serving.

 Chausath Devi and Kalyani.

 Patan Mumba Dant Kumari.  Listen to Bhadrakali, Vinay Hamari.

 Vajra Dharini Shok Nashini. Ayu Rakshani Vindhyavasini.

 Jaya and Vijaya Baitali. Matu Sugandha and Vikarali.

 Name Anant your Bhavani. Make Kimi Manush ignorant.

 Go and be pleased, then do whatever you want.

 Please bless me Mopar Maharani. Prove it is now Mam.

 Men who beat the mind, meditate, and forever become Kalyana.

 The calamity does not come in the dreams. Those who chant the Goddess.

 Whatever the man says, the debt is redeemed. The male who read it brought the mind.

 Asstuti, do not read or read, or in the world, you will have many happiness.

 Awake, the seventh brother.

 The male who was very captive, read and slept for a thousand times.

 Surely the prisoner was discharged. Truth is the word, I am brother.

 Whatever crisis happened on Jaa, the decision was made, Sumire slept.

 Say, son, you should not be brother.

 Five years that should be taught. Nauratar Mhow Vip Jimave.

 Surely you are happy Bhavani.

 Offer the flag coconut and get it done.

 Per day, I brought to mind. Not with love.

 This Shri Vindhyachal Chalisa. Rank read Howe Avanisa.

 It was astonishing to know, my dear brother.

 Jai Jai Jai Jag Matu Bhavani.

 Finished chalisa

 This Chalisa is derived from Mahalakshmi Prakashan.

 Greetings

 Annapurna Sharma



गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

दुर्गा मंत्र वंदना और दुर्गा चालीसा

 श्री दुर्गा मंत्र -  ओम हींग दुं दुर्गाय नमः 

  देवी वंदना - या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।

                  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै  नमो नमः ।।

              सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।

             शरण्यैक रम्बिके  गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।

                     दुर्गा चालीसा 

   नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो अंबे दुख हरनी ।।

   निराकार है ज्योति तुम्हारी । तिहूं लोक फैली उजियारी ।।

   शशि ललाट मुख महा विशाला  ।नेत्र लाल भृकुटी विकरालता ।।

  रूप मातु को अधिक सुहावे  ।दरश करत जन अति सुख पावे ।।

 तुम संसार शक्ति लय कीना  ।पालन हेतु अन्न धन देना ।।

 अन्नपूर्णा हुई जग पाला  ।तुम ही आदि सुंदरी बाला ।।

 प्रलय काल सब नाशन हारी  । तुम गौरी शिव शंकर प्यारी ।।

 शिव योगी तुम्हारे गुण गावे  । ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावे ।।

 रूप सरस्वती को तुम धारा  ।दे सुबुध्दि श्री मुनिन उबारा ।।

 धरयो रूप नरसिंह को अंबा  । प्रगट भई फाड़कर खंबा।।

 रक्षा करी प्रहलाद बचाओ  । हिरणाकुश को स्वर्ग पठायो ।।

 लक्ष्मी रूप धरो जग माही  ।श्री नारायण अंग समाही ।।

 क्षीर सिंधु में करत विलासा  ।दया सिंधु  दीजे मन आसा ।।

 हिंगलाज में तुम्हीं भवानी  । महिमा अमित न जात बखानी ।।

 मातंगी अरुधूमावती माता  । भुवनेश्वरी बगला सुखदाता ।।

 श्री भैरव तारा जग तारिणी  । छिन भाल भव दुख निवारणी ।।

 केहरी वाहन सोह भवानी  । लांगुर वीर चलत अगवानी ।।

 कर मे खप्पर खड़क बिराजे  । जाको देख काल डर भाजे ।।

 सोहे अस्त्र और त्रिशुला  । जाते उठत शत्रु हिय शूला ।।

 नगरकोटी में तुम्हीं विराजत  । तिहूं लोक लोक में डंका बाजत।।

 शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे । रक्तबीज शंखन संहारे ।।

 महिषासुर नृप अति अभिमानी  ।जेही अघ भार मही अकुलानी ।।

रूप कराल कालिका धारा । सेन सहित तुम तीही सहारा।।

 परी गाढ़ संतन पर जब जब  ।भई सहाय मातु तुम तब तब।।

  अमरपुरी ओरु बासव लोका  ।तब महिमा सब रहे अशोका ।।

 ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी   ।तुम्हे सदा पूजत नर नारी ।।

 प्रेम भक्ति से जो यश गावे  ।दु ख दरिद्र निकट नहीं आवे ।।

 ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई  ।जन्म मरण तक छुट्टी जाई ।।

