शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

नव दुर्गा शक्ति नमो नमः

 आप सभी को शारदीय नवरात्रों की बहुत-बहुत बधाई देवी भगवत पुराण के अनुसार यदि नवरात्रि रविवार या सोमवार को प्रारंभ होते हैं तो मां भगवती हाथी पर सवार होकर आती हैं शनिवार या मंगलवार से नवरात्रि प्रारंभ होते हैं तो मां भगवती घोड़े पर सवार होकर आती हैं गुरुवार या बृहस्पतिवार और शुक्रवार को नवरात्रि प्रारंभ होते हैं तो मां भगवती डोले पर सवार होकर आती हैं और बुधवार के दिन नवरात्रि प्रारंभ होते हैं तो मां भगवती नौका में सवार होकर आती हैं जब मां हाथी पर सवार होकर आती हैं तो ज्योतिष आचार्यों का अनुमान होता है कि इस साल बारिश बहुत अच्छी होगी हर जगह हरियाली और खुशी छाई होगी जब मां घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो ज्योतिष आचार्यों का अनुमान होता है कि घोड़े का अर्थ होता है भरपूर ऊर्जा शक्ति का होना आपस में युद्ध होना लड़ाई होना जब मां डोले पर सवार होकर आती है तो ज्योतिष आचार्यों का अनुमान होता है कि उस वर्ष मृत्यु का तांडव होगा अर्थात अकाल मृत्यु का योग बनता है पूरे देश में । जब मां नौका पर सवार होकर आती हैं तो ज्योतिष आचार्यों का अनुमान होता है कि वह अपने साथ सिद्धि लेकर आती है । इसलिए मां भगवती का हाथी और नौका पर सवार होकर आना शुभ होता है ।

             इस बार नवरात्रे स्थापना शनिवार को है इसलिए मां भगवती घोड़े पर सवार होकर आएंगी पूरे संसार में तनाव का वातावरण रहेगा और हमारे पड़ोसी देशों से भी तनाव बना रहेगा ।

           प्राचीन मान्यताओं के अनुसार हम मां भगवती की भक्ति इन 9 दिनों में करते हैं तो उसमें 9 खास रंगों नो प्रकार के भोगों नो प्रकार की पसंदीदा पुष्प और मां दुर्गा के नौ रूपों का खास मंत्रों के साथ आराधना करना बहुत ही शुभ होता है नवरात्रि के 9 दिनों में मां के अलग-अलग रूपों का वर्णन इस प्रकार है -- 

 1 -  प्रथम नवरात्र - प्रथम दिन मां भगवती की शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है मां शैलपुत्री को हरा रंग अत्यंत प्रिय है भोग में मां को गाय का शुद्ध घी या उन से बनी मिठाई का भोग लगाते हैं मां को श्वेत या सफेद रंग का पुष्प अर्पण करना चाहिए इस दिन मां की आराधना में  - ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः मंत्र  का जाप करना चाहिए जिससे हमारा दिन शुभ हो और हम निरोगी रहें ।

 2 -   दूसरा नवरात्रा -  दूसरे दिन मां भगवती के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है ब्रह्मचारिणी का मतलब जो तप का आचरण करने  वाली हो मां ब्रह्मचारिणी को नीलारंग अत्यंत प्रिय हैं भोग में मां को शक्कर का भोग लगाएं मां को पीले और सफेद रंग के पुष्प अर्पण करनी चाहिए इस दिन मां की आराधना में - 

            ॐ देवी ब्रह्मचारिणी नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे हमें दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्राप्त होता है ।

 3 -  तीसरा नवरात्रा -  तीसरे दिन मां भगवती के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है मां चंद्रघंटा को भूरा रंग अत्यंत प्रिय है भोग में मां को दूध या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए मां को शंखपुष्पी पुष्प अर्पण करने चाहिए इस दिन मां की आराधना में - ॐ देवी चंद्रघंटायै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे हमें हमारे सभी दुखों से छुटकारा मिल जाता है ।

 4 -   चौथा नवरात्रा - चौथे दिन मां भगवती के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है मां कुष्मांडा को नारंगी रंग अत्यंत प्रिय है भोग में मां को मालपुए का भोग चढ़ाना चाहिए मां को पीले रंग के पुष्प अर्पण करने चाहिए इस दिन मां की आराधना में - 

        ॐ देवी कुष्मांडायै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे हमें बल बुद्धि का वरदान प्राप्त हो सके ।

 5 -   पांचवा नवरात्रा - पांचवे दिन मां भगवती के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है जो कि अपने आप में ही सुख प्रदान करने वाली होती हैं मां को क्रीम रंग अत्यंत प्रिय है भोग में मां को केले का भोग लगाना चाहिए मां को नीले रंग का पुष्प अर्पण करना चाहिए इस दिन मां की आराधना में - 

