शनिवार, 12 सितंबर 2020

ललाट पर तिलक और बिंदिया का महत्व क्या है

 शास्त्रों के अनुसार जो ब्राह्मण बिना तिलक लगाए मंदिर में पूजा पाठ पूजा आरती करता है वह निष्फल हो जाती है और वह ब्राह्मण चांडाल के समान समझा जाता है इसलिए तिलक की उपयोगिता बहुत ही आवश्यक है अनिवार्य है तिलक कई तरीकों का होता है जैसे चंदन का कुमकुम का हल्दी का भस्म का आदि कई लोग जो अपने आप को सूर्यवंशी कहते हैं वह ललाट पर सूर्य के आकार का तिलक लगाते हैं जो अपने को चंद्रवंशी कहते हैं वे चंद्र के आकार का तिलक लगाते हैं जो अपने आप को शिव भक्त कहते हैं वे त्रिपुंड तिलक लगाते हैं कोई सामान्य बिंदी लगाता है और कोई लंबा टीका भी लगाता है तिलक का संबंध मस्तिष्क से होता है दोनों भौहों के बीच आज्ञा चक्र होता है इस चक्र पर ध्यान केंद्रित करने से मनुष्य का मन पूर्ण शक्ति संपन्न हो जाता है इस आज्ञा चक्र पर ही तिलक लगाना चाहिए इसको ही चेतना का स्थान या केंद्र कहते हैं यहीं से समस्त ज्ञान का संचालन होता है आज्ञा चक्र को ही दिव्य नेत्र भी कहते हैं योग करते समय जब हम इस आज्ञा चक्र पर ध्यान लगाते हैं तो यह जागृत भी हो जाता है जिससे हमें आगे होने वाली घटनाओं का आभास भी होता है 

                 हम सब ने यह जरूर महसूस किया होगा कि जब हम दिमाग का या मस्तिष्क का उपयोग ज्यादा करते हैं या जब हमें तनाव महसूस होता है तो हमारे मस्तिष्क के मध्य भाग में पीड़ा होने लगती है   तब उसी समय हम उस भाग पर चंदन का तिलक लगाते है तो मस्तिष्क को शीतलता प्रदान करता है हमारा ज्ञान तंतु शांत हो जाता है

                कुमकुम का तिलक आयुर्वेद के अनुसार हमारी त्वचा शोधन के लिए सर्वोत्तम औषधि है कुमकुम का तिलक लगाने से मस्तिष्क में कमजोरी नहीं आती कुमकुम हल्दी का चूर्ण होता है इसमें नींबू का रस मिलाने से लाल रंग का हो जाता है हल्दी बहुत ही उपयोगी औषधि है जो हमारे अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और इसका तिलक हमारे शरीर को स्वस्थ बनाता है

              भस्म का तिलक क्या है यह यज्ञ करने के बाद जो यज्ञ कुंड में भस्म होती है उससे जो तिलक लगाया जाता है उसे भस्म तिलक कहा जाता है यह  भस्म एक तरह से देवताओं का प्रसाद है क्योंकि इस यज्ञ कुंड में देवताओं के नाम का आवाहन करके ही आहुतियां डाली जाती हैं इसे मस्तक पर लगाया  जाता है और खाया भी जाता है और कई लोग तो इसे  पूरे शरीर पर भी लगाते हैं 

        तिलक लगाने का सही तरीका क्या है और यह किस उंगली से लगाना चाहिए तो यह बात स्पष्ट करते हुए मैं बताती हूं कि सीधे हाथ का प्रयोग हमें किसी भी मांगलिक कार्य के लिए या पूजा अर्चना के लिए करना चाहिए तिलक पांचों उंगलियों से अलग-अलग प्रकार से अलग-अलग नियमों के अनुसार लगाया जाता है


1 सीधे हाथ के अंगूठे से तिलक उसे लगाना चाहिए जो अतिथि हमारे घर आते हैं और हम उनका सम्मान के रूप में जो तिलक लगाते हैं उसे हमें सीधे हाथ के अंगूठे से लगाना चाहिए

2 जब हम पित्र कार्य करते हैं या पिंडों को तिलक लगाते हैं तो तर्जनी उंगली का उपयोग करना चाहिए तर्जनी उंगली अर्थात अंगूठे के पास वाली उंगली इससे कार्य शुभ माना जाता है जो कि हम पितरों के लिए करते हैं

3 जब हम स्वयं पूजा अर्चना करते हैं और अपने आप को तिलक लगाते हैं तो उसे तिलक लगाने के लिए हमें अपनी मध्यमा उंगली का प्रयोग अपने आप को तिलक लगाने के लिए करना चाहिए

4 जब हम भगवान को साधु संतों को ऋषि-मुनियों को तिलक लगाते हैं तो हमें हमारे सीधे हाथ की अनामिका उंगली का प्रयोग करना चाहिए

5 जो लोग तांत्रिक कार्य करते हैं वह हाथ की कनिष्ठा उंगली का प्रयोग करते हैं इस कार्य को हमारे शास्त्रों पुराणों में स्थान नहीं है

