भाद्रपद की पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक 16 दिनों का समय श्राद्ध पक्ष कहलाता है ऐसा माना जाता है कि श्राद्ध से केवल पित्र ही तृप्त नहीं होते हैं बल्कि सभी देवों से लेकर वनस्पतियां तक तृप्त होते हैं शास्त्र और पुराणों के अनुसार श्राद्ध की दो प्रक्रियाएँ पहली हैं पिंड दान और दूसरे ब्राह्मण भोजन ब्राह्मण सब देवताओं के पूज्य माने जाते हैं ब्राह्मणों को सब देवता शीश झुकाते हैं इसलिए श्राद्ध में ब्राह्मण भोजन अनिवार्य माना गया है कि हमारे हमारे वरदान में कहा गया है कि ब्राह्मण के मुख से देवता ग्रहण करते हैं और ब्राह्मणों के माध्यम हैं। हम अपने पितरों को श्राद्ध ग्रहण करवाते हैं और उस श्राद्ध से पूर्वज प्रसन्न होते हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं और जो पित्र या पूर्वज श्राद्ध ग्रहण नहीं कर पाते हैं वह प्रेत योनियों में ही भक्तते रहते हैं।हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार या हमारे ग्रंथों के अनुसार हमारे पूर्वजों ने श्राद्ध पक्ष इसलिए बनाया है ताकि हम अपने उन पूर्वजों को याद करें उनकी पूजा करें उन्हें सम्मान दें कि हम उन्हें अभी भी याद करते हैं हम उन्हें भूले नहीं हैं श्राद्ध का माध्यम से। पूरा हिंदू धर्म अपने पूर्वजों को याद करता है ब्राह्मण के रूप में हम अपने पूर्वजों को देखते हैं और उन्हें बहुत प्यार से खिलाते हैं और उन्हें दक्षिणा देकर विदा करते हैं कुछ लोग गया श्राद्ध भी करवाते हैं उसका भी बहुत महत्व होता है गया श्राद्ध का मतलब होता है कि अब उनका श्राद्ध आगे नहीं निकाला जाएगा क्योंकि अब वह चला गया है!गया श्राद्ध जो भी करवाते हैं उन्हें जब से श्राद्ध शुरू होते हैं तब से लेकर जब तक खत्म होते हैं वही रहना पड़ता है और पंडों के द्वारा उन दिनों में पूजन कराया जाता है और पूर्वजों के लिए मुक्ति का द्वार खोला जाता है इसीलिए जब उनकी मुक्ति हो जाती है या मोक्ष हो जाती है तो फिर उन्हें पुनः श्राद्ध ग्रहण करने के लिए नहीं बुलाया जाता है क्योंकि जिस जीव की मुक्ति हो चुकी है वह वापस कैसे आ सकता है वह जीव तो ब्रह्म में लीन हो गया इसलिए गया श्राद्ध का बहुत महत्व है रामायण में जब राम भरत मिलन हुआ था वनवास के समय तब राम को पता चला था कि राजा दशरथ की मृत्यु हो गई है तब उन्होंने वहीं परवन में में गुरु वशिष्ठ के साथ राजा दशरथ को पिंड दान दिया था और उनका श्राद्ध किया था यह त्रेता युग से चली आ रही परंपरा है जो कि आज तक चली आ है सभी को अपने वंशजों पूर्वजों की शांति के लिए मुक्ति के लिए श्राद्ध करना चाहिए।
प्रणाम
अन्नपूर्णा शर्मा
Title : What is Shraadh?
The period of 16 days from the full moon of Bhadrapada to Ashwin Krishna Amavasya is called Shraddha Paksha. It is believed that not only the fathers are satisfied with Shraddha but from all the Gods to the vegetation, according to the scriptures and the Puranas, the two processes of Shraddha are first. Brahmins are considered to be the worshipers of all the gods; Brahmins are believed to be worshiped by all the gods; therefore, it is considered obligatory in the Shraddha that Brahmin food is said in our boon that the deity is received from the mouth of the Brahmin and the Brahmins Are the medium of We offer shraddh to our fathers and ancestors are happy with that shraddha and blessings of prosperity and prosperity and those who are unable to accept shraddha, they devote themselves to the phantom, according to the belief of Hindu religion. According to our scriptures, our ancestors have made Shraddha Paksha so that we remember those ancestors of our worship and honor them that we still remember them, we have not forgotten them through Shraddha. The whole Hindu religion remembers its ancestors. As Brahmins, we look at our ancestors and feed them with great love and give them alms and leave them. Some people also offer Gaya Shradh. It also means Gaya Shraddha. It is believed that now his shraadh will not be taken forward because now he has gone! Whatever the shraadh is done, he has to remain there from the time the shraadh starts till the end and worship by the pandas in those days. Is made and the door of salvation is opened to the ancestors, so when they are liberated or saved, then they are not called again to accept shraddha because how the creature who has been liberated comes back May be that the creature is absorbed in the Brahma, so the Gaya Shraddha is very important. When Ram Bharat was reconciled in the Ramayana, at the time of exile, Rama came to know that King Dasaratha had died, then he had Guru Vashistha in the parvan. Donated the body to King Dasharatha and worshiped him There is an age-old tradition that has continued till today, everyone should do shradh for the peace of their descendants ancestors for liberation.
Greetings
Annapurna Sharma
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to know more about Indian Culture. Please let me know.