      ॐ देवी स्कंदमातायै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे समस्त भक्त जनों को आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है

6 - छठे दिन मां भगवती के कात्यायनी स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है जो कि धर्म अर्थ काम और मोक्ष प्रदान करने वाली देवी है मां को लाल रंग अत्यंत प्रिय है भोग के रूप में मां को शहद का भोग लगाना चाहिए मां को लाल रंग के पुष्प अर्पण करने चाहिए इस दिन मां की आराधना में -

     ॐ देवी कात्यायनी नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे भक्तों की सौंदर्य व आकर्षण शक्ति बढ़ती है ।

 7 -   सातवां नवरात्रा -   सातवें दिन मां भगवती के कालरात्रि स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है मां को नीला रंग अति प्रिय है भोग के रूप में मां को गुड़ का भोग लगाना चाहिए मां को गुड़हल के पुष्प अर्पित करने चाहिए इस दिन मां की आराधना में -  

      ओम देवी कालरात्र्यै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे भक्तों के संकटों का नाश होता है और सिद्धियों की प्राप्ति होती है

 8 -   आठवां नवरात्रा -   आठवें  दिन मां भगवती के महागौरी स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है मां को गुलाबी रंग अति प्रिय है भोग के रूप में मां को नारियल का भोग लगाना चाहिए मां को सफेद या लाल रंग के पुष्प अर्पित करने चाहिए इस दिन मां की आराधना में - ओम देवी महागौर्य नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे कि दांपत्य जीवन में सुख की वृद्धि होती है ।

 9 - नवां नवरात्रा -   नौवें दिन मां भगवती के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है मां को बैंगनी रंग अति प्रिय है भोग के रूप में मां को तिल का भोग लगाना चाहिए मां को लाल रंग के पुष्प अर्पित करने चाहिए इस दिन मां की आराधना में  - 

         ओम देवी सिद्धिदात्री नमः मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे मां अपने भक्तों को सिद्धि का आशीर्वाद देती हैं और उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं ।

             जिस प्रकार मां के आगमन को लेकर पुराणों में ग्रंथों में कई विचार व्यक्त किए जाते हैं उसी प्रकार मां की विदाई को लेकर भी कहा जाता है कि यदि रविवार या सोमवार को नवरात्रि समाप्त होते हैं तो मां की सवारी भैंसा होती है जिससे देश में रोग और दुख की वृद्धि होती है अगर नवरात्रि शनिवार या मंगलवार को समाप्त होते हैं तो इससे विकलता की वृद्धि होती है यदि नवरात्रि बुधवार या शुक्रवार को समाप्त होते हैं तो मां भगवती हाथी पर सवार होकर जाती हैं जिससे बारिश अच्छी होती है और यदि बृहस्पतिवार को नवरात्रि समाप्त होते हैं और मां मनुष्य की सवारी करती हुई जाती है तो जीवन में खुशियों का आगमन होता है ।

               इस बार नवरात्रि रविवार को समाप्त हैं इसका मतलब है कि मां भगवती जाते समय भैंसे पर सवार होकर जाएंगी जो कि दुख और रोग का कारण है इसलिए हम सभी को मां भगवती से प्रार्थना करनी चाहिए कि देश में सब अच्छा हो मंगल हो हमें ऐसा आशीर्वाद देकर जाएं मां भगवती ।

                 अंबे मां की जय 

                                                          प्रणाम 

                                               अन्नपूर्णा शर्मा





English Translation 

Title - Nav Durga Shakti Namo Namah

Many congratulations to all of you on the Sharadiya Navratri.According to the Goddess Bhagavata Purana, if Navratri starts on Sunday or Monday, then mother Bhagwati comes riding on an elephant, Navratri starts on Saturday or Tuesday, then mother Bhagwati comes on horseback.  If Navratri starts on Thursday or Thursday and Friday then mother Bhagwati arrives on the dole and on Wednesday, Navratri begins, then mother Bhagwati comes in a boat, when the mother comes on elephant, the astrology masters would guess.  It is said that this year the rain will be very good, greenery and happiness will be everywhere, when the mother comes on horseback, astrologers predict that the horse means to have a lot of energy power, war among themselves, fight when mother dole  But when astrology arrives, the astrologers predict that there will be death in that year, that is, famine is the sum of death all over the country.  When the mother comes riding on the boat, the astrologers predict that she brings Siddhi with her.  That is why it is auspicious for Maa Bhagwati to come riding on an elephant and a boat.