 योगी सुर मुनि कहते पुकारी  । योग ना हो बिन शक्ति तुम्हारी ।।

 शंकर आचारज तप कीनो  ।काम और क्रोध जीति सब लीनो ।।

 निशिदिन ध्यान धरो शंकर को  । काहु काल नहिं सुमिरो तुमको ।।

 शक्ति रुप को मरम न पायो । शक्ति गई तब मन पछतायो ।।

 शरणागत हुई कीर्ति बखानी  । जय जय जय जगदम्ब भवानी ।।

 भई प्रसन्न आदि जगदंबा  । दई शक्ति शक्ति नहीं की न विलंबा ।।

 मोको मातु कष्ट अति घेरो  ।तुम बिन कौन हरे दुख मेंरो ।।

 आशा तृष्णा निपट सतावे  ।मोह  मदादिक  सब बिनशावै ।।

 शत्रु नाश कीजे महारानी  । सुमरो एक चित तुम्हें भवानी ।।

 करो कृपा हे मातु दयाला  । रिद्धि सिद्धि दे करहु निहाला ।।

 जब लगी जीव दया फल पाऊं  । तुम्हारो यश में सदा सुनाऊं ।।

 दुर्गा चालीसा जो नित गावे । सब सुख भोग परम पद पावे ।।

 देवीदास शरण निज जानी  । करहु कृपा जगदंब भवानी ।।


दोहा - शरणागत रक्षा करें भक्त रहे निशंक ।

         मैं आया तेरी शरण मातु लीजिए अंक।।

   दुर्गा चालीसा समाप्त

 प्रणाम

 अन्नपूर्णा शर्मा


यह चालीसा के प्रकाशक महालक्ष्मी प्रकाशन है इसी किताब से दुर्गा चालीसा ली गई है

 




English Translation 

Title - Durga Mantra Vandana and Durga Chalisa


Shri Durga Mantra - Om Hing Dun Durgay Namah

 Goddess Vandana - or Goddess Sarvabhuteshu Shakti Rupena Sanstha.

 Namastasai namastasai namastasyaai namo namah.

 Shiva Sarvartha Svarthe Sarekhaye all the Mangal Mangalay.

 Sharanyak Rambike Gauri Narayani Namostutte.

 Durga Chalisa

 Namo, Namo Durga, to be happy.  Namo namo ambe sorrow

 Your light is formless.  Tihun Lok spread Ujiyari.

 Shashi Lalat Mukha Maha Visala. Netra Lal Bhrkuti Vikrata.

 Roop Matu is more pleasing.

 You world power, strength, give food money to follow.

 Annapurna was raised, you brought up the beauty.

 The Holocaust period lost all destruction.  You Gauri Shiva Shankar Pyari.

 Shiva Yogi got your qualities.  Brahma Vishnu always loves you.

 You stream to Roop Saraswati.

 Amaro to Narsingh as Dhariyo  Revealed brother tearing Khamba.

 Save Prahlada, protect it.  Paradise plate to Hiranyakush.

 Laxmi Roop Dharoa Jag Mahi. Shri Narayana Ang Samahi ..

 Karat Vilasa in Ksheer Indus. Daya Sindhu Dije Mana Asa.

 You bhavani in Hinglaj.  Majesty Amit na jat bakhani.

 Matangi Arudhumavati Mata.  Bhuvaneshwari Bagla Sukhdata.

 Shri Bhairav ​​Tara Jag Tarini.  Chhin bhal bhau dukh nivarani ...

 Kehri Vehicle Soh Bhawani.  Langur Veer Chalat Reception.

 Spoke the rage in the tax  Look at the time and fear.

 Sohe astra and trishula.  Shoola is the enemy of the enemy.

 You sit in Nagarkoti.  Danka Bajat in Tihu Lok Lok.

 Shubh Nishumbh Demon killed you.  Bloodbred conch shells.

 Mahishasura Nripa very arrogant. Zehi agh bhaar mahi akulani.

 Roop Karal Kalika Dhara.  Sen tum tahi sahara.

 Whenever you are on Pari Garh Santan.

 Amarpuri Oru Basava Loka. Then glory be all Ashoka.

 The flame is in you. You are always worshiped male and female.

 With love and devotion, Kavya Gave. The poor people did not come near.

 May the mind that brought you mind. Was discharged till birth.

 Yogi Sur Muni says call.  Yoga should not be without strength.

 Shankar Acharaj Tapa Kino. Work and anger live all.