            जब हम शुभ कार्य करते हैं या हवन यज्ञ करते हैं तो हम तर्जनी और  कनिष्ठा उंगली का प्रयोग नहीं करते हैं आहुति देते समय हम अंगूठे मध्यमा और अनामिका उंगलियों का ही प्रयोग करते हैं तिलक लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि तिलक बैठकर लगाया जाए खड़े-खड़े तिलक ना लगाएं तिलक लगाते समय तिलक को नीचे से ऊपर की तरफ लगाएं तिलक लगाते समय ललाट पर अंगुली का स्पर्श होना चाहिए उसमें नाखून का स्पर्श नहीं होना चाहिए ध्यान रखना चाहिए कि हमारी अंगुली का अग्रभाग ही मस्तिष्क को या ललाट को छुए तिलक सम्मान सूचक भी है और इसको लगाने से सज्जनता और धार्मिकता का आभास होता है हम तिलक से पहचाने जाते हैं कि हम हिंदू धर्म के संरक्षक  हैं


     बिंदिया का महत्व स्त्रियों के लिए बहुत है यह स्त्रियों के सौंदर्य को बढ़ाती है और यह उनके सिंगार का अभिन्न अंग है इसलिए जो भी स्त्रियां सौभाग्यशाली हैं पतिव्रता है वे कभी भी अपने ललाट को  सुना नहीं छोड़ती हैं हमेशा  बिंदिया लगाए रहती हैं उनका श्रृंगार ही पूरा बिंदिया से होता है

                          प्रणाम

                   अन्नपूर्णा शर्मा





English Translation 

According to the scriptures, a Brahmin who performs the puja recitation in the temple without applying tilak becomes obsolete and is considered like a Brahmin Chandal, hence the utility of tilak is very important. Tilak is of many ways like sandalwood kumkum.  Many people, who call themselves Suryavanshi, apply Sun-shaped Tilak on the forehead, who call themselves Chandravanshi, they apply Chandra-shaped Tilak on the forehead, who call themselves Shiva devotees, Tripund Tilak.  Some people apply a normal dot and some also apply a long commentary. Tilak is related to the brain. There is a command cycle between the two eyebrows. By focusing on this cycle, the human mind gets full power.  Tilak should be applied, it is called the place or center of consciousness, from here all the knowledge is conducted, the command cycle is also called the divine eye. When we do meditation on this command cycle while doing yoga, it also awakens us.  There is also a sense of the events ahead

 We all must have felt that when we use the brain or the brain more or when we feel tense, then there is pain in the middle part of our brain, then at the same time we apply sandalwood tilak on that part.  So provides coolness to the brain. Our knowledge fibers become calm.

 According to Ayurveda, Tilak of Kumkum is the best medicine for purifying our skin. Applying tilak of Kumkum does not cause weakness in the brain. Kumkum contains turmeric powder, adding lemon juice to it turns red in color. Turmeric is a very useful medicine which  Inside it increases immunity and its tilak makes our body healthy

 What is Tilak of Bhasma, after performing this Yajna, the Tilak which is consumed by the sacrificial fire is called Bhasma Tilak. This ash is a kind of offerings to the Gods because by invoking the name of the Gods in this Yagya Kunda.  Wings are put on the forehead and it is also eaten and many people also apply it on the whole body.

 Explaining what is the right way to apply tilak and with which finger it should be used, I tell you that we should use the straight hand for any mangikal work or for the puja archana.  Is imposed according to different rules from


 1 With the thumb of the right hand we should apply the tilak to the guests who come to our house and we should apply the tilak with respect to the thumb of our hand.

 2 When we do Pitra work or apply tilak to the bodies, the index finger should be used.

 3 When we worship ourselves and apply tilak to ourselves, then we should use our middle finger to apply tilak to ourselves.

 4 When we apply tilak to sages and sages to sages and sages to God, then we should use the ring finger of our straight hand

 5 Those who do tantric work, they use the little finger of the hand, this work has no place in our scriptures.

 When we do auspicious work or perform Havan Yajna, we do not use the index finger and the little finger, while using the thumb, we use the thumb middle and ring finger only. The best way to apply tilak is to apply tilak sitting on the standing-  Do not apply standing tilak, while applying tilak, apply tilak from bottom to top while applying tilak, there should be finger touch on the forehead, it should not touch the nail, it should be noted that the tip of our finger touches the brain or frontal, Tilak respect indicator  There is also and by applying this, there is a feeling of gentleness and righteousness. We know from Tilak that we are the guardians of Hinduism.


 The importance of Bindiya is very much for women, it enhances the beauty of women and it is an integral part of their singers, so women who are fortunate, have compassion, they never leave their foreheads, they always keep the bindiya full of their makeup.  Binds to

 Greetings

 Annapurna Sharma

                       

1 टिप्पणी:

If you want to know more about Indian Culture. Please let me know.

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17

  श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17  --- इन श्लोकों में तत्वदर्शीयों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि असत् (भौतिक शरीर) का तो कोई चीर ...