बुधवार, 23 सितंबर 2020

महत्व मंत्रों का

 हमारे हिंदू धर्म में मंत्रों का विशेष महत्व है हर अलग-अलग देवताओं के लिए अलग-अलग मंत्रों का महत्व है हमारे ग्रंथों में वेदों में ऐसे-ऐसे मंत्र हैं जिन्हें हम अगर पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ करें तो हम साक्षात ब्रह्मा को पा सकते हैं सबसे पहले तो हमें यह ज्ञात होना चाहिए कि मंत्र कहते किसे हैं?

       मंत्र- जो भगवान के परब्रह्म के गुप्त रहस्य का ज्ञान कराएं उसे मंत्र कहते हैं

     जो मंत्र हमें हमारे भगवान तक या मोक्ष तक पहुंचाएं वही मंत्र बोलने के लिए उपयुक्त होता है अब प्रश्न यह उठता है कि  मंत्र वैध हैं या अवैध होते है वैध का तात्पर्य क्या है इस पर विचार किया जाए तो यह है कि जो मंत्र हमें गुरुद्वारा दिया जाता है हमारे मोक्ष के लिए वह मंत्र वैध होता है अवैध से तात्पर्य यह है कि कोई भी मंत्र का जप शुरू कर देना अवैध होता है सबसे पहले गुरु हमें उस मंत्र की महिमा के बारे में बताता है और फिर वह हमें हमारे कान में उस मंत्र को बोलता है और अपने गुरु होने का कर्तव्य निभाता है जिस मंत्र के बारे में हमें ज्ञान नहीं है और हम उस मंत्र को ऐसे ही बोल रहे हैं तो वह मंत्र अवैध की श्रेणी में आता  है      

मंत्रों का जाप तीन प्रकार से कर सकते हैं 

1- मानसिक मंत्र जाप- मानसिक मंत्र जाप से तात्पर्य यह है कि जो मंत्र गुरु द्वारा दिया गया है उस मंत्र को मन के अंदर उच्चारण करें इस मंत्र जाप में होठ नहीं हिलते हैं अंतरात्मा से ही उस मंत्र का जाप किया जाता है मानसिक मंत्र जाप से 1000 गुना फल मिलता है

2-  वाचिक मंत्र जाप- वाचिक मंत्र जाप से तात्पर्य यह है कि हम उन मंत्रों का उच्चारण जोर-जोर से ऊंची आवाज में करें जिस प्रकार हम कोई अनुष्ठान करें यज्ञ करें उसमें हम आहुति देते समय यज्ञ देव अर्थात यज्ञ के देवताओं का आवाहन करते हैं वह मंत्र पूरे ब्रह्मांड में गूंजते हैं और उस देवता तक पहुंच जाते हैं जिन देवताओं का आवाहन करते हैं वाचिक मंत्र जाप से एक लाभ यह भी होता है कि जहां तक इन मंत्रों का स्वर जाता है वहां तक का सारा वातावरण शुद्ध हो जाता है उस वातावरण में एक गजब की शक्ति का संचार होता है जो हमें नवचेतना प्रदान करती है और हमें अच्छे कार्यों के प्रति प्रेरित करती है जहां तक यह तरंगे आकाश और पृथ्वी पर फैलती हैं वहां पर कलुषित  स्वभाव वाले व्यक्ति या प्रेत आत्माओं का निवास नहीं होता वह सब उस ध्वनि से भाग जाते हैं वाचिक मंत्र का जाप अगर कोई गर्भवती महिला सुने तो उस मंत्र का फल उसके गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी पड़ता है और बच्चा आध्यात्मिक एवं संस्कारित बनता है  वाचिक मंत्र का 100 गुना फल मिलता है

3-  उपांशु मंत्र जाप-  उपांशु जाप का तात्पर्य यह है कि धीमे स्वर में मंत्र का जाप करना यानी कि जो केवल आप या आपके पास बैठा कोई व्यक्ति ही सुन सके उसे उपांशु मंत्र जाप कहते हैं जिस प्रकार हम कोई कथा का वाचन करते समय मंत्रों का जाप करें तो वह केवल मैं और श्रोता ही सुन सकते हैं उपांशु मंत्र जाप का फल 10 गुना मिलता है

        सब मंत्रों में सबसे श्रेष्ठ मंत्र गायत्री मंत्र को कहा गया है गायत्री मंत्र सनातन एवं अनादि है हमारे पुराण इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह मंत्र ब्रह्मा जी को आकाशवाणी द्वारा प्राप्त हुआ गायत्री मंत्र के बाद ही ब्रह्मा जी ने चारों वेदों की रचना की गायत्री मंत्र को वेदों का सार भी कहा जाता है गायत्री मंत्र का जप समस्त अनुष्ठानों को पूर्णता प्रदान करता है

           मंत्रों का जप कहां करना चाहिए? और कहां-कहां करने से क्या फल मिलता है इसके बारे में भी विचार आवश्यक है-

# -  घर में मंत्र जाप करने से 1 गुना फल मिलता है

#- गौशाला में मंत्र जाप करने से 100 गुना फल मिलता है क्योंकि गाय को हम माता कहते हैं और यह हमारी पूज्य है इनमें 33 कोटि देवताओं का निवास माना जाता है

#- कई लोग जगह की कमी को देखते हुए बाग बगीचों में भी मंत्रों का जप करते हैं उस मंत्र जप का फल 1000 गुना मिलता है

#- कई लोग एकांत में पवित्र स्थानों में मंत्रों का जप करते हैं जैसे पहाड़ों पर पर्वतों पर यहां पर  मंत्र जाप का फल 10000 गुना मिलता है