 Nishidin meditate on Shankar.  Kahu Kaal Nahin Sumiro to you.

 Do not be pleased with the power.  When the power is gone, repent.

 Kirti Bakhani took refuge  Jai Jai Jai Jagdamb Bhavani ..

 Brother Delighted etc. Jagadamba.  No power, no strength, no delay.

 Moko matu sorrow is very much surrounded. Who you are without green sorrow.

 Asha Trishna Settlement Stake. Moh Madadik Sub Binshaw.

 Enemy destroying queen  Sumro Ek Chit Bhavani

 Please be kind, dear Mother.  Riddhi siddhi karhu nihala.

 When the living beings get mercy.  May you always speak in fame.

 Durga Chalisa who always  All pleasures are the ultimate status.

 Devidas Sharan Nijni Jani  Karhu Kripa Jagdamb Bhavani.


 Doha - Protect the refugees, Nishank remains a devotee.

 I came to take refuge in you.

 Durga Chalisa finished

 Greetings

 Annapurna Sharma



 It is the publisher of Chalisa Mahalaxmi Prakashan, Durga Chalisa is taken from this book.


बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

नवरात्रों में पाठ पूजा

 नवरात्रों में 9 दिन मां की भक्ति में बिताने चाहिए कई लोग घट स्थापना करते हैं लाल कपड़ा बिछाकर माता की स्थापना करते हैं और कई लोग जवारे भी बोते हैं कलश की स्थापना करते हैं पूजा में कई लोग 9 दिन तक तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस का नवान परायण का पाठ करते हैं जिससे माता रानी बहुत प्रसन्न होती हैं क्योंकि मां जगदंबा ही सीता माता के रूप में राजा जनक के यहां पधारी थी और मां जगदंबा अपने पति के (राम के)चरित्र को सुनकर बहुत प्रसन्न होती हैं इसलिए नवरात्रों में रामचरितमानस के नवान्न परायण का बहुत महत्व है कई लोग दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं लेकिन इस पाठ को करने से पहले आपको यह निश्चित कर लेना चाहिए कि आप का उच्चारण शुद्ध हो क्योंकि दुर्गा सप्तशती संस्कृत में है और अगर उच्चारण गलत होगा तो उसका अर्थ भी गलत होगा इसका  तात्पर्य ही बदल जाएगा इसलिए अच्छा करने के लिए अपने उच्चारण पर जरूर ध्यान दें उच्चारण गलत होने से अर्थ का अनर्थ भी हो सकता है ।

                   आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में समय का अभाव रहता है आज के समय में स्त्री पुरुष दोनों ही कमाने के लिए आजीविका के लिए बाहर निकल जाते हैं अर्थात दोनों ही नौकरी करते हैं ऐसे में जब आपके पास समय का अभाव हो तो आप मां की पाठ पूजा कैसे करें इसका एक बहुत ही सरल उपाय आपको बता रही हूं खासकर स्त्रियों के लिए ताकि आप नवरात्रों में इसका पाठ कर सके वह है दुर्गा चालीसा, विंधेश्वरी चालीसा ।

                  प्रातः स्नान कर  माता की ज्योत लेकर इसका पाठ करना चाहिए यह बहुत ही सरल भाषा में है इसका पाठ कोई भी कर सकता है और मां जगदंबा की भक्ति कर सकता है इस चालीसा को हम अगले लेख में प्रस्तुत करेंगे ।

                                                     प्रणाम

                                          अन्नपूर्णा शर्मा




English Translation 

Title - Lesson worship in Navratri


9 days should be spent in the devotion of mother in Navratri many people establish a mother by laying red cloth, and many people also sow jowar, establish a Kalash, many people in worship worship the nine days of Ramcharitmanas composed by Tulsidas ji  Mata Rani is very happy to recite Parayana because mother Jagadamba was the son of Sita Mata as King Janak and mother Jagadamba is very happy to hear her husband's (Rama's) character, hence the Navratna of Ramcharitmanas in Navratras  Parayana is very important. Many people recite Durga Saptashati, but before doing this lesson you should make sure that your pronunciation is pure because Durga Saptashati is in Sanskrit and if the pronunciation is wrong then its meaning will also be wrong.  Meaning will change, so make sure to pay attention to your pronunciation in order to do well, due to the pronunciation being wrong, the meaning can also be lost.

 There is a lack of time in today's run-of-the-mill life; In today's time, both men and women go out for a livelihood to earn money, that is, both work, in such a situation, when you lack time, you worship the mother  I am telling you a very simple way of how to do it, especially for women so that you can recite it in Navratras, that is Durga Chalisa, Vindeshwari Chalisa.

