भक्त और भक्ति नाम दो लेकिन एक हैं भक्त भक्ति के बिना कुछ नहीं और भक्ति भक्तों के बिना कुछ नहीं भक्त कई प्रकार के होते हैं वे सब अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे-
1- आर्त भक्त- यह वह भक्त हैं जो अपने दुख कष्ट या परेशानियां दूर करने के लिए भगवान की भक्ति करते हैं
2- जिज्ञासु भक्त- जो भगवान को देखना चाहते हैं उनके बारे में जानना चाहते हैं और भगवान को पाने की दृष्टि से जिज्ञासा उनके मन में रहती है ऐसे भक्त जिज्ञासु भक्त कहलाते हैं
3- अर्थार्थी भक्त- जो केवल धन प्राप्त करने के लिए भक्ति करते हैं ऐसे भक्तों को अर्थार्थी कहते हैं
4 - ज्ञानी भक्त - वह भक्त जो केवल निस्वार्थ भाव से भगवान की भक्ति करते हैं जिन्होंने मोह माया संसार को त्याग कर परमात्मा की भक्ति करें उसे ज्ञानी भक्त कहते हैं
भक्ति- भक्ति से तात्पर्य है कि मन वचन कर्म से परमात्मा में लीन हो जाना भक्ति की सही परिभाषा सर्वोच्च कोटि के भक्त तुलसीदास जी ने अपनी कृति रामचरितमानस में दी है जब राम लक्ष्मण वनवास के समय शबरी के आश्रम में जाते हैं तब भगवान राम शबरी की भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं तब शबरी उनसे प्रार्थना करती है कि प्रभु अगर आप मुझसे प्रसन्न हैं तो मुझे नवधा भक्ति की महिमा का बखान कीजिए मुझे नवधा भक्ति का ज्ञान प्रदान कीजिए तब श्रीराम ने प्रसन्न होकर शबरी को इस नवधा भक्ति का ज्ञान दिया जो इस प्रकार है
नवधा भक्ति कहऊं तोहि पाहीं।
सावधान सुनो धरु मन माही
भगवान राम शबरी को मां कहकर संबोधित करते हैं और कह रहे हैं कि मैं तुम्हें नवधा भक्ति के बारे में कहता हूं उसे ध्यान से सुनना और मन में धारण करना
1- प्रथमा भगति संतन कर संगा।
प्रथम भक्ति का ज्ञान देते हुए राम कहते हैं कि जो संतों का संग करता है उनका आचरण करता है अच्छी संगति करता है वह मेरी ही भक्ति करता है
2- दूसरी रति मम कथा प्रसंगा।
दूसरी भक्ति का ज्ञान देते हुए राम कहते हैं कि जो मेरी कथा से प्रेम करता है उसे भक्ति भाव के साथ सुनता है उसे मेरी भक्ति प्राप्त होती है
3- गुरु पद पंकज सेवा तीसरी भक्ति अमान।
तीसरी भक्ति का ज्ञान देते हुए राम कहते हैं कि जो भी मनुष्य अहंकार रहित होकर गुरु के चरणों की सेवा करता है तो मानो वह मेरी ही भक्ति करता है
4 - चौथी भगति माम गुनगुन ।करई कपट तजि गान।
भगवान कहते हैं जो छल कपट रहित होकर मेरे गुणों का बखान करता है मेरे गुणों को गाता है मानो मेरी ही भक्ति प्राप्त कर रहा है
5- मंत्र जाप मम दृढ़ बिस्वासा । पंचम भजन सो वेद प्रकाश ।
पांचवी भक्ति के बारे में राम बताते हैं कि जो मंत्र गुरु द्वारा दिया गया हो उस मंत्र को मनुष्य या भक्त मुझ में दृढ़ विश्वास रखकर जाप करता है या उन मंत्रों का उच्चारण करता है तो वह मेरी ही भक्ति करता है
6- छठ दम सील बिराती बहू कर्मा । निरत निरंतर सज्जन धर्मा।
छठी भक्ति में भगवान बताते हैं कि अपनी इंद्रियों को वश में करना आपका स्वभाव सरल हो आपके अच्छे कर्म हो आप हमेशा संतों या सज्जन पुरुषों का आचरण करते हो उनका पालन करते हो उनके रास्ते पर चलते हैं तो मानो आप मेरी ही भक्ति कर रहे हैं
7- सातवे सम मोहि मय जग देखा ।मोते संत अधिक करि लेखा।
सातवीं भक्ति के बारे में बताते हैं कि सारे संसार को मुझ में ही देखना पूरे संसार को राम में देखना और संतों का साधुओं का मुझसे भी ज्यादा मान सम्मान करना जो यह करता है मानो मेरी ही भक्ति करता है
8 - आठवॅजथा लाभ संतोषा ।सपनेहुॅ नही देखा परी दोसा।
आठवीं भक्ति में राम बताते हैं कि जितना मिल जाए उसमें संतोष करना चाहिए और दूसरों केदोषो को नहीं देखना चाहिए बल्कि भगवान कहते हैं कि जागृत अवस्था में ही नहीं बल्कि सपने में भी दूसरों के दोषों को नहीं देखना चाहिए जो इस प्रकार संतोष को प्राप्त होता है मानो मेरी ही भक्ति करता है
9 - नवम सरल सब सन छलहीना। ममभरोस हिये हर्ष न दीना।
आखरी भक्ति नवम भक्ति के बारे में प्रभु कहते हैं कि अपनों के साथ सरल स्वभाव का रहना छल रहित कपट रहित जीवन बिताना और हृदय में मेरा दृढ़ विश्वास रखना और जो मनुष्य ज्यादा सुख में ज्यादा सुखी ना हो और ज्यादा दुख में ज्यादा दुखी ना हो जो मन में ऐसा विश्वास रखता है कि जो भी कर रहे हैं मेरे प्रभु कर रहे हैं ऐसे मनुष्य ही मेरी भक्ति को प्राप्त होते हैं
नव महुआ एक जिन्ह के होई। नारि पुरूष सचराचर कोई।
सोई अतिशय प्रियभामिनी मोरै।सकल प्रकार भगति दृढ़ तोरे।
इन नो भक्ति में से अगर किसी मनुष्य में एक भी भक्ति हो तो वह मुझे प्राप्त कर सकता है लेकिन मां तुझ में तो यह सारी भक्ति निहित है इसलिए जो गति बड़े-बड़े ऋषि-मुनियों को भी प्राप्त नहीं होती है दुर्लभ है वही भक्ति तुम्हें बड़ी सरलता से सहजता से प्राप्त हो गई है
हमें अपने जीवन में इन नो भक्ति में से एक भक्ति जरूर करनी चाहिए और भक्त बन कर भगवान को पाने की आशा करनी चाहिए भक्ति के द्वारा अपने मन आचरण को पवित्र बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए
प्रणाम
अन्नपूर्णा शर्मा
English Translation