#- किसी भी पवित्र नदी तीर्थ स्थान जैसे गंगा यमुना भागीरथी के तट पर मंत्रों का जाप का फल लाख गुना मिलता है

#- किसी भी मंदिर के परिसर में बैठकर जैसे राम मंदिर विष्णु मंदिर शिव मंदिर कृष्ण मंदिर आदि में मंत्र का जप करते हैं तो हमें उसका एक करोड़ गुना फल प्राप्त होता है अगर उस मंदिर में शिवालय है शिव परिवार है और हम उस शिवालय शिव परिवार के सम्मुख बैठकर मंत्र जाप करते हैं तो उसका फल तो अनंत गुना ही मिलता 

है

      जब भी हम किसी भी मंत्र का जप आरंभ करें तो उससे पहले हमें मोक्ष कर्ता दुख हर्ता प्रभु विष्णु के मंत्र हरि ओम का उच्चारण जरूर करना चाहिए क्योंकि अगर मंत्र उच्चारण में अशुद्धि होती है तो उसका बहुत बड़ा दोष या पाप लगता है और उस पाप का कोई प्रायश्चित भी नहीं होता लेकिन अगर हम मंत्र जाप से पहले हरि ओम का उच्चारण करते हैं तो हमारे दोस्त का या पाप का निवारण हो जाता है इसीलिए मंत्रों का जाप शुद्ध होना चाहिए प्रभु भक्ति करते रहिए और प्रभु की तरफ मंत्रों के द्वारा प्रेरित होते रहिए

                                                   प्रणाम

                                          अन्नपूर्णा शर्मा



English Translation 

Title - Importance of Mantra 

Mantras have special significance in our Hinduism. Different mantras are important for every different deities. In our scriptures, there are such mantras in the Vedas that if we do with full devotion, we can find Sakshat Brahma.  First of all, we should know who are the chants?

 Mantra - The person who makes you aware of the secret of God's Supreme Name is called Mantra.

 The mantra that can lead us to our God or to salvation is suitable to speak the same mantra. Now the question arises whether the mantras are valid or invalid, what is the meaning of the lawful, then it is that the mantra given to us by the gurudwara  That mantra is valid for our salvation is illegal. It means that it is illegal to start chanting any mantra. First of all the Guru tells us about the glory of that mantra and then he gives us that mantra in our ear.  Speaks to and performs the duty of being his master, the mantra of which we do not have knowledge and we are speaking that mantra in the same way, then that mantra comes under the category of illegal

 You can chant mantras in three ways

 1- Mantra Mantra Chanting- Mantra Mantra Chanting means that the mantra which is given by the Guru, chant that mantra inside the mind. In this Mantra chanting, lips do not move. That mantra is chanted from the inner mind.  Get 1000 times fruit

 2- Chanting of Vachic Mantra- Chanting of Vachic Mantra means that we should chant those chants aloud in a loud voice the way we perform a ritual, when we perform the Yajna in it, we invoke the Yajna Dev i.e. the Gods of Yajna while offering the sacrifice.  Those mantras resonate throughout the universe and reach the deity whom the Gods invoke. One benefit from reciting chanting mantras is that as far as the chanting of these mantras goes, the whole environment becomes pure in that environment.  I have a wonderful power that gives us a new consciousness and inspires us to do good deeds. As far as these waves spread on the heavens and the earth, there is no residence of impish nature or phantom spirits.  If a pregnant woman listens to the recitation of the recitation of the sound, if a pregnant woman listens, the result of that mantra falls on the child in her womb and the child becomes spiritual and cultured.

 3- Upanshu mantra chanting- Upanshu chanting means that chanting the mantra in a slow tone i.e. that only you or someone sitting near you can hear it is called Upanshu mantra chanting as we recite mantras while reciting a story.  If I recite that only I and the listener can hear the result of reciting the Upanshu Mantra 10 times

 Gayatri mantra is said to be the best mantra among all mantras. Gayatri mantra is eternal and eternal. Our Puranas confirm that this mantra was received by Akashvani by Brahma Ji only after Gayatri mantra, Brahma Ji composed the four Vedas.  The mantra is also called the essence of the Vedas. Chanting of the Gayatri Mantra provides perfection to all the rituals.

 Where should one chant mantras?  And it is also necessary to think about what results you get from doing what-

 # - Chanting at home gives 1 times fruit

 # - Chanting mantras in Gaushala gives 100 times fruit because cow is called Mata and it is our worship, it is considered to be the abode of 33 deities.

 # - Many people chant mantras even in garden gardens due to lack of space, the result of chanting that mantra is 1000 times.

 # - Many people chant mantras in holy places in solitude like on the mountains on the mountains, the result of chanting mantra here is 10000 times.

 # - Chanting mantras on the banks of any holy river pilgrimage place like Ganga Yamuna Bhagirathi results in lakhs of times.

 # - Sitting the mantra in the premises of any temple like Ram temple Vishnu temple Shiva temple Krishna temple etc. then we get one crore times its fruit if that temple has a Shivalaya Shiva family and we have that Shivalaya Shiva family.  If you sit in front of and chant the mantra, then its result is infinite fold.

 is

 Whenever we start chanting any mantra, before that we must definitely recite the mantra Hari Om of Moksha Karta Dukh Hrata Prabhu Vishnu because if there is an inaccuracy in the Mantra pronunciation then it incurs a great defect or sin and that sin  There is no atonement but if we chant Hari Om before chanting mantra, then our friend or sin is eliminated, therefore chanting of mantras should be pure. Keep on doing devotion and keep getting inspired by mantras towards God

 Greetings

 Annapurna Sharma

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you want to know more about Indian Culture. Please let me know.

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17

  श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17  --- इन श्लोकों में तत्वदर्शीयों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि असत् (भौतिक शरीर) का तो कोई चीर ...