 We should take bath in the morning and recite it with the light of the mother, it is in a very simple language, anyone can read it and can do devotion to the mother Jagadamba, we will present this chalisa in the next article

 Greetings

 Annapurna Sharma

सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

नवरात्रों में देवी पूजा और कन्या पूजा का क्या महत्व है

 नवरात्रि वर्ष में दो बार आते हैं प्रथम 'चैत्र मास 'में जिससे हमारे हिंदुओं का नववर्ष भी प्रारंभ होता है और दूसरा 'शारदीय नवरात्रि '  'जो दीपावली से पहले आते हैं आश्विन और चैत्र महीना को "यमद्रष्ट" कहा गया है जो कि सभी प्राणियों के लिए अत्यधिक कष्टदायक होता है इसीलिए इन महीनों में अपने आपको और पूरे परिवार को देवी जगदंबा दुर्गा भगवती को सौंप कर उनका व्रत उपासना की जाती है जिससे देवी प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर अपनी ममता की असीम कृपा बरसाती रहे ।

          हमारे ग्रंथों में वेदों में यह पौराणिक कथाओं में यह बताया गया है कि जब भी असुरों ने घोर तपस्या की है तो ब्रह्मा जी ने उन्हें वरदान दिए हैं वरदान पाकर असुरों ने पृथ्वी पर रहने वाले ऋषि मुनियों सज्जन पुरुषों पर अत्याचार किया है वह त्राहि-त्राहि मचाई है और जब यह अत्याचार बढ़ जाते हैं तब ऋषि मुनि प्रार्थना करते हुए मां पार्वती के पास जाते हैं और मां पार्वती अलग-अलग रूप लेकर अवतार लेकर उन असुरों का संहार करती हैं कभी शुंभ निशुंभ का वध करने के लिए तो कभी चंड मुंड का संघार करने के लिए कभी रक्तबीज का नाश करने के लिए तो कभी महिषासुर का मर्दन करने के लिए कभी दुर्गम का वध करने के लिए कभी काली कभी चंडी कभी दुर्गा का रूप धारण किया और इस पृथ्वी को असुरों केअत्याचारों से मुक्त कराया ।

                     एक मां का हृदय ही होता है जो दया और कृपा बरसाता है ममता की छांव सबसे ज्यादा शीतलता प्रदान करती है औरत को कमजोर माना जाता है लेकिन जब उसके बच्चों की बात आती है तो वह हर रूप धारण करने को तैयार हो जाती है ऐसी गजब की शक्ति होती है उसके अंदर ।वह अपने बच्चों को सब अत्याचारों से मुक्ति दिलाती है उन्ही मां जगदंबा दुर्गा को याद करने के लिए यह नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है जिससे कि हम अपनी माता के साथ रहे उन्हें याद करने और उनसे बुरे कामों से लड़ने की शक्ति प्राप्त कर सकें 

                 नवरात्रों में की गई पूजा, साधना ,तंत्र- मंत्र, जप -तप ,अनुष्ठान सिद्धियां आदि पूर्ण रूप से सफल एवं प्रभावशाली होती है क्योंकि ऐसा माना गया है कि नवरात्रों में स्वयं "आदि शक्ति मां दुर्गा "  मूर्ति मान होकर विराजित होती हैं और भक्तों के कष्टों का निवारण करती हैं

                मां दुर्गा कई रूपों में अवतार लेकर धरती पर आई उनमे मां वैष्णो माता के रूप में भी वह कटरा में विराजित हैं वहां पर वह नौ रूपों में विराजित है जो छोटी कन्या के रूप में आई थी इसलिए नवरात्रों में अष्टमी और नवमी के दिन 2 से लेकर 10 वर्ष तक की आयु वाली नौ कन्याओं का पूजन किया जाता है इस आयु वाली कन्याओं को मां का स्वरूप माना जाता है ।

               नवरात्रों में 9 कन्याओं के पूजन का महत्व क्यों है तो मैं आपको बताती हूं कि हमारे ग्रंथों और पौराणिक कथाओं में यह मान्यता है कि  नौ कन्याओं को अलग-अलग रूपों में देखा गया है जैसे - 

 1 - पहली कन्या के पूजन से पूजा करने वाले को ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है ।

  2 - दो कन्याओं के पूजन से भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है पूजा करने वाले को ।