 This time Navaratre establishment is on Saturday, therefore, mother Bhagwati will come on horseback and there will be tension in the whole world and tension will also remain from our neighboring countries.

 According to ancient beliefs, we do devotion to Goddess Bhagwati during these 9 days, then it is very auspicious to worship nine special colors with no special types of bhogas, favorite flowers of any kind and nine forms of Maa Durga with special mantras.  The description of different forms of mother in days is as follows -

 1 - First Navratri - First day Mother Bhagwati's Shailputri form is worshiped. Green color is very dear to mother Shailputri. She offers pure white ghee of cow or sweet made of white flowers to her mother in enjoyment.  Should worship this day in worship of the mother - should chant the 4-Goddess Shailputri Namah Mantra, so that our day will be auspicious and we will remain healthy.

 2 - Second Navaratri - On the second day, Brahmacharini form of Maa Bhagwati is worshiped. Brahmacharini means the person who is going to conduct penance, Neelrang is very dear to mother Brahmacharini.  You should offer flowers on this day in worship of the mother -

 ॐ Goddess Brahmacharini Namah Mantra should be chanted which gives us the blessings of longevity.

 3 - Third Navratra - On the third day, Chandraghanta form of Goddess Bhagwati is worshiped. Mother Chandraghanta is very fond of brown color. In Bhog, mother should offer milk or sweets made of milk, mother should offer Shankhpushpi flowers.  In the worship of - जा Devi Chandraghantayai Namah Mantra should be chanted so that we get rid of all our sufferings.

 4 - Fourth Navratra - On the fourth day, the Kushmanda form of Mother Bhagwati is worshiped. Orange color is very dear to mother Kushmanda. She should offer Malpuya to her mother in bhog and should offer yellow flowers to her mother.  -

 ॐ Goddess Kushmandai Namah Mantra should be chanted so that we can get the gift of strong wisdom.

 5 - Fifth Navratra - On the fifth day, the Skandmata form of Mother Bhagwati is worshiped, which is itself pleasing, the cream color is very dear to the mother, the mother should offer banana in enjoyment to the mother blue  Should offer a flower of this day in the worship of mother -

 ॐ Goddess Skandamataye Namah Mantra should be chanted, so that all the devotees get the boon of healing.

 6 - On the sixth day, Katyayani form of Maa Bhagwati is worshiped, which is the goddess who provides religious work and salvation, the red color is very dear to the mother, as a bhog, the mother should offer honey to her mother in red color  Worshiping the mother on this day in worship of the mother -

 ॐ Devi Katyayani Namah Mantra should be chanted, which increases the beauty and attractiveness of the devotees.

 7 - Seventh Navratra - The seventh day is worshiped in the Kaalratri form of Mother Bhagwati. Blue color is very dear to the mother. Mother should offer jaggery as a bhog. Mother should offer flowers of jaggery to the mother on this day.  -

 Om Devi Kalratrayai Namah Mantra should be chanted, which eliminates the troubles of devotees and leads to attainment of siddhis.

 8 - Eighth Navratra - On the eighth day, the Mahagauri form of Mother Bhagwati is worshiped. The mother is very fond of pink color. Mother should offer coconut as a bhog. Mother should offer white or red flowers on this day.  In worship of - Om Devi Mahagorya Namah Mantra should be chanted so that there is increase of happiness in married life.

 9 - Nava Navaratra - On the ninth day the worship of Siddhidatri form of mother Bhagwati is worshiped. Purple color is very dear to mother; Mother should offer sesame as a bhog. Mother should offer red flowers to the mother on this day.  In  -

 Om Devi Siddhidatri Namah Mantra should be chanted by which mother blesses her devotees with fulfillment and fulfills all their wishes.

 Just as many ideas are expressed in the scriptures in the Puranas about the arrival of the mother, similarly it is also said about the farewell of the mother that if the Navratri ends on Sunday or Monday, the mother's ride is buffalo, causing disease and disease in the country.  There is an increase of sadness. If Navratri ends on Saturday or Tuesday, then there is an increase in perplexity. If Navratri ends on Wednesday or Friday, then the mother rides on the Bhagwati elephant, which causes good rain and if Navratri ends on Thursday  Happiness and happiness comes in life when mother goes riding human.

 This time Navaratri ends on Sunday, it means that mother will go on a buffalo while going to Bhagwati which is the cause of sorrow and disease, so we all should pray to mother Bhagwati that all is good in the country by blessing us with such blessings  Go mother Bhagwati.

 Ambe Maa ki Jai

 Greetings

 Annapurna Sharma

              

            

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you want to know more about Indian Culture. Please let me know.

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17

  श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17  --- इन श्लोकों में तत्वदर्शीयों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि असत् (भौतिक शरीर) का तो कोई चीर ...