जो भी मनुष्य यह कहता है कि हमने भगवान को नहीं देखा है हम भगवान को नहीं जानते तो वह गलत कहते हैं क्योंकि हम तो भगवान को रोज ही देखते हैं और उनको महसूस भी करते हैं जी हां हम भगवान को रोज देखते हैं वह है हमारे सृष्टि के पालनहार सूर्य सूर्य के बिना हम ना ही पृथ्वी की कल्पना कर सकते हैं ना ही वनस्पति की जीव जंतु की और ना ही मनुष्य की सूर्य है तो प्रकाश है शक्ति का स्त्रोत है सूर्य ना हो तो अंधकार ही अंधकार होगा पूरी पृथ्वी हिमकुंड में समाहित हो जाएगी और हिमकुंड में कोई भी वनस्पति जीव जंतु मनुष्य नहीं पनप सकते सूर्य ही हमारी आधारशिला है जो जीवन में अपने समय पर उदय होता है और अपने समय पर अस्त हो जाता है जिस सूर्य भगवान को हम रोज देखते हैं जो हमारा पालन-पोषण करते हैं उसके लिए अगर हम थोड़ा समय निकालकर उनकी पूजा-अर्चना करें तो इसमें कोई गलत नहीं होगा जो हमें सब कुछ देता है उन्हें हम श्रद्धा भक्ति के साथ जल तो चढ़ा ही सकते हैं
इसके लिए हमें ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए मतलब कि सूर्य के उदय होने से पहले हमें जागना चाहिए सुबह जल्दी उठने से सौंदर्य बल विद्या बुद्धि और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है
सूर्य को अर्घ अर्थात जल कैसे चढ़ाएं- सूर्य भगवान अर्घ्य प्रिया हैं अर्थात सूर्य भगवान को जो भी जल चढ़ा चढ़ाता है वह उन्हें प्रिय होता है सूर्य को प्रातः काल के समय जल जरूर देना चाहिए
1- अर्घ के लिए तांबे के लोटे का प्रयोग करना चाहिए
2- लोटे में या तांबे के पात्र में शुद्ध जल भरे हो सके तो उसमें गंगाजल मिलाएं लाल चंदन और थोड़े साबुत अक्षत यह चावल उस जल में मिलाएं और पुष्प जरूर उसमें डालें इन सब चीजों को जल में डालकर हमें भगवान सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए
3- अर्घ देने का सर्वोच्च स्थान नदी या जलाशय से होता है लेकिन आज के समय में यह संभव नहीं है इसीलिए सबसे सर्वोच्च स्थान मंदिर को दिया गया है मंदिर के परिसर में हम सूर्य को अर्घ दे सकते हैं लेकिन कई लोग जो रोज मंदिर नहीं जा सकते हैं उनके लिए घर की छत सर्वोच्च स्थान है घर की छत पर खड़े होकर हम सूर्य भगवान को अर्घ दे सकते हैं
4-अर्घ कितनी बार देना चाहिए इसका भी हमें ज्ञान होना आवश्यक है तांबे के लोटे से हमें सूर्य को तीन बार अर्घ्य देना चाहिए उसी एक लोटे से हमें तीन बार जल चढ़ाएंगे एक बार जल चढ़ाने के बाद हम परिक्रमा करेंगे फिर दूसरी बार जल चढ़ाने के बाद परिक्रमा करेंगे और तीसरी बार पूरा जल चढ़ाने के बाद परिक्रमा करेंगे इस प्रकार हम सूर्य को तीन बार अर्ध देंगे
5- अरग देते समय हमें यह अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि दोनों हाथों की हथेलियों के बीच लोटे को रखें और तब जल चढ़ाएं यह अवश्य ध्यान रखने की बात है कि जब हम लोटे से जल चढ़ाएं तब अंगूठे और अंगूठे के पास वाली अंगुली आपस में मिले ना क्योंकि यह अंगुली पितरों की पूजा में काम में ली जाती है इसलिए इन दोनों को अलग अलग ही रखें
6- प्रातः काल पूर्व दिशा की ओर मुख करके अपने दाहिने पैर की एड़ी को ऊंचा उठाकर दोनों हथेलियों को अपने हृदय के सामने लाकर थोड़ा सर झुका कर हमें सूर्य भगवान को तीन बार अर्घ देना चाहिए
7- यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि जो जल हम चढ़ाते हैं वह हमारे पैरों में नहीं आना चाहिए इस जल को आप किसी भी काशी या तांबे के बर्तन में सूर्य को अर्घ्य दें और फिर उस पानी को किसी भी पेड़ पौधों में डाल दें तुलसी के गमले में कभी भी अर्क का जल नहीं चढ़ाना चाहिए
8- अरग देते समय हमें जो मंत्र बोलना है वह भी महत्वपूर्ण है कई लोग ओम सूर्याय नमः मंत्र के साथ अर्घ देते हैं कई सूर्य के 12 नामों के साथ सूर्य को अर्घ देते हैं
9- सूर्य को अर्घ देने का सबसे उत्तम समय ब्रह्म मुहूर्त ही होता है कि उदय होते हुए सूर्य को हम जल चढ़ाएं लेकिन अगर यह संभव ना हो तो यह कोशिश जरूर करनी चाहिए कि सूर्य उदय के 2 घंटे के अंदर ही हम सूर्य को अर्घ्य दें इसके बाद अर्घ्य देने से उसका लाभ प्राप्त नहीं होता है
10- सूर्य को जब हम अर्घ देते हैं तो उस अर्घ में सूर्य का प्रतिबिंब देखना चाहिए और धीरे-धीरे मंत्रों के साथ देना चाहिए और उस जल में सूर्य का प्रतिबिंब देखते रहने से हमारी आंखों की रोशनी तेज होती है और जिन्हें मोतियाबिंद की परेशानी है उसमें भी राहत मिलती है
वैसे तो हमें प्रतिदिन ही सूर्य को आर्ग देना चाहिए लेकिन रविवार सूर्य का ही दिन होता है उस दिन आप सूर्य को अर्घ देकर सूर्य की को सात परिक्रमा करके सूर्य को साष्टांग प्रणाम करना चाहिए और आदित्याय हृदय स्त्रोत का जाप करना चाहिए
कुछ तथ्य यह भी है कि हमें साईं काल के समय सूर्य को अर्घ देना चाहिए क्योंकि इसका एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारण यह है कि जो लोग बीमारी से ग्रस्त है अर्थात टाइफाइड निमोनिया राजयक्ष्मा और अन्य रोगों से ग्रसित लोगों को सायंकाल सूर्य को अर्घ देना चाहिए क्योंकि उस समय सूर्य भगवान की किरणों में इतनी दिव्य शक्ति होती है कि उन किरणों से बीमारियां दूर होती हैं और उन बीमारियों को दूर करने में किरणसमर्थ होती है ऐन्थ्रक्स के वायरस जोकि कई सालों के शुष्कीकरणसे नहीं मरते वह सूर्य की किरणों से एक-दो घंटे में मर जाते हैं इसलिए सूर्य कि यह किरणें हमें निरोगी बनाने में भी उपयोगी सिद्ध हुई हैं
ॐ सूर्याय नमः
प्रणाम