  3 -  तीन कन्याओं के पूजन से धर्म और काम की प्राप्ति होती है ।

  4 -  चार कन्याओं के पूजन से राज्य पद की प्राप्ति होती है ।

  5 -  पांच कन्याओं के पूजन से विद्या बुद्धि की प्राप्ति होती है ।

  6 -  छह कन्याओं के पूजन से छह प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती 

          है ।

  7 -  सात कन्याओं के पूजन से राज्य की प्राप्ति होती है ।

  8 -  आठ कन्याओं की पूजा से सुख ,संपत्ति ,संपदा की प्राप्ति होती है 

  9 -  नौ कन्याओं के पूजन से पृथ्वी के प्रभुत्व की प्राप्ति होती है अर्थात उसका यश कीर्ति मान मर्यादा इतनी बढ़ जाती है कि उसका नाम संसार में सूर्य की भांति चमकने लगता है ।

                    इसलिए नौ कन्याओं के पूजन का महत्व नवरात्रों की अष्टमी और नवमी में बताया गया है सभी कन्या छोटी या बड़ी देवी का ही रूप है और इनका मान सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है हमारी संस्कृति में कन्या का रूप बेटी बहन बहू पत्नी मां दादी नानी आदि रूपों में बताया गया है इस की मान मर्यादा और इज्जत का ख्याल हमें हमेशा करना चाहिए और हमारी नई पीढ़ी को भी इसके बारे में जागरूक करना चाहिए ।

                         जय मां दुर्गा 

                   

                                                 प्रणाम 

                                      अन्नपूर्णा शर्मा



English Translation 

Title - What is the importance of Goddess worship and Virgo worship in Navratri

Navaratri comes twice a year in the first 'Chaitra month' which also marks the beginning of the new year of our Hindus and the second 'Sharadiya Navaratri' which comes before Diwali. Ashwin and Chaitra month is called "Yamdrishta" which is the life of all beings.  It is extremely painful for this, that is why in these months, by offering herself and the whole family to Goddess Jagadamba Durga Bhagwati, her fast is worshiped, so that the Goddess will be pleased and show her devotion to her devotees with immense grace.

 In our scriptures, it is told in the Vedas that in the mythology that whenever Asuras have done severe penance, Brahma ji has given them a boon, after receiving a boon, the Asuras have tortured sage sages and gentlemen living on the earth.  There is a stir and when these atrocities escalate, the sage Muni prays and goes to mother Parvati and mother Parvati takes different forms and destroys those asuras, sometimes to kill Shumbha Nishumbha and sometimes to kill Chand Mund.  To destroy the bloodbeds, to destroy the bloodbath, sometimes to kill Mahishasura, sometimes to slay the inaccessible, sometimes Kali, sometimes Chandi, sometimes took the form of Durga and liberated this earth from the atrocities of the Asuras.

 It is the heart of a mother who showers mercy and kindness, Mamta's shade gives the most coolness. The woman is considered weak but when it comes to her children, she is ready to wear every form of wonder  There is power in it. She frees her children from all atrocities. To remember her mother Jagadamba Durga, this Navratri festival is celebrated so that we can be with our mother to remember her and fight her evil deeds.  To gain power

 Worship, sadhana, tantra-mantra, chanting, rituals, etc. performed in Navratri are completely successful and effective as it is believed that Navratras themselves are considered as "Adi Shakti Maa Durga" idol and are devout.  Relieves the suffering of

 Maa Durga came to earth in many forms, as her mother Vaishno Mata, she is also worshiped in Katra, there she is enshrined in nine forms which came in the form of a little girl, hence in Navratras from Ashtami and Navami day 2  Nine girls up to the age of 10 years are worshiped, girls of this age are considered as the mother.

 Why is the worship of 9 girls important in Navratri, then let me tell you that in our texts and mythology it is recognized that nine girls have been seen in different forms like -

 1 - By worshiping the first girl, the worshiper attains opulence.

 2 - The worshiper of two girls attains enjoyment and salvation for the worshiper.

 3 - The worship of three girls leads to the attainment of religion and work.

 4 - Worshiping four girls leads to statehood.

 5 - Wisdom is achieved by worshiping five girls.

 6 - Worshiping six girls gives six types of attainments.

 is .

 7 - The worship of seven girls leads to the attainment of the kingdom.

 8 - Worshiping eight girls brings happiness, wealth and wealth.

 9 - The worship of nine girls attains the dominion of the earth, that is, its fame, fame, dignity increases so much that its name starts shining like the sun in the world.

