शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

देवी सरस्वती लक्ष्मी और गंगा का पृथ्वी आगमन

 हमारी पवित्र भूमि भारत माता के अंदर कई नदियों का निवास है जिन्हें हम माता का दर्जा देते हैं मनुष्य ही ऐसा प्राणी नहीं है जिसमें क्रोध ईर्ष्या लालच हो बल्कि यह सब देवताओं में भी होता है उन्हें भी क्रोध आता है एक दूसरे के प्रति ईर्ष्या होती है और सिंहासन का लालच भी होता है इन्हीं से जन्म लेने वाली नदियों की कथा आज मैं बताने जा रही हूं कि किस प्रकार ईष्या और क्रोध के फल स्वरुप इन तीनों देवियों को( सरस्वती लक्ष्मी और गंगा) धरती पर नदी रूप में अवतरित होना पड़ा ।

           श्रीमद् देवी भागवत में यह कथा है कि -  महालक्ष्मी सरस्वती और गंगा यह तीनों भगवान श्री हरि की अर्धांगिनी है एक बार मां सरस्वती को यह शंका हुई कि प्रभु श्री हरि मुझसे ज्यादा गंगा से प्रेम करते हैं इस शंका की वजह से मां सरस्वती भगवान को कठोर वचन कहने लगी तो मां लक्ष्मी ने उन्हें रोकना चाहा लेकिन वह समझने की जगह उन्हीं पर शंका करने लगी कि मां लक्ष्मी गंगा का पक्ष ले रही है तो उन्होंने क्रोध में आकर मां लक्ष्मी को श्राप दे दिया कि" तुम नदी रूपा हो जाओ "लेकिन मां लक्ष्मी श्राप सुन कर भी ना दुखी हुई और ना ही क्रोधित हुए लेकिन गंगा यह सब सुन रही थी उसे यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और उसे भी क्रोध आ गया कि निर्दोष लक्ष्मी को सरस्वती ने श्राप क्यों दिया अतः देवी गंगा ने क्रोध में आकर सरस्वती को श्राप दे दिया कि "तुम नदी रूपा हो जाओ "इस  श्राप को सुनकर सरस्वती अत्यधिक क्रोधित हो गए और उन्होंने गंगा को भी श्राप दे दिया कि "तुम नदी रूपा हो जाओ "इस प्रकार इन दोनों की ईर्ष्या और क्रोध में निर्दोष लक्ष्मी भी श्राप  ग्रसित हो गई उसी समय भगवान श्रीहरि आ गए और सब वृतांत सुनने के बाद उन देवियों को समझाते हुए बोले यह लक्ष्मी तुम भारतवर्ष में नदी पद्मावती के रूप में जाओ और बाद में वृक्ष रूप में निवास करो भारतवर्ष में तुम' तुलसी' नाम से विख्यात होगी और सभी घरों में तुम्हारी पूजा होगी मां सरस्वती तुम नदी रूप में भारतवर्ष में जाओ और दुखी प्राणियों को सुख प्रदान करो जहां अकाल है वहां पर जाकर पानी की समस्या को समाप्त करो और अंत में गंगा से कहा कि हे गंगा तुम्हारा समय अभी धरती पर जाने का नहीं आया है जब राजा सगर के पुत्र भगीरथ तपस्या करके तुम्हें धरती पर बुलाएंगे तब तुम्हें धरती पर नदी रूप में जाना होगा और तुम 'भागीरथी' के नाम से प्रसिद्ध होगी उसके बाद तुम पापमोचनी गंगा कहलाओगी ।

                     इस प्रकार ईष्या, क्रोध ,लालच यह सब विनाशकारी ही होते हैं इसलिए इनसे बचना चाहिए और सच्चे मन से कर्म करना चाहिए क्योंकि कर्मों का ही फल हमें इस जन्म में और अगले जन्म में मिलता है ।

                                                      प्रणाम 

                                           अन्नपूर्णा शर्मा





English Translation 

Title - Goddess Saraswati Lakshmi and Ganga's arrival to Earth

Inside our holy land Bharat Mata is inhabited by many rivers, which we give the status of mother. Man is not the only creature in whom anger is jealousy but also it happens in all the gods. They also feel envy towards each other.  And the throne also has greed. Today I am going to tell the story of the rivers born from these, how as a result of jealousy and anger these three goddesses (Saraswati Lakshmi and Ganga) had to appear in the river form on earth.

 There is a legend in Srimad Devi Bhagwat that - Mahalaxmi Saraswati and Ganga is the ardhangini of the three Lord Sri Hari. Once Mother Saraswati suspected that Lord Shri Hari loves Ganga more than me, because of this doubt, Mother Saraswati is hardened to God.  When she started saying the word, Lakshmi wanted to stop them, but instead of realizing that she was doubting that mother Lakshmi was taking the side of Ganga, she cursed mother Lakshmi in anger that "You become a river Rupa" but mother  Lakshmi was neither saddened nor angry at hearing the curse, but Ganga was listening to all this and she did not like it at all and she was also angry that Saraswati cursed the innocent Lakshmi so Goddess Ganga came in anger and Saraswati  Cursed that "You become a river Rupa", Saraswati became extremely angry on hearing this curse and he cursed Ganga also that "You become a river Rupa" thus innocent Lakshmi in the jealousy and anger of both of them also cursed.  Was afflicted at that time Lord Srihari came and after listening to all the stories explained to those ladies  You said this Lakshmi, you go in the form of the river Padmavati in Bharatvarsha and later reside in the tree form, in Bharatvarsha you will be known by the name 'Tulsi' and you will be worshiped in all the houses Maa Saraswati.  Provide happiness to you and go to the place where there is a famine and end the problem of water, and finally said to the Ganges, O Ganga, your time has not yet come to go to earth, when Bhagiratha, son of King Sagara, will do penance and call you to earth, then you will get the earth.  But you will have to go in river form and you will be known as 'Bhagirathi', after that you will be called Papamochani Ganga.

 In this way, jealousy, anger, greed are all destructive, so they should be avoided and we should work with a sincere mind because we get the fruits of actions in this life and in the next life.

 Greetings

 Annapurna Sharma


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you want to know more about Indian Culture. Please let me know.

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17

  श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17  --- इन श्लोकों में तत्वदर्शीयों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि असत् (भौतिक शरीर) का तो कोई चीर ...