अन्नपूर्णा शर्मा
English Translation Title - The form of Sakshat Parabrahma "Surya"
Whatever a person says that we have not seen God, we do not know God, he says it is wrong because we see God every day and we feel him, yes we see God every day is our creation. Without the Sun, we cannot imagine the earth nor the fauna of vegetation, nor the sun of man, nor is the sun of man, light is the source of power, if the sun is not there, darkness will be darkness, the whole earth is contained in the iceberg. In the snow and ice, no vegetation animals can flourish. The Sun is our cornerstone, which rises on its own time in life and settles down on its own time, which is the Sun God we see every day. If we take a little time to worship them and worship them, then there will be no wrong in this, who gives us everything, we can offer water to them with devotion and devotion.
For this, we should wake up in the Brahma Muhurta that means we should wake up before the sun rises, waking up early in the morning brings beauty, wisdom and health.
How to offer Sun to Argh i.e. water- Sun God is Arghya Priya means that anyone who offers water to Sun God is dear to them, Sun must be given water in the morning
1- Copper lotus should be used for Argh
2- If pure water can be filled in a pot or copper vessel, then add Ganga water to it, add red sandalwood and some whole intact rice to that water and pour flowers in it.
3- The highest place to offer argh is from the river or reservoir but in today's time this is not possible, that is why the highest place has been given to the temple, in the temple premises we can offer argh to the sun but many people who do not go to the temple everyday The roof of the house is the highest place for them, by standing on the roof of the house, we can offer Argh to the Sun God
4-We should also know how many times we should give Argh, we should offer Arghya to the Sun thrice with a copper lotus, we will offer water thrice with the same pot, once we offer water, we will circumnavigate it and then for the second time. We will revolve later and after offering full water for the third time, we will revolve in this way.
5- While giving the Arg, we must take care to place the lotus between the palms of both hands and then offer water. It is important to keep in mind that when we offer water from the lotus, the thumb and the finger near the thumb meet each other. No, because this finger is used in the worship of fathers, so keep these two separately.
6- In the morning, facing the east direction, raising the heel of your right foot high, bringing both palms in front of our heart and bending our head slightly, we should offer argh to the Sun God three times.
7- It is also important to note that the water that we offer should not come in our feet, you should offer this water to the Sun in any Kashi or copper vessel and then put that water in any tree plants. One should never add infusion of water to basil pot
8- The Mantra that we have to say while giving Arga is also important. Many people offer Argh with Om Surya Namah Mantra. Many offer Argh to Sun with 12 names of Surya.
9 - The best time to offer Argh to Sun is Brahma Muhurta that we should offer water to the rising sun, but if it is not possible, then it must be tried that within 2 hours of Sun rise, we should offer Argh to Sun. After this, the arghya does not get its benefit.
10- When we offer Argh to the Sun, we should see the reflection of the Sun in that Argh and we should give it slowly with mantras and by seeing the reflection of the Sun in that water, our eyes light up and those who have cataract problems. It is also a relief
By the way, we should give the sun to the sun every day, but Sunday is the day of the sun, on that day you should offer argh to the sun and do seven revolutions of the sun and worship the sun and chant the Aditya heart source.
There is also some fact that we should offer Argh to Sun during the time of Sai, because a very important reason for this is that people who are suffering from disease i.e. those suffering from typhoid pneumonia rajyakshama and other diseases should offer Argh to Sun in the evening because At that time, the rays of the Sun God have so much divine power that diseases are overcome by those rays, and it is necessary to overcome those diseases, Anthrax virus which does not die from many years of desiccation in one to two hours. These rays of the Sun have proved useful in making us healthy as well.
Om Surya Namah
Greetings
Annapurna Sharma
Very nicely written.
जवाब देंहटाएं