 Therefore, the importance of worshiping nine girls has been told in the Ashtami and Navami of Navratras, all the girls are the form of the goddess, small or big, and it is our responsibility to honor them, in our culture, the form of a daughter in the form of a daughter, sister-in-law, wife, mother, grandmother, etc.  It has been said that we should always take care of dignity and respect for this and make our new generation aware of this also.

 Jai Maa Durga


 Greetings

 Annapurna Sharma

गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020

सुख

  सुख - सुख क्या है ? सुख को क्या हम परिभाषित कर सकते हैं ? क्योंकि सब मनुष्य को अलग-अलग काम में सुख की अनुभूति होती है उनके स्वयं के विचारों के द्वारा किसी मनुष्य को दूसरों को सुख देने में सुख की अनुभूति होती है तो किसी को दुख देने में सुख की अनुभूति होती है किसी को किसी के लिए त्याग करने में सुख की अनुभूति होती है तो किसी को किसी से छीन कर सुख की अनुभूति होती है अपने मन में जिस प्रकार के संस्कारों की छाप होती है हमें वैसे ही सुख का आभास होता है धार्मिक ग्रंथों में ऋषि मुनियों द्वारा सुख को कई प्रकार का बताया गया है सुख को लेकर मुनीभृगु भी असमंजस में थे तब उनकी दुविधा भगवान शिव ने ज्ञान देकर दूर की कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश देकर कर्म सुख की परिभाषा दी श्री राम ने अपने पूरे जीवन काल में दूसरों के सुखों को अहमियत देते हुए सुख की परिभाषा दी सबके अपने अलग-अलग विचार हैं -

           सुख को हम आठ भागों में बांट सकते हैं -

   1 -   शब्द सुख - अपनी वाणी से मीठा बोल कर यदि हम किसी को  प्रसन्न करते हैं या उसके दुख को दूर करते हैं तो वह शब्द सुख कहलाता है किसी के शब्दों में इतना जादू होता है कि वह किसी भी कार्य क्षेत्र में क्रांति ला सकता है किसी भी निराशा को आशा में बदल सकता है किसी भी  उत्साहहीन व्यक्ति में उत्साह भर सकता है कि किसी के शब्द किसी के लिए उसका पूरा व्यक्तित्व ही बदल देते हैं जीने का मार्ग ही बदल देते हैं ऐसी ऊर्जा का संचार होता है कि मनुष्य सब निराशा ओं को छोड़कर आशा की ओर प्रेरित होता है तभी तो दुखी मनुष्य भगवान की तरफ मुड़ता है धर्म ग्रंथों की वाणी में शब्दों में सुख को ढूंढता है और सही मायने में वहां पर सुख मिलता भी है

 2 -  प्रशंसा का सुख - प्रशंसा का सुख ऐसा होता है जिसे कोई  व्यक्ति ऐसा नहीं है जो सुनना नहीं चाहेगा आजकल इस भौतिकवादी दुनिया में कोई भी मनुष्य जो भी कार्य करता है वह अपनी प्रशंसा को सुनने के लिए ही करता है कोई भी अपनी बुराई सुनना पसंद नहीं करता प्रशंसा सुनकर लोगों में अहंकार भी उत्पन्न होता है और कई लोगों में आत्मिक संतोष भी उत्पन्न होता है आज अगर कोई व्यक्ति स्कूल बनाता है या अस्पताल बनवा ता है या कोई भी धार्मिक क्षेत्र में कार्य करवाता है तो उस पर बड़े बड़े अक्षरों में अपना नाम जरुर लिखवाता है अपनी प्रशंसा के लिए यह सुख कब अहंकार में परिवर्तित हो जाता है पता भी नहीं चलता और अहंकार पाप के द्वार खोल देता है इसीलिए इस सुख में बुद्धि का प्रयोग करते हुए अपने ऊपर अहंकार को हावी नहीं होने देना चाहिए तो आप प्रशंसा का सुख अनुभव कर सकते हो

 3 - मान - प्रतिष्ठा का सुख- समाज में राज्य में यदि कोई आपको मान प्रतिष्ठा देता है तो हम फूले नहीं समाते हैं इससे हमें सम्मानित करने की प्रक्रिया भी हो सकती है या फिर किसी भी क्षेत्र में इनाम या ट्रॉफी मिलने  का सम्मान भी हो सकता है समाज में समाज सेवा द्वारा मिला सम्मान भी हो सकता है यह सुख मन को बहुत अच्छा लगता है और हम अंदर ही अंदर फूले नहीं समाते हैं समाज में मान प्रतिष्ठा होना इज्जत होना बड़े गर्व की बात होती है