Title - Devotee and Devotion
Devotees and devotional names are two, but one is nothing without devotional devotion and nothing without devotional devotees. There are many types of devotees. They are all different types like-
1- Aart devotee- It is the devotee who does devotion to God to overcome their sorrows or troubles.
2- Curious devotees- Those who want to see God, want to know about them and curiosity remains in their mind in the view of finding God, such devotees are called inquisitive devotees.
3- Meaning devotees - Those who do devotion only to get wealth, such devotees are called as economists.
4 - Knowledgeable devotee - The devotee who does devotion to God only selflessly, who abandons Moh Maya world and does devotion to God is called a knowledgeable devotee.
Bhakti- Bhakti means to be absorbed in the divine with mind and deed. The correct definition of devotion is given by the supreme devotee Tulsidas in his work Ramcharitmanas when Ram Lakshmana goes to the ashram of Shabari while in exile. Pleased with devotion, Shabri prays to them that Lord if you are pleased with me, then tell me the glory of Navadha Bhakti, impart to me the knowledge of Navadha Bhakti, then Shri Ram is pleased and gives knowledge of this Navdha Bhakti to Shabri who Is type
If I say Navadha Bhakti, you will not be able to do it.
Listen carefully dharu mana mahi
Lord Ram addresses Shabari as mother and is saying that I tell you about Navadha Bhakti, listen to it carefully and hold it in your mind
1- The first Bhagati Santan Kar Sanga
Giving knowledge of first devotion, Rama says that he who practices saints conducts good association and does devotion only to me.
2- Second Rati Mam Katha Prasanga.
Giving knowledge of second devotion, Ram says that he who loves my story listens with devotion, he gets my devotion
3- Guru Pad Pankaj Seva 3rd Bhakti Aman.
Giving knowledge of the third devotion, Rama says that if a person is devoid of ego and serves the Guru's feet, it is as if he does my devotion.
4 - Fourth Bhagati Maam Gungun. Karai hypocrisy.
God says that without deceit, he praises my qualities and sings my qualities as if he is receiving my devotion.
5- Mantra Chanting Mama firm Biswas. Ved Prakash, the fifth hymn.
Regarding the fifth devotion, Rama says that the mantra which is given by the Guru is chanted by the man or devotee with strong faith in me or he chants those mantras, then he does my devotion
6- Chhath Dham Seal Birati Bahu Karma. Continuous Gentle Dharma.
In the sixth Bhakti, God tells that to control your senses your nature should be simple, you have good deeds, you always conduct saints or gentle men, follow them and follow their path, as if you are doing my devotion.
7- Seventh Sama Mohi Mai Jag Saw.
It is said about the seventh devotion that seeing the whole world in me is to see the whole world in Rama and respect the saints' saints even more than I do, as if it is my devotion.
8 - Eighth Vagatha Benefit Santosha. I have not seen the angel Dosa.
In the eighth Bhakti Rama says that one should be content with what we get and should not look at the faults of others, but God says that one should not see the faults of others not only in the awakened state but also in the dream which thus gets satisfaction As if i do my devotion
9 - Navam Saral Sab Sun Chahalina. Mammabhros is not happy
In the last Bhakti Navam Bhakti, the Lord says that living with oneself simple nature to live a life without deceit, and keep my firm faith in the heart and a person who is not very happy in more happiness and more sad in more suffering Believes in the mind that whatever my Lord is doing, only such humans attain my devotion
The new mahua is the one of whom No male man Sachcharachar
Soi very much Priyabhmini Morai.
Out of these no devotion, if a person has any devotion, then he can get me, but the mother has all this devotion in you, so the speed which even the great sages and sages do not get is rare, that devotion is same to you. Is easily received easily
We must definitely do one of these no devotions in our life and hope to attain God by becoming a devotee and keep trying to make our mind conduct pure through devotion.
Greetings
Annapurna Sharma