बुधवार, 16 सितंबर 2020

महिमा अधिक मास की (18 सितंबर से 16 अक्टूबर)

  हमारे वशिष्ठ सिद्धांत के अनुसार सूर्य वर्ष और चंद्र वर्ष की गणना के अनुसार भारतीय ज्योतिष आचार्य चलते हैं इस गणना के अनुसार अधिक मास चंद्र वर्ष का एक अतिरिक्त भाग है जो हर 32 माह 16 दिन और 8 घंटे के अंतर से चलता है या आता है इसका प्रारंभ सूर्य वर्ष  चंद्र वर्ष के बीच अंतर का संतुलन बनाए रखने के लिए हुआ है भारतीय ज्योतिष पद्धति के अनुसार प्रत्येक सूर्य वर्ष 365 दिन 6 घंटे और 11 सेकंड का होता है वही चंद्र वर्ष 354 दिन और 9 घंटे का होता है दोनों वर्षों के बीच 11 दिनों का अंतर होता है जो हर 3 वर्ष में 30 दिन के बराबर होता है इसलिए इन 30 दिनों को अस्तित्व में लाने के लिए अधिक मास का  प्राकट्य हुआ है

         अधिक मास को मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है अधिक मास को मलिन मास भी कहा गया है क्योंकि इसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं होते हैं जैसे शादी विवाह यगोपवित संस्कार गृह प्रवेश नामकरण मुंडन संस्कार आदि को इस मास में वर्जित कहा गया है मलिन होने के कारण ही यह मास मलमास कहलाता है इस मास में सूर्य राशि परिवर्तन नहीं करता है और एक ही महीने में दो-दो सक्रांति आ जाती है या एक भी सक्रांति नहीं होती है उसे मलमास कहते हैं मलमास का प्रारंभ भगवान विष्णु ने  हिरण्यकश्यप मारने के लिए किया था क्योंकि उसने वरदान लिया था कि वह 12 मासों में कभी भी मृत्यु को प्राप्त नहीं होगा इसलिए भगवान विष्णु ने इस मास का प्रारंभ  हिरण्यकश्यप को मारने के लिए किया था जब यह मास आता है तो 12 माह की जगह 13 माहर्हो जाते हैं इस मास का कोई देवता नहीं था या स्वामी नहीं था इसीलिए इस मास में कोई भी शुभ कर्म नहीं किए जाते थे इसलिए अधिक मास अपने को मलिन और निंदनीय जानकर तपस्या में बैठ गया और उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर विष्णु भगवान ने दर्शन देकर वर मांगने को कहा तो अधिक मास ने बड़े ही विनम्र भाव से हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना की कि हे भगवान मेरा कोई भी देवता नहीं है तो कृपा कर आप ही मेरे देवता बन जाइए भगवान ने प्रसन्न होकर इस माह का देवता बनना स्वीकार कर लिया और इसे अपना नाम पुरुषोत्तम मास  दे दिया इस मास में जो भी पूजा की जाती है उसका सौ गुना फल मिलता है यहमाह अपने को भगवत भक्ति में ध्यान योग भजन कीर्तन में लगाने का  माह है अपने आप को भगवान पुरुषोत्तम के चरणों में अर्पित करने का  माह है इस मास में श्रीमद्भागवत गीता पढ़नी व सुननी चाहिए भागवत कथा  करनी व सुननी चाहिए श्री विष्णु पुराण भविष्य उत्तर पुराण आदि का श्रवण या पाटन करना चाहिए अधिक मास में आप जितना हो सके विष्णु भगवान का कीर्तन और  जप  करना चाहिए  क्योंकि इस मास के देवता  विष्णु भगवान है और वह कीर्तन से बहुत प्रसन्न होते हैं और वह अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं और उनके पापों का नाश करते हैं उनकी समस्त इच्छाएं पूरी करते हैं इस मास में विष्णु मंत्र का जप करना चाहिए

       हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे

      हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे

         इस मंत्र का जप पूरे मास करना चाहिए निंदा से बचना चाहिए अच्छे कर्मों की तरफ अपने आप को प्रेरित करना चाहिए क्योंकि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि इस महीने में आप जो भी करेंगे पूजा-पाठ भक्ति भाव भगवत श्रवण पाठन उसका सौ गुना फल आपको मिलेगा इस मास में आप अपने आपको उत्तम बना सकते हैं अपने मन को भगवान की भक्ति में लगाकर साफ कर सकते हैं यह मास हमारे पापों का नाश करने वाला है और हमें सत्संग पर चलाने वाला है

 जय श्री कृष्णा

  प्रणाम     

अन्नपूर्णा शर्मा




English Translation 

According to our Vashistha theory, according to the calculation of the Sun year and the lunar year, Indian astrology acharyas run according to this calculation, the greater month is an additional part of the lunar year which runs or comes every 32 months with a difference of 16 days and 8 hours.  The beginning of the sun year is to maintain the balance of the difference between the lunar year, according to Indian astrology, each sun year is 365 days for 6 hours and 11 seconds. The same lunar year is 354 days and 9 hours between the two years.  There is a difference of days which is equal to 30 days in every 3 years, so to bring these 30 days into existence, more months have appeared.

 Adhik Maas is also called Malamas or Purushottam month, Adhik Maas is also called Malin month as it does not have any auspicious functions like Marriage Marriage Yagopavit Sanskar Home Entrance Naming Mundan Rites etc. It is said to be forbidden in this month.  Because of this month, this month is called Malamas, Sun does not change the zodiac in this month and there are two or two revolutions in the same month or there is not a single revolution.  Because he had taken the boon that he would never attain death in 12 months, therefore Lord Vishnu started this month to kill Hiranyakashipu. When this month comes, instead of 12 months, this month becomes 13 months.  There was no god or master, so no auspicious deeds were performed in this month, so the greater month sat in austerity considering himself to be filthy and slanderous and pleased with his penance, Lord Vishnu appeared and asked him to ask for a bride.  Adhik Maas, with folded hands, prayed to God that  O God there is no god of mine, so please be my god, God pleased and accepted to become the deity of this month and gave it his name Purushottam month, the hundredfold fruit of whatever is worshiped in this month.  It is found that this month is the month to devote yourself to Bhagwat devotion in meditation yoga hymn kirtan, this is the month to offer yourself at the feet of Lord Purushottam.  Purana etc. should be performed to listen or patan as much as you can and chant the Vishnu Lord as much as you can because the God of this month is Lord Vishnu and he is very pleased with the Kirtan and he blesses his devotees and their sins.  Destroy all their wishes and in this month should chant Vishnu mantra

 Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare

 Hare Rama Hare Rama Rama Hare Hare

 Chanting this mantra should be done throughout the month, you should avoid condemnation and motivate yourself towards good deeds, because our scriptures say that whatever you will do in this month, you will recite the devotional devotional sentiment of the Bhagavata Shravan recitation.  In this month, you can make yourself perfect, you can clean your heart by devotion to God, this month is going to destroy our sins and make us go on satsang

 Long live Shri Krishna.

 Greetings

 Annapurna Sharma




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you want to know more about Indian Culture. Please let me know.

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17

  श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 2 के श्लोक 16 और 17  --- इन श्लोकों में तत्वदर्शीयों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि असत् (भौतिक शरीर) का तो कोई चीर ...