  4 - स्पर्श सुख- जो सुख किसी के छूने मात्र से या स्पर्श मात्र से मिले वह सुख स्पर्श  सुख होता है जिस प्रकार मां अपने बच्चे को गोद में उठाकर उसे प्यार करती है तो उसे परम आनंद की अनुभूति होती है जिस प्रकार कई सालों के बाद किसी से मिलते हैं तो उन्हें देखते ही गले लगा लेते हैं और गले लगाने का जो स्पर्श होता है वह बहुत ही सुख देने वाला होता है ऐसा सुख श्री कृष्ण ने सुदामा को गले लगाकर प्राप्त किया था जब  वह सुदामा से द्वारिका में मिले थे इसे ही स्पर्श सुख कहते है।

  5 - गंध (खुशबू )सुख- इस सुख को हम नाक द्वारा प्राप्त कर सकते हैं जिस प्रकार हम फूलों के उद्यान में जाते हैं तो वहां तरह तरह के फूलों की सुगंध हमारे मन को सुख देती है जब मिठाई की दुकान पर जाते तो पकवानों या मिठाई की मीठी मीठी सुगंध हमारे मन को सुख देती है उसी प्रकार जब एक भक्त भगवान के मंदिर में जाता है तो उस भक्त की खुशबू भी पूरे मंदिर परिसर के अंदर फैल जाती है और उससे पूरा मंदिर परिसर महक उठता है।

  6 -  रूप (सौंदर्य )सुख- किसी का सौंदर्य या फिर जब हम भगवान के मंदिर में जाकर उनकी झांकी देखते हैं उनका रूप सौंदर्य देखते हैं तो हमारी आंखों को परम सुख का अनुभव होता है अलग-अलग फूलों से झांकी सजाई जाती है सुंदर सुंदर वस्त्र और आभूषणों के द्वारा भगवान को सजाया जाता है  जिनका रूप देखकर आंखें चकित रह जाती हैं और मन और आंखें उनकी झांकी से हटती ही नहीं है जहां भी मां का दरबार सजाया जाता है बहुत ही अद्भुत सौंदर्य होता है दरबार में मां का। श्याम बाबा का दरबार सजाया जाता है उसमें श्याम बाबा का फूलों केद्वारा जो श्रृंगार किया जाता है उससेआंखें हटती ही नहीं है और मन परम सुख को प्राप्त होता है।

 7-  रस सुख- रस सुख का तात्पर्य यह है कि जब हम गर्मियों में बाहर से या कहीं से घर आते हैं और हमें पीने को ठंडा शीतल जल शरबत शिकंजी आधी मिल जाता है तो आत्मा तृप्त हो जाती है और इसे ही रस सुख कहते हैं पानी का मूल्य एक प्यासा व्यक्ति ही समझ सकता है जोकि बहुत प्यासा हो और कहीं से उसे पानी मिल जाए तो उसका गला गिला हो जाए उसके प्राण बच जाए वह उससे ज्यादा सुखी और कौन होगा जब भक्तों को अपने भगवान का बखान करने के लिए भजन कीर्तन करने को मिल जाए तो उसकी रसना या जीभ धन्य हो जाती है और वह इस सुख को रस सुख या रसना सुख भी कहते हैं

 8 -  आराम सुख - आराम का सुख वही व्यक्ति ले सकता है जो दिन भर कठिन परिश्रम करके आया हो जब उसे आराम करने को मिलता है तो वोआराम उसके सुख का कारण बन जाता है और उसकी सारी थकान भी मिट जाती है

        सुख अपने आप में सुख की अनुभूति है हमारे ऋषि-मुनियों ने हमारे भले के लिए कहा भी है कि' संतोषी सदा सुखी 'जो अपने जीवन में संतोष को धारण कर लेता है वह सदा सुखी रहता है क्योंकि भोग विलास की तरफ भागते रहने से कभी भी सुख प्राप्त नहीं होता मन के अनुसार चलते रहने से हम मृगतृष्णा में भटकते ही रहेंगे और इसी जोड़-तोड़ में लगे रहेंगे कि अब आगे कैसे बढ़े और कैसे और धन कमाया जाए इसलिए अगर सुख की अनुभूति चाहते हो तो संतोष को धारण करना ही होगा उसके बिना सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती

                                                 प्रणाम

                                       अन्नपूर्णा शर्मा



English Translation 

Title -  Happiness 

What is happiness?  Can we define happiness?  Because all human beings feel pleasure in different work, through their own thoughts, a person feels pleasure in giving happiness to others, then there is a feeling of pleasure in giving pain to someone, sacrifice for someone  If there is a feeling of happiness in doing it, then one feels a sense of happiness by snatching it from someone, we feel the same kind of sanskars in our mind, in the same way, in religious texts, there are many types of happiness told by sage sages in religious texts.  Munibhrigu was also confused about happiness, when Lord Shiva gave away his dilemma, Krishna gave knowledge and taught Arjuna, Karma gave definition of happiness, Shri Rama gave importance to others' happiness throughout his life.  Everyone has their own different ideas -

 We can divide happiness into eight parts -

 1 - The word happiness - If we make someone happy or remove his sorrow by speaking sweet with his voice, then that word is called happiness, there is so much magic in someone's words that he can revolutionize any work area.  Any disappointment can turn into hope, any enthusiastic person can get excited that someone's words change their entire personality for someone, only change the way of life, such energy is communicated that human beings are all despair  Except, one is motivated towards hope, then only the unhappy man turns to God and finds the happiness in words in the words of the religious texts and in the true sense there is happiness.

 2 - Pleasure of praise - Pleasure of praise is something which no person is not willing to listen to. Nowadays, in this materialistic world, whatever a person does, he does only to listen to his praise, any one can hear his evil.  People do not like to hear praise, arrogance is also generated in many people and spiritual satisfaction is also generated in many people. Today, if a person builds a school or a hospital is built or someone works in a religious field, then in big letters on it  It is sure to write your name, when this pleasure is converted into ego for your praise, it is not known and the ego opens the door of sin, so you should not let the ego dominate you by using intelligence in this happiness.  You can feel the joy of appreciation

 3 - Honor - happiness of prestige - If someone in the state gives you honor in the society, then we do not blossom, it can also be a process of honoring us or it can be an honor to get reward or trophy in any field.  There is also respect in society, this happiness can be enjoyed by social service and the mind feels very good and we do not get puffed up inside. It is a matter of great pride to have dignity in society

 4 - Tactile pleasure- The pleasure that is attained by the touch of someone or by the touch is the pleasure of touching, as the mother loves her child by raising her in his lap, then he feels the ultimate bliss, after many years.  When you meet someone, you hug them on seeing them and the touch of a hug is very pleasing, the happiness that Krishna received by embracing Sudama when he met Sudama in Dwarka.  It is called tactile pleasure.

 5 - Smell (fragrance) Happiness- We can get this pleasure through our nose, the way we go to the flower garden, the aroma of different flowers gives our mind happiness when we go to the sweet shop,  The sweet and sweet aroma of sweets gives pleasure to our mind. Similarly, when a devotee goes to the temple of God, the scent of that devotee also spreads inside the entire temple premises and that makes the entire temple complex smell.

 6 - Roop (beauty) happiness - Somebody's beauty or when we go to the temple of God and see their tableau, see their form beauty, then our eyes experience the ultimate happiness, the tableau is decorated with different flowers beautiful beautiful  God is decorated by clothes and jewelery whose eyes are amazed at the appearance and the mind and eyes do not move away from their tableaux, wherever the court of the mother is decorated, there is a very amazing beauty of the mother in the court.  The court of Shyam Baba is decorated, the eyes are not removed from the adornment done by the flowers of Shyam Baba and the mind gets ultimate happiness.

 7- Ras Sukh- Ras Sukh means that when we come home from outside or somewhere in summer and we get half of cold water to drink cold water syrup, then the soul is satisfied and this is called rasa pleasures.  Only a thirsty person can understand the value of water, who is very thirsty and if he gets water from somewhere, his throat is strangled, his life will be much happier than that and who will be there when the devotees worship hymns to recite their Lord  If found to be done, his tongue or tongue becomes blessed and he also calls this pleasure as juice pleasure or juice pleasure.

 8 - Relaxation happiness - Relaxation can be enjoyed by a person who has come to work hard throughout the day, when he gets to rest, the rest becomes the reason for his happiness and all his tiredness is also erased.

 Happiness is a feeling of happiness in itself. Our sages and sages have also said for our good that 'Santoshi always happy' one who embraces contentment in his life is always happy because by indulging in the pursuit of luxury  Happiness is not attained, we will continue to wander in the mirage and continue to engage in this manipulation as to how we can move ahead and earn more money, so if you want to experience happiness, then you have to be content.  Happiness cannot be achieved without it

 Greetings

 Annapurna Sharma

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17

  श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17  --- इन श्लोकों में तत्वदर्शीयों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि असत् (भौतिक शरीर) का तो कोई चीर ...